शमशाबाद फर्रुखाबाद 10 जनवरी 2025 ढाई घाट शमशाबाद में आधा सैकड़ा साधु संतों को फर्जी फौजी ने आधुनिक सुविधाओं के उपकरण दिलाने के नाम पर बनाया ठगी का शिकार। उधर ठगी के शिकार संतों को थाना पुलिस ने टरकाया। कहा पकड़े जाने के बाद होगी कार्रवाई जानकारी के अनुसार ढाई घाट शमशाबाद में सजने वाली रामनगरिया आजकल अपने सबाब पर है यहां सैकड़ो की संख्या में साधु संत श्रद्धालु ओर व्यापारी कल्पवास करने लगे हैं सुबह उठकर गंगा स्नान तथा गंगा मैया की चरण बंदना ऐसा लगता जैसे जंगल में मंगल हो गया हो बताते है ढाई घाट शमशाबाद में कल्पवास करने वाले सैकड़ो साधु बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं लेकिन यहां कोई संतो के भी साथ फ्रॉड करेगा यह किसी ने सोचा भी नहीं था बताते हैं कुछ दिन पूर्व यहां एक व्यक्ति आया जिसने अपने आप को फौजी बताया उसने यह भी बताया बो एटा जनपद की थाना जसरतपुर अलीगंज का रहने वाला है उसने अपना मोबाइल नंबर भी दिया कहा बो साधु संतों को बहुत सस्ती कीमतों पर कुछ आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से संबंधित उपकरण ब कुछ अन्य वस्तुओं को उपलब्ध कराना चाहता है इसके लिए साधु संतों को प्रति व्यक्ति 750 रुपए जमा करना होगा बताते है फर्जी फौजी बनकर साधुओं को ठगी का शिकार बनाने वाले व्यक्ति ने यह भी बताया बो 13 तारीख को सभी लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा देगा जिसमें गैस सिलेंडर गैस चूल्हा कंबल राशन सूर्य लाइट बैटरी तथा 5 बर्तन होंगे सभी संतो ने फर्जी फौजी की बातों पर भरोसा कर रुपए दे दिए इसके बाद उसने खबर नहीं ली बताते हैं संतों को शक तब हुआ जब उन्होंने फर्जी फौजी द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नंबर से संपर्क करना चाहा मगर संपर्क नहीं हुआ संपर्क नहीं होने पर संतों को शक हुआ हो न हो बे ठगी के शिकार हो गए संतो के अनुसार लगभग आधा सैकड़ा साधु संतों से ₹750 प्रति व्यक्ति के हिसाब से हजारों की बदली की गई संतो के अनुसार तमाम कोशिशों के बावजूद भी संपर्क नहीं होने पर ठगी के शिकार संतों ने शुक्रवार को शमसाबाद थाने में दस्तक दी और शिकायती पत्र के जरिए फर्जी फौजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की बताते हैं संतों की तहरीर को शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया बल्कि यह कहकर बैरंग लौटा दिया पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही और आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी कुछ संतों ने बताया अटेना घाट के पास कुछ लोगों को पकड़ा गया। उधर शमशाबाद थाना पुलिस के रवैया से संतो ने आक्रोश जताते हुए कहा थाना पुलिस द्वारा मदद नहीं की गई बल्कि उन्हें यह कहकर बैरंग लौटा दिया दिया आरोपी के पकड़े जाने के बाद कार्यवाही की जायेगी। बताते हैं फर्जी फौजी द्वारा ठगी के शिकार होने वाले संतों में अशोक दास सोबरन दास माधव दास गंगादास कमला दास बाबू दास जीवाराम दास जलेबी दास हरिदास ठाकुरदास नाम चेतन महाराज अशोक दास माया देवी अमर दास भरत दास नारायण दास सहित लगभग आधा सैकड़ा संत बताए गए हैं देखना है पुलिस संतो को न्याय दिलाने के लिए क्या कार्यवाही करती फिलहाल थाना पुलिस के रवैए से संत समाज में आक्रोश का माहौल देखा गया
