Shuru
Apke Nagar Ki App…
Anand Kim Kardashian
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- भदोही में क्रिसमस की धूम 🎄 फादर आनंद लाकरा का विशेष संदेश1
- भदोही पुलिस की सराहनीय पहल: ‘ऑपरेशन नया जीवन’ का शुभारंभ, 53 असहाय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान भदोही | गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 भदोही जनपद में असहाय, निराश्रित एवं शिक्षा से वंचित बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में भदोही पुलिस द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन नया जीवन’ का शुभारंभ थाना दुर्गागंज परिसर में विशेष शिविर लगाकर किया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया, जिनके माता-पिता नहीं हैं अथवा जिनकी पारिवारिक देखभाल उचित ढंग से नहीं हो पा रही है और वे शिक्षा से वंचित हैं। अभियान के तहत 5 से 10 वर्ष आयु वर्ग के कुल 53 बच्चों को शामिल किया गया। शिविर के दौरान 10 बच्चों के बैंक खाते मौके पर ही खुलवाए गए, जबकि शेष 43 बच्चों के आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया इंटरनेट के माध्यम से पूरी कराई जाएगी। साथ ही इन बच्चों का विद्यालयों में नामांकन जल्द ही कराया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का मूल अधिकार शिक्षा है और उनसे किसी भी प्रकार का श्रम कराना कानूनन अपराध है। उन्होंने परिजनों को बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह अभियान अभी केवल शुरुआत है, आगे चलकर क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं सक्षम व्यक्तियों को इससे जोड़ा जाएगा, ताकि असहाय बच्चों की सहायता में वे भी आगे आकर अपना योगदान दे सकें। उन्होंने यह भी कहा कि भदोही पुलिस का उद्देश्य है कि वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही इन बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई दे। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अधिकारी पी सी उपाध्याय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी अभोली, सहायक विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी भदोही अशोक मिश्रा सहित ब्लॉक स्तर के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम स्तर पर सहयोग हेतु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सौरभ पांडे , विंध्यवासिनी पांडे उर्फ सोनू, मुधुनन्ना राय एवं राकेश पांडे की भी उपस्थिति रही।4
- Post by Sarvar Ali1
- markdown **सेवा में,** **जिलाधिकारी महोदय,** **जिला - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)** **प्रति,** 1. **माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,** प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली 2. **माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,** उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ 3. **उप जिलाधिकारी,** तहसील - मेजा, प्रयागराज **विषय:** ग्राम खानपुर (पोस्ट - मेजा रोड), प्रयागराज में आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ते की अनुपस्थिति एवं सरकारी नाली के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की शिकायत तथा तत्काल रास्ता उपलब्ध कराने हेतु निवेदन **महामहिम/महोदय,** सविनय निवेदन है कि मैं विजय शंकर, निवासी ग्राम खानपुर, पोस्ट मेजा रोड, तहसील मेजा, जिला प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का स्थायी निवासी हूँ। हमारे गाँव में **आवागमन का कोई पक्का या वैकल्पिक रास्ता नहीं है**, जिसके कारण निम्नलिखित गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं: 1. **बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे** - छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ भरे रास्ते में फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। 2. **एम्बुलेंस/वाहन घर तक नहीं पहुँच पाते** - आपातकाल में मरीज को कंधे पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। 3. **प्रसव के समय गर्भवती महिलाओं को कंधे पर लेकर अस्पताल ले जाना पड़ता है** - हाल ही में एक प्रसूता को इसी तरह ले जाया गया। 4. **सरकारी नाली बीच सड़क में बनाई गई** - ग्राम सभा द्वारा कच्ची सड़क के बीचों-बीच नाली बनवा दी गई, जिससे रास्ता और संकरा हो गया। 5. **लोग नाली में कूड़ा फेंक रहे** - जिससे बदबू, कीचड़ और बीमारी फैल रही है। आगे बढ़ना असंभव हो गया है। हमने **ग्राम प्रधान, लेखपाल, BDO, तहसील एवं RWD अधिकारियों** से बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमने **सोशल मीडिया (@narendramodi, @myogiadityanath, @UPGovt)** पर भी ट्वीट किया, किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। **निवेदन:** कृपया **तत्काल सर्वे कराकर हमारे घरों तक पहुँचने के लिए वैकल्पिक पक्का/कच्चा रास्ता उपल3
- सोनभद्र।जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र के खड़पत्थर के सीपीओ पिपरी थाना पुलिस व एस ओ जी द्वारा आलू के बोले में पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब को पकड़ लिया है।पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 17 लख रुपए बताई जा रही है। यह शराब की खेत ट्रक में आलू के बीच छुपा कर पंजाब से झारखंड के रास्ते बिहार ले जाने की तैयारी थी तभी मुखबिर द्वारा पिपरी थाना पुलिस को सूचना मिली जिस पर तत्काल पुलिस व एसओजी टीम ने खाद पत्थर जंगल में पहुंचकर घेराबंदी की जहां पर भारी मात्रा में 17 लख रुपए की अनुमानित शराब को पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने शराब के साथ एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। बोले एडिशनल एसपी वही एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शराब की खेत पंजाब से बिहार ले जाए जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना और सूचना जंजाल फैलाया और तत्काल मौके पर पहुंचकर शराब को बरामद कर दिया है आगे की विधि कार्यवाही की जा रही है।1
- *जौनपुर* *आज दिनांक-26.12.2025 को थाना क्षेत्र खुटहन अन्तर्गत ग्राम पनौली में फूलचन्द उर्फ सेवाराम पासवान उम्र 60 वर्ष जो गाँव के सड़क पर ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं, के सर पर किसी धारदार चीज से मारकर चोट पहुंचाया गया था। फूलचन्द को अस्पताल में मृत घोषित किया गया है। उनके जेब से 1,68,000/- रूपये मिले है। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के अनावरण हेतु 05 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। घटना व कार्यवाही के सम्बन्ध में श्री आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर की बाइट।*1
- चौबेपुर थाना अंतर्गत चोरों ने किया मड़ाई में हाथ साफ़1
- चीन ने शिनजियांग में 22.13 किलोमीटर लंबी दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल को यातायात के लिए खोल दिया है। इस टनल का नाम “तियानशान विक्ट्री” रखा गया है। यह टनल 16 जियो-फ्रैक्चर ज़ोन को पार करते हुए बनाई गई है और इंजीनयरिंग के लिहाज़ से इसे विश्वस्तरीय उपलब्धि माना जा रहा है। परियोजना चीन की मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी क्षमता का बड़ा उदाहरण बताई जा रही है।1