*राष्ट्रीय युवा दिवस पर व्याख्यान* बांसवाड़ा डॉ. नागेन्द्र सिंह विधि महाविद्यालय, भारतीय विद्या मंदिर संस्थान बाँसवाड़ा में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता विचारक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक भारत माता परियोजना प्रमुख धर्मराज रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान संचिव शिक्षाविद् डॉ. महीपाल सिंह राव ने की। मुख्य वक्ता ने अपने सारगर्भित किन्तु प्रभावी उद्बोधन में देश के युवाओं को भ्रामक और देश विरोधी विमर्श खड़ेकर भ्रमित करने को खतरनाक बताया। आपने कहाँ कि भारतीय संस्कृति के मूल विचार में विश्व कल्याण का भाव है। सर्वे भवन्तु सुखिनः मंत्र की व्याख्या करते हुए भारतीय जीवन दर्शन को समझने हेतु यहाँ के मठ, मंदिरों, रिति रिवाजों और आध्यात्मिक जीवन दर्शन को समझने की बात कही। स्वामी जी द्वारा विश्व धर्म सम्मेलन में उद्बोधन देते हुए कहे अपने सम्बोधन वाक्य अमेरिकन ब्रदर्स एण्ड सिस्टर्स को विश्व समुदाय को चमत्कृत कर भारतीय मनीषा का विश्व पटल पर लोहा मनवाने वाला बताया। आपने स्वामी विवेकानन्द के जीवन से जूडे विभिन्न संस्मरणों उनके विचारों के माध्यम से राष्ट्रीय युवा दिवस की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान सचिव डॉ. महीपाल सिंह राव ने स्वामी विवेकानन्द का स्मरण कर स्वामी जी के विचारों को वर्तमान में भी प्रासंगिक बताया। आपने कहाँ कि तत्कालीन विश्व समुदाय भारत को हेय दृष्टी से देखता था ऐसे में स्वामी जी ने अपने विचारों के माध्यम से विश्व को भारतीय जीवन दर्शन के विशाल जीवन दर्शन से परिचित कराया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत एवं आभार उद्बोधन विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने दिया। संस्थान द्वारा शॉल, और उपर्णा औढ़ाकर तथा त्रिपुर सुंदरी की तस्वीर भेट कर मुख्य वक्ता का अभिनन्दन किया। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विशाल उपाध्याय सहित बी. एड. एवं विधि महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन हिमेश उपाध्याय ने तथा समापन पर राष्ट्रगान डॉ. हेमेन्द्र त्रिवेदी ने गाया।
*राष्ट्रीय युवा दिवस पर व्याख्यान* बांसवाड़ा डॉ. नागेन्द्र सिंह विधि महाविद्यालय, भारतीय विद्या मंदिर संस्थान बाँसवाड़ा में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता विचारक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक भारत माता परियोजना प्रमुख धर्मराज रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान संचिव शिक्षाविद् डॉ. महीपाल सिंह राव ने की। मुख्य वक्ता ने अपने सारगर्भित किन्तु प्रभावी उद्बोधन में देश के युवाओं को भ्रामक और देश विरोधी विमर्श खड़ेकर भ्रमित करने को खतरनाक बताया। आपने कहाँ कि भारतीय संस्कृति के मूल विचार में विश्व कल्याण का भाव है। सर्वे भवन्तु सुखिनः मंत्र की व्याख्या करते हुए भारतीय जीवन दर्शन को समझने हेतु यहाँ के मठ, मंदिरों, रिति रिवाजों और आध्यात्मिक जीवन दर्शन को समझने की बात कही। स्वामी जी द्वारा विश्व धर्म सम्मेलन में उद्बोधन देते हुए कहे अपने सम्बोधन वाक्य अमेरिकन ब्रदर्स एण्ड सिस्टर्स को विश्व समुदाय को चमत्कृत कर भारतीय मनीषा का विश्व पटल पर लोहा मनवाने वाला बताया। आपने स्वामी विवेकानन्द के जीवन से जूडे विभिन्न संस्मरणों उनके विचारों के माध्यम से राष्ट्रीय युवा दिवस की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान सचिव डॉ. महीपाल सिंह राव ने स्वामी विवेकानन्द का स्मरण कर स्वामी जी के विचारों को वर्तमान में भी प्रासंगिक बताया। आपने कहाँ कि तत्कालीन विश्व समुदाय भारत को हेय दृष्टी से देखता था ऐसे में स्वामी जी ने अपने विचारों के माध्यम से विश्व को भारतीय जीवन दर्शन के विशाल जीवन दर्शन से परिचित कराया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत एवं आभार उद्बोधन विधि महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह ने दिया। संस्थान द्वारा शॉल, और उपर्णा औढ़ाकर तथा त्रिपुर सुंदरी की तस्वीर भेट कर मुख्य वक्ता का अभिनन्दन किया। शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विशाल उपाध्याय सहित बी. एड. एवं विधि महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन हिमेश उपाध्याय ने तथा समापन पर राष्ट्रगान डॉ. हेमेन्द्र त्रिवेदी ने गाया।
- मालवीया की घर वापसी पर डोटासरा का बड़ा बयान कांग्रेस पार्टी में महेंद्रजीत सिंह मालवीया कि घर वापसी पर प्रदेश अध्यक्ष ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मालवीय ने माना कि उनसे एक ऐतिहासिक भूल हुई है।1
- राजस्व विभाग के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन1
