अरविंद केजरिवल ने हेमंत सोरेन के साथ की प्रेसवार्ता, शपथ ग्रहण समारोह में आने की दी सहमति दिल्ली स्थित अरविंद केजरिवाल के आवास में हेमंत सोरेन और अरविंद केजरिवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिसमे अरविंद केजरिवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन को जिस तरह से जेल में डाला गया, उसके बावजूद उन्होंने बहुत ही मजबूती से चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की। हम सभी के लिए हेमंत प्रेरणादायी हैं। आगे कहा, हेमंत और कल्पना सोरेन आज मेरे आवास में आए उनका मैं तहे दिल से धन्यावद देता हूं। 28 नवंबर को उनका शपथ ग्रहण समारोह हैं और उसमें हम सब आयेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं भगवान से दुआ करूंगा कि आने वाले 5 साल उनके लिए बहुत ही शुभ हों। जैसे उन्होंने आब तक झारखंड के लिए विकास के काम किए हैं, वैसे ही आने वाले 5 सालों में भी वे विकास की यात्रा करते रहें।इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जैसा की आप देख रहे हैं कि हमलोग अभी अरविंद केजरिवाल के आवास पर आए हुए हैं। आप सबको भी मुझे बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि परिणाम की खबरें लगभग सब जगह पहुंच चुकी हैं। झारखंड में चुनाव के बाद नई सरकार का गठन होना है। नई सरकार इंडिया गठबंधन की बन रही है,जिसकी प्रक्रिया 28 नवंबर को शुरू होगी। इसी संबंध में मैं दिल्ली के इस दौरे पर हूं। इंडिया गठबंधन के साथियों को हमने आमंत्रण दिया है, और साथ में हमने अपने देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी इस कार्यक्रम में शरीक होने का आग्रह किया है।
अरविंद केजरिवल ने हेमंत सोरेन के साथ की प्रेसवार्ता, शपथ ग्रहण समारोह में आने की दी सहमति दिल्ली स्थित अरविंद केजरिवाल के आवास में हेमंत सोरेन और अरविंद केजरिवाल ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिसमे अरविंद केजरिवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन को जिस तरह से जेल में डाला गया, उसके बावजूद उन्होंने बहुत ही मजबूती से चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की। हम सभी के लिए हेमंत प्रेरणादायी हैं। आगे कहा, हेमंत और कल्पना सोरेन आज मेरे आवास में आए उनका मैं तहे दिल से धन्यावद देता हूं। 28 नवंबर को उनका शपथ ग्रहण समारोह हैं और उसमें हम सब आयेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं भगवान से दुआ करूंगा कि आने वाले 5 साल उनके लिए बहुत ही शुभ हों। जैसे उन्होंने आब तक झारखंड के लिए विकास के काम किए हैं, वैसे ही आने वाले 5 सालों में भी वे विकास की यात्रा करते रहें।इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जैसा की आप देख रहे हैं कि हमलोग अभी अरविंद केजरिवाल के आवास पर आए हुए हैं। आप सबको भी मुझे बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि परिणाम की खबरें लगभग सब जगह पहुंच चुकी हैं। झारखंड में चुनाव के बाद नई सरकार का गठन होना है। नई सरकार इंडिया गठबंधन की बन रही है,जिसकी प्रक्रिया 28 नवंबर को शुरू होगी। इसी संबंध में मैं दिल्ली के इस दौरे पर हूं। इंडिया गठबंधन के साथियों को हमने आमंत्रण दिया है, और साथ में हमने अपने देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी इस कार्यक्रम में शरीक होने का आग्रह किया है।
- हजारीबाग बड़कागांव सड़क पर अभी भी नहीं हो रहा नो एंट्री समय सीमा का पालन #बड़कागांव रोड में हुए सड़क दुर्घटना में स्कूली बच्चे और उसकी मां के निधन के उपरांत इस रोड पर बड़ी वाहनों का नो एंट्री होने के बाबजूद भी हाइवा का परिचालन जारी है। जिसे देखकर आज स्कूल संचालक समूह ने पहल किया और हाइवा को रोकवा दिया है। एंजल्स हाई स्कूल एवं डीपीएस स्कूल परिवार द्वारा बड़ी गाड़ियों को रोककर उन्हें जिला प्रशासन का आदेश पत्र भेंट करते हुए उनसे इनके पालन का अनुरोध किया जा रहा है। Hazaribagh_Police AVN1
- करंजुआ जंगल से डेढ़ लाख की शराब जब्त, छापेमारी में मिली मिनी फैक्ट्री हजारीबाग: चौपारण थाना से महज 4 किमी दूर ताजपुर पंचायत के ग्राम करंजुआ जंगल में एक अवैध अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। चौपारण पुलिस, उत्पाद विभाग टीम, आरक्षी हवलदार पुलिस एवं गृह रक्षकों ने इस गुप्त अभियान को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान टीम ने अवैध विदेशी शराब, कैरेमल, शुषव, विभिन्न ब्रांड के लेबल, खाली बोतल, ढक्कन, और अन्य सामग्रियों का जखीरा बरामद किया। जानकारी के अनुसार, कुछ माह पूर्व वन विभाग ने करंजुआ जंगल में स्थित एक अवैध मकान से शराब बनाने की सामग्री जप्त की थी। उस समय, मकान में शराब बनाने की सामग्री को रेंज कार्यालय चौपारण ले जाया गया था। इस कार्रवाई के आलोक में वन कर्मी पर रुपये मांगने का आरोप लगा और उसे स्थानांतरित कर दिया गया था। इस बार की छापेमारी में उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी शराब 162.200 लीटर, शुषव 105 लीटर, लेबल 7750 पीस, ढक्कन 5265 पीस, खाली बोतल 1536 पीस, और कैरेमल 5 लीटर सहित कुल डेढ़ लाख के शराब को जब्त कर सीधे हजारीबाग ले जाया गया। छापेमारी टीम में उत्पाद टीम के अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, भुनेश्वर नायक, और कृष्णा प्रजापति सहित चौपारण पुलिस के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। करंजुआ जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री करंजुआ जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री का खुलासा पुलिस और उत्पाद विभाग के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कितने बड़े पैमाने पर चल रहा था। पुलिस और उत्पाद विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से इलाके में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। सामग्रियों की सूची अवैध विदेशी शराब: 162.200 लीटर शुषव: 105 लीटर लेबल: 7750 पीस ढक्कन: 5265 पीस खाली बोतल: 1536 पीस कैरेमल: 5 लीटर छापेमारी टीम छापेमारी टीम में उत्पाद टीम के अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार, भुनेश्वर नायक, और कृष्णा प्रजापति शामिल थे। उनके नेतृत्व में चौपारण पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस छापेमारी से स्थानीय लोगों में भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ जागरूकता बढ़ी है। अवैध शराब के कारोबार पर प्रभाव इस छापेमारी से अवैध शराब के कारोबार पर निश्चित रूप से प्रभाव पड़ेगा। पुलिस और उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में भय पैदा हुआ है। उम्मीद है कि इससे अन्य अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा और क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बेहतर होगी। करंजुआ जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने में सफलता मिली है। इस कार्रवाई से यह संदेश भी गया है कि अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।1
- मूत लिया !!1
- Post by Amit kumar1
- Jharkhandi Boy Permanent HairLook💯%😎🤩🔥… hair_artist_bittu5871 natraj_family_sallon :1
- नवनिर्वाचित विधायक रोशनलाल चौधरी ने केरेडारी में निकाला आभार यात्रा!! झारखण्ड न्यूज चैनल हजारीबाग खबर वही जो दिखाएं सच्चाई 📺 खबर का दिखेगा असर केरेडारी : –बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में आभार यात्रा निकाल कर क्षेत्र वासियों का आभार जता रहे हैं ! वहीं इसी क्रम में आज केरेडारी प्रखंड क्षेत्र का दौरा हुआ जो केरेडारी के राम जानकी मंदिर से शुरू होकर केरेडारी चौक से कराली,केमो,घुटू,जोको,कुठान,सलगा,सायल,पेटो,जोरदाग,चट्टी बरियातू,बालेदेवरी,पाण्डु,तरहेसा,बसरिया,बेंगवरी,हेवई,पहरा,बेलतू, बारियातू तक देर शाम को समाप्त हुआ! जिसमें लोगों ने आपार जनसमर्थन के साथ स्नेह और भव्य तरीके से स्वागत करते हुए आभार जुलूस यात्रा को आकर्षक बनाया! सभी जगह पर सैकड़ो लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक रोशनलाल चौधरी का अपने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया! लोगों को आभार व्यक्त करते हुए विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि पूरे बड़कागांव विधानसभा में केरेडारी प्रखंड क्षेत्र की जनता ने हमें सर्वोपरि सबसे ज्यादा मत का अंतर से विजई बनाने का काम किया है उसे हम कभी भूल नहीं सकता हूं! यहां के लोगों ने जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे इतना भारी मत से विजय बनाने का काम किया है उसे मैं किसी रूप से चूकता नहीं कर सकता हूं परन्तु इस ऋण को मैं अपने विकास कार्यों से चूकता करने का प्रयास करूंगा! वही केरेडारी के कृषि फार्म मैदान में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी ने फीता काटकर,खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर किया! इस आभार यात्रा में मुख्य रूप से केरेडारी मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव,आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा,जिला उपाध्यक्ष भोला महतो,प्रखंड सचिव मोहन महतो,उपेंद्र सिंह,जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार दीन्हा,प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमचंद महतो,केंद्रीय सदस्य लीलाधन साव,नरेश महतो,राजेंद्र महतो,कंचन यादव,मनोहर साव,बिनोद सिंह,अमित साहू,गिरेंद्र प्रसाद,दिनेश कुमार,महेंद्र महतो,प्रमोद कुशवाहा,बैजनाथ तिवारी,महिला प्रखंड अध्यक्ष राधा देवी,जागेश्वर कुमार,अजय कुमार,उपेंद्र गुप्ता,सुनील कुमार समेत अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे!1
- Sukoon reels #hazaribagh #travel ronit_mishra_021
- https://www.instagram.com/i__am__not__sanskari__boy__98/profilecard/?igsh=MTg5ajJhdTg4Z3Zraw==1