*वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा पुरुस्कार सम्मान समारोह समपन्न।* छबड़ा:(माज़िद राही)बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाहरी में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान पुरुस्कार समारोह हुआ समपन्न।प्रधानाचार्य गोविंन्द लाल शर्मा के अनुसार मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी साहित्य भारती के राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के संगठन महामंत्री छबड़ा से शंकर लाल नागर ,सेवानिवृत व्याख्याता(संदर्भ शिक्षक,सीबीईओ ऑफिस छबड़ा )रहें। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएमसी सदस्य शिवचरण नागर,एसएमसी अध्यक्ष,बनवारी नागर,पूर्व एसएमसी अध्यक्ष सत्यनारायण गाडरी,एसएमसी सदस्य गोविंद चौधरी रहें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में अधीनस्थ विधालय के संस्था प्रधान जयप्रकाश कुलश्रेष्ठ चावलखेडी,साहब लाल मीणा दोहनी व अन्य अभिभावक जन ग्राम बाहरी ने कार्यक्रम में भाग लेकर बालक-बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम में उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन बुद्धिप्रकाश शर्मा व्याख्याता,बाहरी ने किया।स्थानीय विधालय की बालक बालिकाओं ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी गयीं,जिसमें कविता पाठ,सुगम संगीत,एकल नृत्य,समूह नृत्य आदि शामिल रहे।कार्यक्रम में बालिकाओं ने आत्मरक्षा की भी सुंदर प्रस्तुति दी।बालक- बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं स्कूली गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छत्राओं को ट्रॉफी,मोमेंटो,प्रमाण पत्र आदि मंचासिन अतिथियों द्वारा वितरण कर प्रोत्साहित किया गया।मंच की ओर से पदौन्नति पर प्रधानाचार्य बनें संस्था प्रधान गोविंदलाल शर्मा का मंच की ओर से मुख्य अतिथि नागर के द्वारा सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य गोविंन्द लाल शर्मा ने सत्र 2024-25 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कक्षा 12 व 10 में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालो को अध्यापकों के द्वारा 1000,500 रुपए देने की अलग-अलग घोषणाऐं की गई।राजेंद्र लोधा वरिष्ठ अध्यापक ने विगत वर्ष के 90% से अधिक नंबर लाने वाले संस्कृत विषय के बालकों को 500-500 रुपए नकद पुरुस्कार प्रदान किया।उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्थानीय विधालय व पीईईओ अधीनस्थ संस्था प्रधानों को प्रमाण पत्र व पुरुष्कार देकर सम्मानित किया।सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम की सराहना की गयीं।मुख्य अतिथि शंकर लाल नागर ने बालको को अपनी शिक्षा पूर्ण कर अच्छे और सच्चे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।साथ ही कोई बालक नेता,अभिनेता और सरकारी कर्मचारी,अधिकारी बने तो ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा कर माटी का मोल चुकावे।अंत में प्रधानाचार्य शर्मा ने इस वर्ष की 10ओर 12 वीं की परीक्षाओं में स्कूल में प्रथम ओर द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को नगद पुरुस्कार देने की भी घोषणा की गयीं। कार्यक्रम में पदारे सभी अतिथियों ओर ग्रामीण जनों, अभिभावकों का आभार जताकर धन्यवाद दिया गया।
*वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा पुरुस्कार सम्मान समारोह समपन्न।* छबड़ा:(माज़िद राही)बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाहरी में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान पुरुस्कार समारोह हुआ समपन्न।प्रधानाचार्य गोविंन्द लाल शर्मा के अनुसार मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी साहित्य भारती के राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के संगठन महामंत्री छबड़ा से शंकर लाल नागर ,सेवानिवृत व्याख्याता(संदर्भ शिक्षक,सीबीईओ ऑफिस छबड़ा )रहें। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएमसी सदस्य शिवचरण नागर,एसएमसी अध्यक्ष,बनवारी नागर,पूर्व एसएमसी अध्यक्ष सत्यनारायण गाडरी,एसएमसी सदस्य गोविंद चौधरी रहें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में अधीनस्थ विधालय के संस्था प्रधान जयप्रकाश कुलश्रेष्ठ चावलखेडी,साहब लाल मीणा दोहनी व अन्य
