Shuru
Apke Nagar Ki App…
Samim ali shah plumber engineering
More news from Kanpur Dehat and nearby areas
- *प्रतिष्ठा द्वादशी का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी* अयोध्या। 18 दिसम्बर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने प्रतिष्ठा द्वादशी का पंचदिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया है। नियमित मानस पाठ, कथा के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम सायंकाल से रात नौ बजे तक होंगे। 29 दिसम्बर को प्रातः आठ से दो बजे तक मानस पाठ,ढाई से साढ़े पांच बजे तक जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य द्वारा कथा एवं सायंकाल साढ़े पांच से सात बजे तक गुरु घासीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा रामलीला की प्रस्तुति ।30 दिसम्बर को भी यही कार्यक्रम इसी समय रहेगा। इकतीस दिसम्बर को आठ से साढ़े बारह बजे तक मानस पाठ। दोपहर एक से तीन बजे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का उद्घाटन सत्र कार्यक्रम तदोपरान्त कथा। शाम छह से साढ़े सात बजे तक कवि सम्मेलन । इसके बाद अंशिका सिंह वाराणसी द्वारा प्रस्तुति। पहली जनवरी को प्रातः आठ से दो बजे तक मानस पाठ, फिर ढाई से साढ़े पांच बजे तक कथा। इसके पश्चात छह से नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें अनूप जलोटा, तृप्त शाक्य के भजन के साथ ही फिरोजाबाद के मयूरी डांस ग्रुप द्वारा राम कथा पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। दो जनवरी को दिन के कार्यक्रम और उनका समय यथावत रहेगा। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरेश वाडेकर व संजोली पांडेय के कार्यक्रम होंगे। साथ ही शालीना चतुर्वेदी ग्रुप दिल्ली की ओर से कथक नृत्य नाटिका राम की शक्ति पूजा होगी।1
- काकोरी कांड के शहीदों को नमन कर दी श्रृद्धांजलि हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर सुमेरपुर कस्बे में वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह सही मायने में मातृभूमि के मतवाले थे। आजादी के संघर्ष के लिए धन की आवश्यकता पर काकोरी में ट्रेन में लूटने का दस देशभक्तों ने प्लान बनाया था, और 9 अगस्त 1925 को काकोरी स्टेशन में ट्रेन को लूटने में क्रांतिकारियों को लगभग छः हजार रुपए मिले। बाद में सभी क्रांतिकारी अलग अलग स्थानों से पकड़े गए। 40 क्रांतिकारियों पर मुकदमा चलाकर अंग्रेजों ने कई देशभक्तों को अलग अलग तरह की सजायें दी। इसी क्रम में 19 दिसम्बर 1927 को बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह को फांसी पर लटका दिया गया। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, महावीर प्रजापति इलेक्ट्रीशियन, रिचा, रामनरायन सोनकर, विकास, प्रेम, सागर, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- उरई किराएदार और मकान मालिक विवाद में नई मोड IG आकाश कुलहरि ने कहा दूसरे पक्ष का भी किया जाएगा शांति भंग में चालान मकान मालिक दर दर न्याय के लिए भटक रहा प्रशाशन ने कहा ये राजस्व का मामला कोर्ट के आदेश से किया जाएगा खाली पीड़ित महिला से व्हाटसप चैटिंग दरोगा पर पड़ी भारी महिला ने ऐट दरोगा नरेंद्र कुमार पर लगाये गंभीर आरोप पारिवारिक विवाद पर महिला से समझौते का बना रहा था दबाब उरई में जनसुनवाई के दौरान आईजी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित1
- *लखनऊ में तालकटोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी करता पकड़ा गया युवक।* चोरी करते पकड़े जाने पर अवैध तमंचा लगा करके गया भाग। आगे जाकर के क्षेत्रीय जनता ने पकड़ा युवक को, खुद अपना जुर्म करा युवक ने कुबूल। maa anandi news updet 👍1
- Post by Santosh1
