आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 70 रोगियों की जांच कर दी निःशुल्क दवा अब पूरी दुनिया आयुर्वेद की और लौटने को मजबूर: रमेश चंद्र मीणा तेरापंथ सभा के सहयोग से आयोजित हुआ निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर भीम। जनवरी जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के मध्य स्थित तेरापंथ सभागार में रखा गया। शिविर का उद्घाटन उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग राजसमंद डॉ.रमेश मीणा के मुख्य आतिथ्य बाबूलाल कोठारी व्यापार महासंघ अध्यक्ष तेरापंथ सभा अध्यक्ष गोकुल मुणोत बतौर अतिथि मौजूद थे।इस दौरान उप निदेशक मीना ने कहा कि आज के दौर में पूरी दुनिया आयुर्वेद चिकित्सा पद्धती की ओर अग्रसर हो रही है। भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। ब्लाक आयुर्वेद प्रभारी डॉ.चंद्रवीर सिंह द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच संचालन राजू वैष्णव द्वारा किया गया। चिकित्सा टीम डॉ श्रवण कुमार डॉ राजेंद्र कुमार इन्द्र सिंह संगीता कुमारी अक्षय वैष्णव नरेश वैष्णव गोपाल कुमार ने अपनी सेवाएं दी। क्षार सूत्र शल्य चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं उन्हें आगामी 16 जनवरी 2026 से अंजना महादेव कैंप ब्लाक आयुर्वेद प्रभारी देवगढ़ डॉ. संपत मेवाड़ा के सानिध्य में होने वाले क्षार सूत्र कैंप में पधार कर क्षार सूत्र ऑपरेशन की सलाह दी गई। शिविर में 70 रोगियों की जांच की गई एवं 20 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। अंत में तेरापंथ सभा भवन की पूरी टीम द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा विभाग का आभार प्रकट किया गया तथा 16 जनवरी 2026 से आंजना महादेव देवगढ़ में होने वाले शिविर के लिए अधिक से अधिक संख्या में रोगियों आरोग्य लाभ हेतु शिविर में रोग परामर्श हेतु आने की सलाह दी गई। तेरापंथ युवा परिषद के भरत हिंगड़ मानक चंद दलाल सुरेश प्रकाश मेहता रमेश मुणोत रामनारायण सोनी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व बार अध्यक्ष जैन हितेश मेहता दीपक भटेवरा कमल सिंह उदय सिंह गौरव भटेवरा राजेश गन्ना एवं सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 70 रोगियों की जांच कर दी निःशुल्क दवा अब पूरी दुनिया आयुर्वेद की और लौटने को मजबूर: रमेश चंद्र मीणा तेरापंथ सभा के सहयोग से आयोजित हुआ निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर भीम। जनवरी जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के मध्य स्थित तेरापंथ सभागार में रखा गया। शिविर का उद्घाटन उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग राजसमंद डॉ.रमेश मीणा के मुख्य आतिथ्य बाबूलाल कोठारी व्यापार महासंघ अध्यक्ष तेरापंथ सभा अध्यक्ष गोकुल मुणोत बतौर अतिथि मौजूद थे।इस दौरान उप निदेशक मीना ने कहा कि आज के दौर में पूरी दुनिया आयुर्वेद चिकित्सा पद्धती की ओर अग्रसर हो रही है। भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। ब्लाक आयुर्वेद प्रभारी डॉ.चंद्रवीर सिंह द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच संचालन राजू वैष्णव द्वारा किया गया। चिकित्सा टीम डॉ श्रवण कुमार डॉ राजेंद्र कुमार इन्द्र सिंह संगीता कुमारी अक्षय वैष्णव नरेश वैष्णव गोपाल कुमार ने अपनी सेवाएं दी। क्षार सूत्र शल्य चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं उन्हें आगामी 16 जनवरी 2026 से अंजना महादेव कैंप ब्लाक आयुर्वेद प्रभारी देवगढ़ डॉ. संपत मेवाड़ा के सानिध्य में होने वाले क्षार सूत्र कैंप में पधार कर क्षार सूत्र ऑपरेशन की सलाह दी गई। शिविर में 70 रोगियों की जांच की गई एवं 20 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। अंत में तेरापंथ सभा भवन की पूरी टीम द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा विभाग का आभार प्रकट किया गया तथा 16 जनवरी 2026 से आंजना महादेव देवगढ़ में होने वाले शिविर के लिए अधिक से अधिक संख्या में रोगियों आरोग्य लाभ हेतु शिविर में रोग परामर्श हेतु आने की सलाह दी गई। तेरापंथ युवा परिषद के भरत हिंगड़ मानक चंद दलाल सुरेश प्रकाश मेहता रमेश मुणोत रामनारायण सोनी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व बार अध्यक्ष जैन हितेश मेहता दीपक भटेवरा कमल सिंह उदय सिंह गौरव भटेवरा राजेश गन्ना एवं सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
- राजस्थान में भरतपुर जिले के अंतर्गत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है1
- पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार सुबह देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की अंनत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने अपने परिवार के साथ ग्वाल झांकी के दर्शन किए। गुरुवार देर शाम धर्मिक यात्रा पर नाथद्वारा पहुँची अनंत अंबानी की पत्नी राधिका व मर्चेंट परिवार दो दिनों से प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहा है। वहीं आज राधिका मर्चेंट अंबानी ने परिवार के साथ श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए व मोती महल में युवाचार्य चिरंजीव गोस्वामी विशाल बावा से आशीर्वाद लिया, इस दौरान श्री विशाल बावा साहब ने राधिका को प्रभु की शीतकाल की सेवा प्रणालिका जैसे राग, भोग व श्रृंगार के बारे में विस्तार से समझाया। श्री विशाल बावा ने अनंत अंबानी को मिले ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड के लिए भी राधिका को बधाई दी। इसके साथ ही चिरंजीव विशाल बावा ने राधिका व मर्चेंट परिवार का उपरना रजाई ओढ़ाकर समाधान किया । इस दौरान कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, तिलकायत सलाहकार अंजन शाह, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, जनम गांधी, जमादार विठ्ठल सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, कमलेश पालीवाल, कल्पित जोशी सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे ।2
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान से 9950408478 संपर्क सूत्र3
- Post by गोपाल सालवी1
- रमेश ईनाणी हत्याकांड में बड़ा खुलासा | शूटर से मिलवाने वाला कथित संत गिरफ्तार.... | रमता राम फरार...1
- https://youtube.com/@lucky_sukhwal_1?si=otKpwQRl1G8DS-t31
- hari.om3
- राजसमंद शहर में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।1