अभिभावक जन ग्राम बाहरी ने कार्यक्रम में भाग लेकर बालक-बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम में उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन बुद्धिप्रकाश शर्मा व्याख्याता,बाहरी ने किया।स्थानीय विधालय की बालक बालिकाओं ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी गयीं,जिसमें कविता पाठ,सुगम संगीत,एकल नृत्य,समूह नृत्य आदि शामिल रहे।कार्यक्रम में बालिकाओं ने आत्मरक्षा की भी सुंदर प्रस्तुति दी।बालक- बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं स्कूली गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छत्राओं को ट्रॉफी,मोमेंटो,प्रमाण पत्र आदि मंचासिन अतिथियों द्वारा वितरण कर प्रोत्साहित किया गया।मंच की ओर से पदौन्नति पर प्रधानाचार्य बनें संस्था प्रधान गोविंदलाल शर्मा का
मंच की ओर से मुख्य अतिथि नागर के द्वारा सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य गोविंन्द लाल शर्मा ने सत्र 2024-25 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कक्षा 12 व 10 में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालो को अध्यापकों के द्वारा 1000,500 रुपए देने की अलग-अलग घोषणाऐं की गई।राजेंद्र लोधा वरिष्ठ अध्यापक ने विगत वर्ष के 90% से अधिक नंबर लाने वाले संस्कृत विषय के बालकों को 500-500 रुपए नकद पुरुस्कार प्रदान किया।उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्थानीय विधालय व पीईईओ अधीनस्थ संस्था प्रधानों को प्रमाण पत्र व पुरुष्कार देकर सम्मानित किया।सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन में
कार्यक्रम की सराहना की गयीं।मुख्य अतिथि शंकर लाल नागर ने बालको को अपनी शिक्षा पूर्ण कर अच्छे और सच्चे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।साथ ही कोई बालक नेता,अभिनेता और सरकारी कर्मचारी,अधिकारी बने तो ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा कर माटी का मोल चुकावे।अंत में प्रधानाचार्य शर्मा ने इस वर्ष की 10ओर 12 वीं की परीक्षाओं में स्कूल में प्रथम ओर द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को नगद पुरुस्कार देने की भी घोषणा की गयीं। कार्यक्रम में पदारे सभी अतिथियों ओर ग्रामीण जनों, अभिभावकों का आभार जताकर धन्यवाद दिया गया।
- SUShuru UserShahbad, Baran🙏on 31 January
- *श्री कृष्ण चरितामृत महोत्सव,श्रीमद भागवत रसामृत कथा का भव्य आयोजन।* *कस्बे में घर-घर पत्रक ओर पीले चांवल बांट दिए जा रहे आमंत्रण।* छबड़ा:श्रीमद्भागवत कथा हिंदू धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथों में से एक है,जिसमें भगवान कृष्ण की कहानियों और उनके उपदेशों का वर्णन किया गया है। आमजन के लिए श्रीमद्भागवत कथा का बहुत महत्व है।छबड़ा कस्बे में वर्ष में कई बार धार्मिक कथाओं के आयोजन से कस्बा आये दिन धर्ममय नजर आता रहता है।सीनियर हायर सेकण्डरी स्कूल का खेल मैदान फिर से 4 मार्च से 10 मार्च तक कृष्णमय होने जा रहा है।इंद्रा कॉलनी में अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र पर पदारे,श्री कृष्ण चरितामृत महोत्सव कथा आयोजक हिम्मत सोनी एवं उनके साथ पदारे कृष्ण चरितामृत महोत्सव के प्रचारक गिर्राज गुर्जर,हरीओम सेन,संग्राम सिंह मीणा,मुरारी लाल पांचाल,मुकुट,बाबू लाल धाकड़ आदि ने अलख योग केंद्र पर योगाध्यक्ष शंकर लाल नागर एवं इंद्रा कॉलोनी वासियों को पत्रक ओर पीले चांवल वितरित कर बताया कि षष्ठ पीठाधीश्वर प.पू.गो.108 श्री द्वारकेशलाल जी महाराज श्री के द्वारा 04 मार्च,मंगलवार से 10 मार्च 2025 सोमवार तक प्रतिदिन दोपहर 1बजे से 5 बजे तक सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल के खेल मैदान में श्री कृष्ण चरितामृत महोत्सव,श्रीमद भागवत रसामृत कथा का संगीतमय वाचन किया जावेगा।भागवत कथा के श्रवण,मनन से जनमानस में आध्यात्मिक ज्ञान, नैतिक मूल्यों की शिक्षा,भक्ति और प्रेम की शिक्षा,मन की शांति और सुकून,जीवन मूल्यों की समझ,सामाजिक समरसता, आत्म-साक्षरता आदि विकसित करने में मदद मिलती है।इन सभी कारणों से श्रीमद्भागवत कथा आमजन के लिए एक महत्वपूर्ण और पवित्र ग्रंथ है,जो जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मदद कर सकता है।सोनी परिवार के आयोजकों हिम्मत सोनी,संतोष सोनी,रसेश सोनी,अलंकार ज्वेलर्स स्टेशन रोड़ छबड़ा ने आमजन से अपील कर कहा कि इस पवन,पुनीत धार्मिक समय का लाभ उठा कर मानव जीवन धन्य करें हम सब आपके आभारी रहेगें।3
