भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा का हुआ आयोजन =================== रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी कार्य की योजना शुभारंभ की ================== श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा प्रयागेश्वर मंदिर जगन्नाथ धाम काशीराज नगर में भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा का आयोजन किया गया इस अवसर ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दाऊ दयाल गुप्ता एवं मंत्री गगन दास ने पूर्ण विधि विधान के अनुसार भगवान जगन्नाथ जी की पूजन करते हुए भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा का परंपरा निभाया इस अवसर भगवान जगन्नाथ जी को ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने टेंशू का फूल, गेहूं की बाली, कच्चा आम, धान, गुड़ का लड्डू समर्पित किया और ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भगवान जगन्नाथ जी की महाआरती की रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा के साथ ही आगामी 27 जून 2025 को होने वाले रथ यात्रा की तैयारी कार्य की योजना आरंभ कर दी जाएगी जिसकी पहली बैठक 13 अप्रैल को किया जाएगा इस अवसर पर जयराम गुप्ता ,त्रिलोकी केसरवानी ,कन्हैया लाल गुप्ता लल्लू, संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, हैप्पी कसेरा, अतुल खन्ना, पंडित मनोज पांडे , अभिलाष केसरवानी, राहुल केसरवानी, महेश सोनी, संदीप गुप्ता ,सुमिता साहू ,कार्तिकेय श्रीवास्तव ,दीपू दास ,ज्योति ,आनंद गुप्ता ,उमेश जायसवाल ,शशिकांत जयसवाल पप्पू आदि रहे
भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा का हुआ आयोजन =================== रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी कार्य की योजना शुभारंभ की ================== श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा प्रयागेश्वर मंदिर जगन्नाथ धाम काशीराज नगर में भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा का आयोजन किया गया इस अवसर ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दाऊ दयाल गुप्ता एवं मंत्री गगन दास ने पूर्ण विधि विधान के अनुसार भगवान जगन्नाथ जी की पूजन करते हुए भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा का परंपरा निभाया इस अवसर भगवान जगन्नाथ जी को ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने टेंशू का फूल, गेहूं की बाली, कच्चा आम, धान, गुड़ का लड्डू समर्पित किया और ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भगवान जगन्नाथ जी की महाआरती की रथ यात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी की व्रत कथा के साथ ही आगामी 27 जून 2025 को होने वाले रथ यात्रा की तैयारी कार्य की योजना आरंभ कर दी जाएगी जिसकी पहली बैठक 13 अप्रैल को किया जाएगा इस अवसर पर जयराम गुप्ता ,त्रिलोकी केसरवानी ,कन्हैया लाल गुप्ता लल्लू, संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, हैप्पी कसेरा, अतुल खन्ना, पंडित मनोज पांडे , अभिलाष केसरवानी, राहुल केसरवानी, महेश सोनी, संदीप गुप्ता ,सुमिता साहू ,कार्तिकेय श्रीवास्तव ,दीपू दास ,ज्योति ,आनंद गुप्ता ,उमेश जायसवाल ,शशिकांत जयसवाल पप्पू आदि रहे
- पूर्व CM अखिलेश यादव को गोली मारने वाले को अखिलेश यादव बोले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को इन नफरती लोगों ने गोली मारी थी उत्तरप्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव को गोली मारने वाले पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गोली मारने वालों को संबोधित करते हुए मीडिया से बताया कि संविधान विरोधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी गोली मारी,लेकिन बापू आज भी लोगो के दिलों में ज़िदा हैं। गांधी जी के विचार आज भी जीवित हैं। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- 14 अप्रैल 2025 आलू का भाव इस्माइलपुर बानगी सोरांव प्रयागराज ll Aloo price mandi today in prayagraj1
- *जीवन हास्पिटल में निःशुल्क परामर्श शिविर २५० मरीजों को उपचार के बाद दी गई मुफ्त दवाई*1
- प्रयागराज कमिश्नरेट के डीसीपी विवेक चंद्र यादव की कार्यशैली पर जनता ने उठाया सवाल लगातार बढ़ रहा अपराध यमुनानगर इलाके के नारी बारी बाजार में चलती कार पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। हमले में दो लोग घायल हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसमें बम फेंकते ही कार सवार लोग घबराकर बाहर भागते नजर आ रहे हैं। हमलावर बाइक से रॉन्ग साइड से आए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।1
- Post by Manmohan paswan2
- कन्यादान जीवन का सर्वोत्तम दान- डॉ०बी०के०कश्यप*1
- UPSI के लिए बेस्ट कोचिंग प्रयागराज में 🎯2021 मेरे कितने क्वेश्चन सही थे 160/105✅ new vacancy कब ?📚1
- करनी सेना से पंगा के बाद बनारस वाले हरिश मिश्रा ने सुनाई अपनी आपबीती,कौन था हमलावर और क्या चाहते हैं करनी सेना से पंगा होने के बाद बनारस वाले हरिश मिश्रा ने सुनाई अपनी आपबीती,कौन था हमलावर और क्या चाहते हैं हमलावर, जबकि हरिश मिश्रा प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की गई मांग। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1