*नकली सोने को बेचने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 7अभियुक्तों को दबोचा गया* फोटो- औरैया। सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नकली सोने को असली बताकर बेचने वाले एक गिरोह का पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने खुलासा किया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया माल भी शत प्रतिशत बरामद किया गया व अन्य सामान भी बरामद हुआ। घटना का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को वादी सत्यजीत पुत्र स्वं हरिशंकर द्वारा तहरीर दी गई कि 8 अक्टूबर को समय करीब 4 बजे वादी की खानपुर स्थित बैसनवी टुल्स नामक दुकान पर महिला सहित कुल सात लोग आये तथा बताया कि हमारे पास रेल से पाया हुआ करीब एक किलो सोना है जिसको हम आपको सस्ते रेटों में दे देगें, जिसके बाद वादी द्वारा सोने के दाने सुनार की दुकान पर जाकर चैक कराए गए तो वह पूरी तरह नकली निकले इस दौरान वादी की दुकान पर बैठे उक्त 7 अज्ञात लोगों द्वारा वादी का दो एम्प्लीफाइर/ कीपेड मोबाइल/पाँच हजार रूपये लेकर चले गए है जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली औरैया पर मामला पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सदर कोतवाल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जालौन चौराहा से सांई मंदिर के पास से उक्त घटना से संबंधित 4 पुरूष दुखिया नायक पुत्र मधु नायक निवासी ग्राम वरपाल थाना जखपुरा जनपद जाजपुर उड़ीसा, प्रताप सोधी पुत्र मिचराल सोधी निवासी जाजपुर थाना रोगोडी जिला जाजपुर, उड़ीसा उम्र करीब 45 वर्ष, राजू पुत्र मुन्ना जाति सोधी निवासी जोटरापार जखपुरा जिला जाजपुर उम्र 25 वर्ष व माइकल शिवा पुत्र माइकल दुर्गा निवासी पूर्वागोठ थाना कुरई जिला जाजपुर, उड़ीसा एवं तीन महिलाएं मीणा 30 वर्ष पत्नी राजू निवासी पूर्वागोठ थाना कुरई जिला जाजपुर, उड़ीसा उम्र करीब, सरसा 35 वर्ष पत्नी सुदर्शन निवासी दसमनिया थाना जखपुरा जिला जाजपुर उड़ीसा व दुर्गा प्रधान 25 वर्ष पत्नी महाराज प्रधान निवासी दानकाजी थाना रघुपुर जिला जसपुर उड़ीसा को एक मोबाइल फोन कीपेड व दो अदद एम्प्लीफायर व 5हजार रुपए व नकली सोने के करीब 925 ग्राम बजनी दाने किया गया।अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *बरामदगी-* 1. एक मोबाइल फोन कीपेड मोटरोला कंपनी का 2. दो अदद एम्प्लीफायर 3. कुल 5000/- रुपए नकद 4. नकली सोना के दाने बजनी (करीब 925 ग्राम)
*नकली सोने को बेचने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 7अभियुक्तों को दबोचा गया* फोटो- औरैया। सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नकली सोने को असली बताकर बेचने वाले एक गिरोह का पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने खुलासा किया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया माल भी शत प्रतिशत बरामद किया गया व अन्य सामान भी बरामद हुआ। घटना का खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को वादी सत्यजीत पुत्र स्वं हरिशंकर द्वारा तहरीर दी गई कि 8 अक्टूबर को समय करीब 4 बजे वादी की खानपुर स्थित बैसनवी टुल्स नामक दुकान पर महिला सहित कुल सात लोग आये तथा बताया कि हमारे पास रेल से पाया हुआ करीब एक किलो सोना है जिसको हम आपको सस्ते रेटों में दे देगें, जिसके बाद वादी द्वारा सोने के दाने सुनार की दुकान पर जाकर चैक कराए गए तो वह पूरी तरह नकली निकले इस दौरान वादी की दुकान पर बैठे उक्त 7 अज्ञात लोगों द्वारा वादी का दो एम्प्लीफाइर/ कीपेड मोबाइल/पाँच हजार रूपये लेकर चले गए है जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली औरैया पर मामला पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही
