ठेकेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा जनरेटर फेल होने से बाधित हुआ था उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम फतेहाबाद। विगत शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का पूर्व निर्धारित वृहद ग्राम चौपाल कार्यक्रम ग्राम पंचायत पैतीखेड़ा स्थित सती मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और शासकीय माध्यमों के जरिए प्रदेशभर में किया जा रहा था। जनपद सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम की व्यवस्था में लगाए गए ठेकेदार शिविर जैन फर्म नेतराम टेंट हाउस पताः 29/ 103, निकट जैन भवन, मुख्य बाजार छिपी टोला, आगरा को जनरेटर FIR के माध्यम से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा ईंधन व विद्युत आपूर्ति का समुचित प्रबंधन नहीं किया गया। लापरवाही का परिणाम यह रहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संबोधन के दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। करीब 10 मिनट तक माइक और साउंड सिस्टम बंद रहे, जिससे कार्यक्रम और सजीव प्रसारण दोनों प्रभावित हुए। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनसमूह में असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं प्रदेशभर में चल रहा सजीव प्रसारण भी बाधित हो गया। इससे शासन और प्रशासन की छवि को भी आघात पहुंचा। मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा ने थाना डौकी में संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध धारा 221, 223 व 316(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
ठेकेदार पर दर्ज हुआ मुकदमा जनरेटर फेल होने से बाधित हुआ था उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम फतेहाबाद। विगत शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का पूर्व निर्धारित वृहद ग्राम चौपाल कार्यक्रम ग्राम पंचायत पैतीखेड़ा स्थित सती मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और शासकीय माध्यमों के जरिए प्रदेशभर में किया जा रहा था। जनपद सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम की व्यवस्था में लगाए गए ठेकेदार शिविर जैन फर्म नेतराम टेंट हाउस पताः 29/ 103, निकट जैन भवन, मुख्य बाजार छिपी टोला, आगरा को जनरेटर FIR के माध्यम से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा ईंधन व विद्युत आपूर्ति का समुचित प्रबंधन नहीं किया गया। लापरवाही का परिणाम यह रहा कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संबोधन के दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। करीब 10 मिनट तक माइक और साउंड सिस्टम बंद रहे, जिससे कार्यक्रम और सजीव प्रसारण दोनों प्रभावित हुए। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनसमूह में असहज स्थिति उत्पन्न हो गई, वहीं प्रदेशभर में चल रहा सजीव प्रसारण भी बाधित हो गया। इससे शासन और प्रशासन की छवि को भी आघात पहुंचा। मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा ने थाना डौकी में संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध धारा 221, 223 व 316(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
- आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित इंद्रापुरम इलाके में मामूली कहासुनी के बाद बीच-बचाव कराने पहुंचे लोगों पर गोली चला दी गई। इस फायरिंग में दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच-पड़ताल की। पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मामले की जांच जारी है।1
- मोकम सिंह पत्रकार गुजरात सूरत2
- संवाददाता - मंडल ब्यूरो चीफ राजीव कुमार सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश आगरा में सूरसदन विकास प्राधिकरण आगरा उत्तर प्रदेश श्री हनुमान चालीसा का पाठ भक्ति भाव से भजन संध्या एवं 11 बार श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया है, सभी भक्तों ने 1100 बार श्री हनुमान चालीसा पाठ भक्ति भाव से किया। जय श्री राम चन्द्र जी की माता जानकी जी की जय हो। श्री श्री रामचन्द्र जी के सेवक श्री बजरंग बली की जय हो। जलवा टाइम्स व किरण मित्तल फर्नीचर द्वारा हनुमान महाराग कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया , जिसमे लंगडें की चौकी महंत हरिशरण उपाध्याय गोपी गुरु के सानिध्य में किया गया आयोजक सचिन शुभ शर्मा नव बताया , 1100 भक्तो ने 11 बार हनुमान चालीसा पाठ किया गया जिसमें शहर की महान विभूति और समाज सेवी व एन सी सी के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ,जिसमें आगरा के श्री आलोक अग्रवाल, रिंकेश अग्रवाल,गोविंद अग्रवाल,गगन मित्तल, कुसुम शर्मा, इन लोगो ने हनुमान चालीस का पाठ किया ,शंख नाद से उद्देश्य किया, सृजन अग्रवाल ने बताया, कि भारत सभी भक्तों ने युवाओं ने भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, सभी भक्तों ने बहुत अच्छा श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना जरूरी समझा है।। आगरा की विभूतियों में विकास पाठक, आशीष शर्मा,वीरेन अग्रवाल ने व्यवस्था संभाली। जलवा ग्रुप सभी आगरा वासियों का दिल से धन्यवाद व्यक्त करता है।। पत्रकार मंडल ब्यूरो चीफ, डिस्ट्रिक्ट हैंड,प्रैस रिपोर्टर राजीव कुमार सिंह सिकरवार आगरा उत्तर प्रदेश 🇮🇳✍️ अबतक न्याय समाचार पेपर न्यूज लाईव चैनल आगरा (उ.प्र)🇮🇳🚩✍️ वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल और अखबार समृद्ध भारत हिंदी दैनिक समाचार पेपर जबलपुर(म.प्र) 9756737560 = 94588754224
- सरजू यादव ने आगरा के चार पुलिस कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप आगरा से सीएम योगी से मिलने आए सरजू यादव सरजू यादव ने कहा कि उसको पुलिस SI और कुछ पुलिस वाले परेशान कर रहे हैं। Trand News India #agra #cmyogi #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1
- dema Thana lalapur1
- यूपी, बरेली के मीरगंज की रहने वाली 20 साल की आशिया बनी अंशिका अपनी मर्जी से कि हिंदू धर्म शादी, #UttarPradesh #bareli #BJPGovernment #LatestNews #publicmatterlivenews #Report by Hari Singh Goutam1
- फिरोजाबाद: थाना उत्तर क्षेत्र के संतोष नगर, गली नंबर 1/3 में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। मनोज शर्मा के मकान में रहने वाले किरायेदार राकेश कुमार सविता के कमरे में लगी आग से घरेलू सामान जलकर नुकसान हुआ। घटना के समय परिवार घर पर नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई। मोहल्ले वालों ने समय रहते आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।1
- आगरा/फतेहाबाद:- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सर्विस रोड पर बने ढाबों को बंद कराया गया था। इसी के विरोध में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने अधिकारियों से मुलाकात की। बात न बनने पर किसान नेताओं थाने पर धरना दिया। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के मजदूर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौहान के नेतृत्व में ढाबा संचालक एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार से मिले। इधर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद उच्च अधिकारियों से इस मामले में बातचीत की जाएगी।1
- यूपी के गोंडा में राष्ट्रकथा कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़ते समय मुंह के बल गिर गए पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह। Trand News India #UttarPradesh #Gonda #brijbhushansharansingh #viral #news #trending #video #breakingnews1