- बूंदी में बड़ा सड़क हादसा। NH-52 पर सिलोर पुलिया के पास बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया। हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति गंभीर हालत में कोटा रेफर। मृतकों में 3 सगे भाई और उनका एक भतीजा शामिल। कार सवार सभी लोग टोंक के रहने वाले थे और कोटा में बर्थडे पार्टी में जा रहे थे। डंपर का टायर फटने से हादसा हुआ।1
- लोकेशन : चमोली, उत्तराखंड तारीख: 14 दिसंबर होटल को मुस्लिम खरीदार को बेचे जाने की खबर के बाद हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों और व्यापारी संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने “लैंड जिहाद”, “होटल जिहाद”, “लव जिहाद” और “थूक जिहाद” जैसी साज़िशी थ्योरी वाले नारे लगाए।1
- राजेन्द्र सिंह धुऑंधार कन्नौज। बीती रात अपने घर से लेंटर डलवाने की बात कहकर निकले युवक का खून से रक्तरंजित शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। युवक की ईंट से कूचकर हत्या की गई है। मौके पर खून से सनी ईंट भी मिली है। घटना की जानकारी पर स्थानीय पुलिस बल के अलावा पुलिस अधिकारी , डॉग स्क्वायट, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। जानकारी के मुताबिक, सौंरिख थाना के नादेमऊ चौकी क्षेत्र के गांव कांकरकुई निवासी 26 वर्षीय श्यामसुंदर पुत्र शिवपाल के पांच बच्चे जिनमें चार बेटियां और एक बेटा है। इसके अलावा श्यामसुंदर अपने परिवार में चार बहनों में अकेला भाई था। युवक के अभी किसी भी बच्चे की शादी नहीं हुई है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए श्यामसुंदर निकट के गांव मधपुरी में रहने वाले उदयवीर की कंक्रीट मशीन चलता था। बीती रात 9 बजे के करीब अपने परिजनों से श्यामसुंदर यह कहकर घर से निकला था कि वह लेंटर डलवाने जा रहा है। इसके बाद वह शुक्रवार की सुबह तक घर वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह मधपुरी गांव में एक स्थान पर जब ग्रामीणों ने युवक का शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। युवक का सर कुचला हुआ नजर आ रहा था, जबकि पास में खून पड़ा होने के अलावा एक ईंट भी खून से सनी हुई पड़ी थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो स्थानीय चौकी पुलिस के अलावा सौंरिख और इंदरगढ़ थाना पुलिस के अलावा डॉग स्क्वायट, फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीएम तिर्वा राजेश कुमार और एसपी विनोद कुमार भी मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पर श्यामसुंदर के परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद मृतक की पहचान श्यामसुंदर के रूप में परिजनों ने की। परिजनों ने मिक्सर मशीन मालिक उदयवीर पर हत्या का आरोप लगाते हुए सौंरिख थाना पुलिस को तहरीर दी है। इससे पहले पुलिस द्वारा मृतक युवक की पोस्टमार्टम प्रक्रिया के दौरान परिजनों ने कुछ देर हंगामा भी किया, उनका कहना था कि, पुलिस पहले हत्या की रिपोर्ट दर्ज करे, इसके बाद शव उठने दिया जायेगा। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजन शांत हो सके थे। फिलहाल पुलिस ने डॉग स्क्वायट और फोरेंसिक टीम आदि की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी, वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। घटनास्थल पर जहां ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी हुई थी, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान डॉग स्क्वायट टीम जब खोजबीन कर रही थी, इस दौरान डॉग मशीन मालिक के घर की ओर भी पहुंचा था। फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल जारी थी। घटना को लेकर जहां ग्रामीणों में हड़कंप का माहौल नजर आ रहा था, वहीं मृतक के शव पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था। पुलिस कप्तान विनोद कुमार का कहना था कि, पुलिस प्रत्येक एंगल पर घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।2
- Post by Sameer ahmad1