करते हुए सदर कोतवाल पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर जालौन चौराहा से सांई मंदिर के पास से उक्त घटना से संबंधित 4 पुरूष दुखिया नायक पुत्र मधु नायक निवासी ग्राम वरपाल थाना जखपुरा जनपद जाजपुर उड़ीसा, प्रताप सोधी पुत्र मिचराल सोधी निवासी जाजपुर थाना रोगोडी जिला जाजपुर, उड़ीसा उम्र करीब 45 वर्ष, राजू पुत्र मुन्ना जाति सोधी निवासी जोटरापार जखपुरा जिला जाजपुर उम्र 25 वर्ष व माइकल शिवा पुत्र माइकल दुर्गा निवासी पूर्वागोठ थाना कुरई जिला जाजपुर, उड़ीसा एवं तीन महिलाएं मीणा 30 वर्ष पत्नी राजू निवासी पूर्वागोठ थाना कुरई जिला जाजपुर, उड़ीसा उम्र करीब, सरसा 35 वर्ष पत्नी सुदर्शन निवासी दसमनिया थाना जखपुरा जिला जाजपुर उड़ीसा व दुर्गा प्रधान 25 वर्ष पत्नी महाराज प्रधान निवासी दानकाजी थाना रघुपुर जिला जसपुर उड़ीसा को एक मोबाइल फोन कीपेड व दो अदद एम्प्लीफायर व 5हजार रुपए व नकली सोने के करीब 925 ग्राम बजनी दाने किया गया।अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *बरामदगी-* 1. एक मोबाइल फोन कीपेड मोटरोला कंपनी का 2. दो अदद एम्प्लीफायर 3. कुल 5000/- रुपए नकद 4. नकली सोना के दाने बजनी (करीब 925 ग्राम)
- User3345Auraiya, Uttar Pradesh💣on 11 October
- महेंद्र पाल सिंह नयागांवNarwar, Shivpuri👏on 9 October
- जनपद औरैया: नगर पालिका परिषद औरैया क्षेत्र से लगा हुआ समरथपुर आनेपुर रोड नहर बंबा जो किसी समय औरैया नगर के प्राचीन सत्ती तालाब तक आता था पानी सिंचाई विभाग एवं नगर पालिका परिषद औरैया की लापरवाही से बेहताशा गंदगी भरी हुई है जिससे अनेकों बीमारियां एवं मच्छर पनपते हैं आसपास के लोग परेशान होते हैं आखिर इसका कौन जिम्मेदार है इसकी कब होगी सफाई #MYogiAdityanath #KeshavPrasadMaurya #NarendraModi #AmitShah #nppauraiya #SwachhSurvekshan2025 #SwachhBharat #myभारत #bjp4in #geetashakya1
- बाबई से सिरसा कलार तक रोड की मरम्मत मे खानापूर्ती1
- मनुष्य का शरीर मोक्ष का कारण धाम भगवान की करुणा से मनुष्य जीवन मिलता है यह बात असलनापुर गांव में चल रहे विष्णु महायज्ञ एवं श्री मदभागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक ज्योतिर्मयानन्द महाराज महामन्डलेश्वर अखंड परमधाम हरिद्वार ने कही बाद में उन्होंने गजेन्द्र मोक्ष, वामन व राजा बलि प्रसंग एवं भगवान श्रीकृष्ण की जन्म लीला का व्यख्यान करते हुये बताया कि राजा बलि को यह अभिमान था कि उसके बराबर सामर्थ्य इस संसार में कोई नहीं है। भगवान ने राजा बलि का अभिमान चूर करने के लिए वामन का रूप धारण किया और भीक्षा मांगने राजा बलि के पास पहुंच गए।1
- जालौन जालौन में बीच सड़क पर कार सवार ने दिखाई खतरनाक स्टंटबाजी, व्यस्ततम इलाके रेलवे स्टेशन के पास में युवक ने दौड़ाई कार, बीच सड़क पर राजगीरों के बीच अचानक कार दौड़ती देख लोगों में दहशत, कार सवार का स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास का मामला।2
- चकर नगर क्षेत्र दलीप नगर मढैयन इटावा उप्र1
- *इटावा ब्रेकिंग :---* ⏩उत्तरप्रदेश भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नाम के औपचारिक घोषणा के बाद भाजपा कार्यालय पर मना जश्न ⏩पंकज चौधरी को भाजपा संगठन ने उत्तरप्रदेश की कमान सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनाया है ⏩आज दोपहर हुए यूपी प्रदेश अध्यक्ष के औपचारिक ऐलान के बाद इटावा के सुन्दरपुर मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलायी ⏩इस दौरान भाजपा कार्यालय प्रांगण में भाजपा नेताओं ने जमकर आतिशबाजी चलाई ⏩पंकज चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने की ख़ुशी में इटावा का भाजपा कार्यालय ढ़ोल नगाड़ों की गणगणाहट से गूँज उठा ⏩इस दौरान भाजपा नेता व पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य व इंजी.हरिकिशोर तिवारी ने Raftaar Media पर अपनी प्रतिक्रिया दी ⏩तो वहीं भाजपा संगठन के जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे व जिला मंत्री रजत चौधरी ने भी Raftaar Media से ख़ास बातचीत की,,क्या कुछ कहा आप भी सुनिए ---------1
- Jay maa kali 🙏🚩🚩1
- जनपदऔरैया बिधूना कोतवाली औरैया में आदर्श कुमार मिश्रा1