जनपद रायबरेली के ब्लॉक शिवगढ़, ग्राम पंचायत पड़रिया में मनरेगा भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। 👉 आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को मजदूरों की संख्या 25 दिखाकर फर्जी तरीके से पांच मास्टर रोल (1824, 1836, 1837, 1838, 1847) जारी किए गए। 👉 कार्यस्थल दो जगह का दिखाया गया और एक ही मजदूर का नाम अलग-अलग मास्टर रोल पर चढ़ाकर फर्जी हाजिरी का खेल खेला गया। यह स्पष्ट करता है कि कहीं ना कहीं ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक बैठे अधिकारियों की संलिप्तता है। 👉 डीसी मनरेगा, सीडीओ और जिलाधिकारी तक की चुप्पी यह साबित करती है कि सब मिलकर गरीब मजदूरों के हक पर डाका डाल रहे हैं। सरकार जीरो टॉलरेंस की बातें करती है, लेकिन हकीकत में रायबरेली में "जीरो एक्शन, हंड्रेड परसेंट करप्शन" का खेल चल रहा है। ⚡ यह खबर सिर्फ एक भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाली नहीं है, बल्कि उन मजदूरों की आवाज़ है जिनका हक छीना जा रहा है। 📢 आपसे अपील है – 👉 इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए। 👉 अपनी राय कमेंट करिए। 👉 और सरकार व प्रशासन से जवाब मांगिए। क्योंकि अगर आप चुप रहे तो ऐसे ही गरीब मजदूरों का हक मारा जाएगा और हम सब कीड़े-मकोड़े की तरह रेंगते रह जाएंगे। ✍️ समाज तक मीडिया – आपकी आवाज़, आपके साथ।
जनपद रायबरेली के ब्लॉक शिवगढ़, ग्राम पंचायत पड़रिया में मनरेगा भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। 👉 आज दिनांक 22 अगस्त 2025 को मजदूरों की संख्या 25 दिखाकर फर्जी तरीके से पांच मास्टर रोल (1824, 1836, 1837, 1838, 1847) जारी किए गए। 👉 कार्यस्थल दो जगह का दिखाया गया और एक ही मजदूर का नाम अलग-अलग मास्टर रोल पर चढ़ाकर फर्जी हाजिरी का खेल खेला गया। यह स्पष्ट करता है कि कहीं ना कहीं ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक बैठे अधिकारियों की संलिप्तता है। 👉 डीसी मनरेगा, सीडीओ और जिलाधिकारी तक की चुप्पी यह साबित करती है कि सब मिलकर गरीब मजदूरों के हक पर डाका डाल रहे हैं। सरकार जीरो टॉलरेंस की बातें करती है, लेकिन हकीकत में रायबरेली में "जीरो एक्शन, हंड्रेड परसेंट करप्शन" का खेल चल रहा है। ⚡ यह खबर सिर्फ एक भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाली नहीं है, बल्कि उन मजदूरों की आवाज़ है जिनका हक छीना जा रहा है। 📢 आपसे अपील है – 👉 इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करिए। 👉 अपनी राय कमेंट करिए। 👉 और सरकार व प्रशासन से जवाब मांगिए। क्योंकि अगर आप चुप रहे तो ऐसे ही गरीब मजदूरों का हक मारा जाएगा और हम सब कीड़े-मकोड़े की तरह रेंगते रह जाएंगे। ✍️ समाज तक मीडिया – आपकी आवाज़, आपके साथ।
- https://www.youtube.com/@FaujiSpiritbySaheen1
- जयगुरुदेव वाणी1
- बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश सचिव पहुंचे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों को दिया आशीर्वाद जय मूलनिवासी जय भारत जय भीम जय संविधान2
- रायबरेली पुलिस भीषण ठंड में भी दे रही बेहतर परिणाम सरेनी थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण1
- कानपुर जिले के सजेती क्षेत्र के कोटरा मकरंदपुर गांव के रहने वाले वीरपाल जी की मूँछ उखाड़ ली गयी, जूते चटवाकर, खम्भे में बांधकर निर्वस्त्र कर शैलेंद्र यादव उसके साथियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया यह घटना अक्षम्य है! इसकी सजा अवश्य मिलनी चाहिए! समाज के साथ जुल्म अत्याचार बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लिखकर शीघ्र ही कार्रवाई करें समाज की मांग है कि दोषियों को एनकाउंटर या फांसी की सजा सुनाई जाए ताकि ऐसी घिनौनी हरकत कभी ना हो दरिंदगो की रूह कांप जाएं और ऐसे दरिंदगे कभी भी पनपेंगे भी नहीं1
- महाराजा बिजली पासी की जयंती 25 दिसम्बर को है मेरे सभी पासी समाज के लोगों1
- मीडिया प्रभारी.उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बड़े भाई भोले शंकर जी के नवनिर्मित कार्यालय एवं भवन के ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया भगवान श्री कृष्ण जी की करुणा आप के परिवार पर बनी रहे..!!1
- जनता के दिलों में राज करते हैं जी हां राकेश सिंह गरीबों की बात करते हैं हरचंदपुर क्षेत्र मुस्कुराया, जब राकेश सिंह ने विकास को ज़मीन पर उतारा नेता नहीं, हर दिल की आवाज़ बने राकेश सिंह जहाँ वादे नहीं वहाँ सिर्फ काम दिखा हरचंदपुर विधान सभा क्षेत्र का विश्वास राकेश सिंह Dinesh Pratap Singh Rakesh Singh SNews Up Ankit Singh Rathore योगेन्द्र सिंह 'भोले' ओम द्विवेदी बाबा1