- बेणेश्वर धाम पर आयोजित हुआ श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज का 13 वां प्रतिभा सम्मान समारोह, 265 प्रतिभाएं हुई सम्मानित गनोड़ा। बेणेश्वर धाम के ब्रह्मा मंदिर पर रविवार को श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चौखला का तेरहवा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। सम्मान समारोह में बांसवाड़ा डूंगरपुर एवं सलूंबर इन तीन जिलों की लगभग 265 श्री गौड़ समाज की प्रतिमाएं सम्मानित हुई। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रभुलाल व्यास मुंगेड, कार्यक्रम की अध्यक्षता वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु त्रिवेदी काब्जा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदलाल जोशी साकरिया, मणिलाल हरसोत, धूलजी हरसोत, गोकुल हरसोत, युवा सेवा संस्थान अध्यक्ष लोकेश अलावत, नंदकिशोर जोशी, चंद्रकांत फ़फोत, गिरीश पंड्या परतापुर आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक रूप शंकर त्रिवेदी काब्जा तथा रमेश व्यास साकरिया रहे तथा संचालन सुरेश त्रिवेदी व हितेश खेरवासिया आदि के द्वारा सहयोग प्रदान किया तथा आभार गिरीश पंड्या परतापुर ने व्यक्त किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉक्टर प्रभुलाल विकास समाज जनों एवं प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए बताया कि नकारात्मकता समाज को पीछे धकेलती है इसलिए जीवन में सकारात्मक शैली अपनाओ। वागड़ चौखला अध्यक्ष प्रभु लाल त्रिवेदी ने उपस्थित समाज जनों से अनुरोध किया कि समाज की तरक्की में समाज के भामाशाह मजबूत कड़ी होते हैं। त्रिवेदी ने बताया कि किसी भी समाज की उन्नति में भामाशाहों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है तथा उनके सहयोग से ही समाज आगे बढ़ता है। प्रतिभाओं की तरक्की समाज को आगे ले जाती है प्रतिभा सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रतिभाओं के सम्मान में कहा कि प्रत्येक समाज की प्रतिभाओं की तरक्की से समाज को उन्नति मिलती है। आज जो प्रतिभाएं सम्मानित हो रही है यही प्रतिभाएं कल समाज को संबलन देकर सहयोग प्रदान करेंगी तथा भविष्य में इन्हीं के मार्गदर्शन में समाज आगे बढ़ेगा। सभी अतिथियों ने प्रतिभा प्राप्त इन होनहारों को उच्च पदों पर आसीन होकर समाज माता-पिता एवं गांव की सेवा करने का आग्रह किया। 265 प्रतिभाएं हुई सम्मानित भामाशाह आए आगे समाज के शिक्षा प्रकोष्ठ में समान समारोह के दौरान 11000 हज़ार रुपए सहयोग राशि भेंट की गई जिसमें मोहनलाल जोशी साकरिया, केशव चन्द्र व्यास गनोड़ा एवं 5000 हज़ार की राशि हितेश जोशी धावड़ी के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इसके अलावा मोहन प्रकोत माल के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में 5000 सहयोग राशि प्रदान की। श्री गौड़ ब्राह्मण समाज वागड़ चोखले के 13वें प्रतिभा सम्मान समारोह में 265 समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें सरकारी सेवा 40, 10 वी में 68, 12वी में 51, बीएससी बीएड 40, एमएससी एमकॉम 20, खेल एवं विशिष्ठ प्रतिभा के रूप में 38 प्रतिभाओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इन सभी प्रतिभाओं को परितोषित पिंडावल की हरसोत पाती के भामाशाहों के द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा भोजन के भामाशाह के रूप में साबला रुक्मिणी देवी की स्मृति में उनके पुत्र धर्मेंद्र ख़ेमोत के द्वारा सभी प्रतिभाओं एवं समाज जनों को भोजन कराया गया।4
- डूंगरपुर जिले के आसपुर तहसील ग्राम पंचायत पारड़ा ईटिवार के गांव गड़ा नाथ जी में सड़कों की हालत ऐसी बनी हुई है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है सड़कों के ऊपर झाड़ियां मंडरा चुकी है लेकिन विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं यह सड़क डूंगरपुर जिला और सलूंबर जिले को जोड़ने वाला एक सिंगल पटरी सड़क है जो मेहरों का गुड़ा और गड़ाना जी को जोड़ता है1
- Post by Zipline Pratapgarh Gautameshwar1
- आज मंदसौर के समिप खिड़की माता मंदिर पर समाजसेवी अधिमान्य पत्रकार महासंघ का नव वर्ष मिलन समारोह जिले के सभी पत्रकार साथियों एवं बाहर से आए हुए पदाधिकारी के द्वारा बड़े ही हर्ष के साथ मनाया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ अतिथियों के स्वागत संस्कार के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्री अनिल मालवीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्री निखिल चरेण संभाग अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष बापू लाल डांगी जिला महासचिव श्री बंशीधर बैरागी ने सभी पत्रकार साथियों के साथ अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं संगठन को पत्रकारों के हित में सदैव तत्पर रहने की शपथ सभी पत्रकार साथियों को दिलाई एवं सभी पत्रकार साथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए3
- एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद रावण ने अपनी मां और अपनी बहन की रक्षा के लिए उनको न्याय दिलाने के लिए रोड पर उतारे और योगी सरकार की पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोका4
- महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने भाजपा का दामन छोड़ कर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है।1