- *महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयंती एवं आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूरे।* *1और 2 मार्च को वेद मन्दिर की ओर से आदर्श विद्या मंदिर में होगें,विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।* छबड़ा:महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयंती एवं आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आर्य समाज के वेद मंदिर छबड़ा की ओर से वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से 1 ओर 2 मार्च को मनाया जायेगा,मदन लाल गुप्त वेद मन्दिर के पुरोहित जीतपाल शास्त्री आर्य समाज छबड़ा,धनराज आर्य,परमबीर आर्य,धन्नाराम आर्य आदि ने आर्य समाज के रथ से प्रचार करते हुए स्थानीय कस्बे एवं ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि 1 मार्च को रात्रि 7.30 से 10.30 तक इंद्रा कॉलोनी स्थित वेद मन्दिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शुरुआत होंगी।मुख्य कार्यक्रम रविवार,2 मार्च,2025 को प्रातः8 बजे,आर्य समाज मन्दिर,छबड़ा में ध्वजारोहण होगा।शोभायात्रा प्रातः8.15बजे से आर्य समाज मन्दिर से प्रारम्भ होकर आदर्श विद्या मंदिर,छबड़ा तक जायेगी।आदर्श विधा मन्दिर छबड़ा में प्रातः 9बजे यज्ञ के ब्रह्मा डॉक्टर बलवीर आचार्य,रोहतक वाले 11 कुण्डीय हवन करायेगें इसी समय बच्चों द्वारा वैदिक मंत्रों का पाठ,भजन-प्रस्तुति,योग-प्रदर्शन, एकांकी एवं सज्जनों द्वारा भजन प्रस्तुति एवं विद्वानों द्वारा प्रवचन प्रातः10 बजे से होगें समापन पर दोपहर 1.30 से प्रीतिभोज का आयोजन भी होगा।कार्यक्रम में बूंदी,छीपाबड़ौद,रावतभाटा,बारां,किशनगंज एवं कोटा संभाग की अन्य आर्य समाजी भी भाग लेंगे।आर्य समाज छबड़ा,मदनलाल गुप्त वेद मन्दिर के संरक्षक डॉक्टर रमेशचन्द्र गुप्त,प्रधान मदनलाल आर्य,सचिव प्रदीप कपूर,कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार गुप्त,पुरोहित जीतपाल शास्त्री ने छबड़ा के श्रोताओं ओर दर्शक गणों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच आयोजित कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की गयीं।4
- Importance of YOGA IN YOUR LIFE.1
- हाड़ौती के प्रसिद्ध कॉमेडियन अटरु वाले फूफाजी रावतभाटा में1
- अनिल ढोल अकलेरा दिनांक 28 फरवरी1
- अनिल ढोल अकलेरा 28 फरवरी 90019423201
- प्राचीन शिव मंदिर गुफा मंदिर गुना मध्य प्रदेश#herhermhadev #shivratrispecial #familyvlog 👍👍🙏🙏1
- *क्या आप घर बैठे अपने समय को खानें पीने और सोने में ही गवां रहे है।* *आपके लिए रेनॉट्स कम्पनी दे सकती है हेल्थ ओर वेहल्थ का मौका।* *रेनॉट्स नोवा के प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा महिलाओं की पहली पसंद बन रहे है।* *घर बैठे परिवारों में कर रही सेहतमंद रहनें के प्रयास साथ ही कुछ कमाकर घर की आर्थिक स्थिति भी कर रही मजबूत।* *क्या आप भी जन-जन के स्वास्थ्य के लिए करना चाहते है योगदान तो सम्पर्क करें।* *भोग के रहस्यों को योग से समझे और शरीर की कोशिकाओं के लिए पौष्टिक आहार(पूरक पोषण)ले सकते है।* *रोजगार,बेरोजगार दोनों के लिए है काम,अपने आधार कार्ड,पेन कार्ड,ईमेल,मोबाइल और नोमिनी के नाम के साथ मिले या 7742139222 पर जानकारी भेज, निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करावें।* "# *कार्यालय,अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,कीर्ति लॉइफ केअर,वैलनेस सेंटर,सब्जी मंडी,आर्य समाज रोड़, इंद्रा कॉलोनी,छबड़ा जिला बारां-325220(राजस्थान)*# कार्यालय सम्पर्क-9413006192👀✍️4