आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ज़िला मोटर व्यवसाई संघ के संजय कुमार सिंह को पुनः अध्यक्ष व सचिव संजीव कुमार सुमन प्रदेश का मीडिया मनोनीत किया समस्तीपुर :आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस, नई दिल्ली देश के परिवहन व्यवसाय कि शीर्ष संस्था है जो 1936 से देश में ट्रांसपोर्ट समुदाय की सेवा में कार्यरत संस्था है.उक्त संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा हरिश सवरवाल एवं चेयरमैन सनगुप्पा के द्वारा बिहार में ट्रांसपोर्टरो के बीच अपने हक और हकुक के लिए संगठन विस्तार करते हुए बिहार के समस्तीपुर जिला के संगठन के जिला प्रधान के रुप में पुनः अगले दो वर्षो के लिए संजय कुमार सिंह के ऊपर विश्वाश व्यक्त कर मनोनित किया है साथ ही समस्तीपुर जिला मोटर व्यवसाई संघ के महासचिव संजीव कुमार सुमन को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की ओर से बिहार प्रदेश का मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता मनोनीत किया है। और आशा व्यक्त किया है की इन लोगों से संगठन और शसक्त रूप में उभरेगा। जिला मोटर व्यवसाय संघ के संरक्षक शोभित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महासचिव मनोज सिंह, सचिव राजबाला राय, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सुजीत राय,विशाल गौरव, उमेश राय, रिंकू सिंह, संजय राय, सुनील राय, अशोक राय, पप्पू सिंह इत्यादि वाहन मालिक एवं संगठन से जुड़े पदाधिकारी ने इस मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश समरवाल एवं चेयरमैन संगरूपा सहित उनके पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं नए मनोनीत पदाधिकारी को बधाई दी है। संजीव कुमार सुमन, महासचिव, जिला मोटर व्यवसाई संघ, समस्तीपुर।
आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ज़िला मोटर व्यवसाई संघ के संजय कुमार सिंह को पुनः अध्यक्ष व सचिव संजीव कुमार सुमन प्रदेश का मीडिया मनोनीत किया समस्तीपुर :आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस, नई दिल्ली देश के परिवहन व्यवसाय कि शीर्ष संस्था है जो 1936 से देश में ट्रांसपोर्ट समुदाय की सेवा में कार्यरत संस्था है.उक्त संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा हरिश सवरवाल एवं चेयरमैन सनगुप्पा के द्वारा बिहार में ट्रांसपोर्टरो के बीच अपने हक और हकुक के लिए संगठन विस्तार करते हुए बिहार के समस्तीपुर जिला के संगठन के जिला प्रधान के रुप में पुनः अगले दो वर्षो के लिए संजय कुमार सिंह के ऊपर विश्वाश व्यक्त कर मनोनित किया है साथ ही समस्तीपुर जिला मोटर व्यवसाई संघ के महासचिव संजीव कुमार सुमन को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की ओर से बिहार प्रदेश का मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता मनोनीत किया है। और आशा व्यक्त किया है की इन लोगों से संगठन और शसक्त रूप में उभरेगा। जिला मोटर व्यवसाय संघ के संरक्षक शोभित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महासचिव मनोज सिंह, सचिव राजबाला राय, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सुजीत राय,विशाल गौरव, उमेश राय, रिंकू सिंह, संजय राय, सुनील राय, अशोक राय, पप्पू सिंह इत्यादि वाहन मालिक एवं संगठन से जुड़े पदाधिकारी ने इस मनोनयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश समरवाल एवं चेयरमैन संगरूपा सहित उनके पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं नए मनोनीत पदाधिकारी को बधाई दी है। संजीव कुमार सुमन, महासचिव, जिला मोटर व्यवसाई संघ, समस्तीपुर।
- परिवहन विभाग की ओर से चालकों का आंख जांच कैंप का आयोजन 50 से अधिक बस चालकों की हुई जांच समस्तीपुर : परिवहन विभाग द्वारा जारी सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को शहर के कर्पूरी बस पड़ाव परिसर में वाहन चालकों के लिए नेत्र व स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के जरिए कर्पूरी बस पड़ाव से खुलने वाली बसों के अलावा अन्य वाहनों के चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य की जांच की गई। दिन के 2:00 तक 50 से अधिक बस एवं अन्य वाहनों के चालकों के नेत्र एवं स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर सदर अस्पताल के आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर पवन कुमार ने बतलाया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यह अभियान चलाया गया है इस दौरान चालकों के आंख की जांच की गई है। क्योंकि वाहन चलाने के दौरान आंख की रोशनी का बेहतर होना बहुत जरूरी है। कुछ चालकों में आंख की रोशनी में कमी पाई गई है उन्हें जांच उपरांत चश्मा भी विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैसे चालक जो आज जांच नहीं कर पाए हैं वह सदर अस्पताल में पहुंचकर अपनी आंखों की रोशनी की जांच करा लें ।जरूरत के हिसाब से उन्हें चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वह सुरक्षित वाहनों का परिचालन कर सके। उधर जिला परिवहन मोटर संगठन के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यह हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था। यह कैंप समय समय पर होना जरूरी है इससे चालकों के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी मिलती रहती है। जिला प्रशासन की यह अच्छी पहल है। अपर ज़िला परिवहन पदाधिकारी सौरव कुमार ने बतलाया कि राज्य स्तर पर परिवहन माह का आयोजन किया गया है। जिसके तहत जिले में अलग-अलग तिथियों में जागरूकता को लेकर अलग-अलग कार्य किये जा रहे हैं मंगलवार को परिवहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई है । जागरूकता कार्यक्रम आगामी 31 जनवरी तक जारी रहेगा। मौक़े पर डॉ मदन कुमार.मोटरयान निरीक्षक विक्रांत विक्रम. उत्तम कुमार. अजय कुमार सिंह. मनोज कुमार. पंकज कुमार. अभय कुमार. गौरव कुमार. अरविन्द कुमार. नितिन नवीन. निर्मल कुमार. विकास कुमार. एवं आलोक कुमार आदि कर्मी उपस्थित थे!1
- प्रशासन के बुलडोजर कार्यबाय के बावजूद पटोरी शहर में जाम की स्थिति1
- परिवारवाद की सबसे घटिया राजनीति का सबसे जीता जागता उदाहरण है बिहार। #bihar #BiharPolitics #NDA #BJP4IND #reelsviralシ #reelsfbシ #vairalvideo #kamod #reelsfacebook1
- बिहार समस्तीपुर मोरवा विधायक रणविजय साहू ने मकर संक्रांति पर मिलन समारोह के तहत दही चुरा भोज का किया आयोजन, सैंकड़ों कार्यकर्ता समर्थक एवं क्षेत्रीय लोगों ने किया सराहना।1
- राष्ट्रीय युवा दिवस पर नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, रैली निकालकर दिया संदेश। Darbhanga Tak1
- Post by PRAMOD SINGH1
- 🙏🙏😭😭😆😀😜😝1
- ट्रेन में भारी1