शमशाबाद फर्रुखाबाद 10 जनवरी 2025 ढाई घाट शमशाबाद में आधा सैकड़ा साधु संतों को फर्जी फौजी ने आधुनिक सुविधाओं के उपकरण दिलाने के नाम पर बनाया ठगी का शिकार। उधर ठगी के शिकार संतों को थाना पुलिस ने टरकाया। कहा पकड़े जाने के बाद होगी कार्रवाई जानकारी के अनुसार ढाई घाट शमशाबाद में सजने वाली रामनगरिया आजकल अपने सबाब पर है यहां सैकड़ो की संख्या में साधु संत श्रद्धालु ओर व्यापारी कल्पवास करने लगे हैं सुबह उठकर गंगा स्नान तथा गंगा मैया की चरण बंदना ऐसा लगता जैसे जंगल में मंगल हो गया हो बताते है ढाई घाट शमशाबाद में कल्पवास करने वाले सैकड़ो साधु बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं लेकिन यहां कोई संतो के भी साथ फ्रॉड करेगा यह किसी ने सोचा भी नहीं था बताते हैं कुछ दिन पूर्व यहां एक व्यक्ति आया जिसने अपने आप को फौजी बताया उसने यह भी बताया बो एटा जनपद की थाना जसरतपुर अलीगंज का रहने वाला है उसने अपना मोबाइल नंबर भी दिया कहा बो साधु संतों को बहुत सस्ती कीमतों पर कुछ आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से संबंधित उपकरण ब कुछ अन्य वस्तुओं को उपलब्ध कराना चाहता है इसके लिए साधु संतों को प्रति व्यक्ति 750 रुपए जमा करना होगा बताते है फर्जी फौजी बनकर साधुओं को ठगी का शिकार बनाने वाले व्यक्ति ने यह भी बताया बो 13 तारीख को सभी लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा देगा जिसमें गैस सिलेंडर गैस चूल्हा कंबल राशन सूर्य लाइट बैटरी तथा 5 बर्तन होंगे सभी संतो ने फर्जी फौजी की बातों पर भरोसा कर रुपए दे दिए इसके बाद उसने खबर नहीं ली बताते हैं संतों को शक तब हुआ जब उन्होंने फर्जी फौजी द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नंबर से संपर्क करना चाहा मगर संपर्क नहीं हुआ संपर्क नहीं होने पर संतों को शक हुआ हो न हो बे ठगी के शिकार हो गए संतो के अनुसार लगभग आधा सैकड़ा साधु संतों से ₹750 प्रति व्यक्ति के हिसाब से हजारों की बदली की गई संतो के अनुसार तमाम कोशिशों के बावजूद भी संपर्क नहीं होने पर ठगी के शिकार संतों ने शुक्रवार को शमसाबाद थाने में दस्तक दी और शिकायती पत्र के जरिए फर्जी फौजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की बताते हैं संतों की तहरीर को शमशाबाद थाना पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया बल्कि यह कहकर बैरंग लौटा दिया पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही और आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी कुछ संतों ने बताया अटेना घाट के पास कुछ लोगों को पकड़ा गया। उधर शमशाबाद थाना पुलिस के रवैया से संतो ने आक्रोश जताते हुए कहा थाना पुलिस द्वारा मदद नहीं की गई बल्कि उन्हें यह कहकर बैरंग लौटा दिया दिया आरोपी के पकड़े जाने के बाद कार्यवाही की जायेगी। बताते हैं फर्जी फौजी द्वारा ठगी के शिकार होने वाले संतों में अशोक दास सोबरन दास माधव दास गंगादास कमला दास बाबू दास जीवाराम दास जलेबी दास हरिदास ठाकुरदास नाम चेतन महाराज अशोक दास माया देवी अमर दास भरत दास नारायण दास सहित लगभग आधा सैकड़ा संत बताए गए हैं देखना है पुलिस संतो को न्याय दिलाने के लिए क्या कार्यवाही करती फिलहाल थाना पुलिस के रवैए से संत समाज में आक्रोश का माहौल देखा गया