सैफई के पत्रकार को घर से उठाकर गोली मारने की धमकी सैफई के वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह जाटव को मिली धमकी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष है सुघर सिंह मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एड़ीजी आगरा, एसएसपी मैनपुरी, थाना सैफई पुलिस को की गई शिकायत मैनपुरी के धमकी देने वाले आरोपी सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि दिनाँक 02 अगस्त को शाम 07:03 बजे मेरे मोबाइल नंबर 9457262323 पर मो० 7818826287 से फोन आया और बोला कि आप समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर टिप्पड़ी करते है कॉल करने वाले ने अपना नाम बॉबी यादव निवासी ग्राम अंजनी थाना विछवां जिला मैनपुरी बताया मैंने उसे बोला कि मैंने कोई टिप्पड़ी नही की और अगर किसी पर टिप्पड़ी की है तो वो मेरी पुलिस को शिकायत करे। इसी बात पर उक्त व्यक्ति ने मुझे सैफई घर से उठाने की और गोली मारने की धमकी दी। जिसकी मैंने ट्वीटर पर शिकायत की। शिकायत के बाद बॉबी यादव ने किसी अन्य के माध्यम से बताया कि मेरे साथ मे पवन यादव था जिसने मेरा फोन मांग लिया था और आपको गाली धमकी दी थी। पवन यादव का मो० 9084364926 है।
सैफई के पत्रकार को घर से उठाकर गोली मारने की धमकी सैफई के वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह जाटव को मिली धमकी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष है सुघर सिंह मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एड़ीजी आगरा, एसएसपी मैनपुरी, थाना सैफई पुलिस को की गई शिकायत मैनपुरी के धमकी देने वाले आरोपी सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि दिनाँक 02 अगस्त को शाम 07:03 बजे मेरे मोबाइल नंबर 9457262323 पर मो० 7818826287 से फोन आया और बोला कि आप समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर टिप्पड़ी करते है कॉल करने वाले ने अपना नाम बॉबी यादव निवासी ग्राम अंजनी थाना विछवां जिला मैनपुरी बताया मैंने उसे बोला कि मैंने कोई टिप्पड़ी नही की और अगर किसी पर टिप्पड़ी की है तो वो मेरी पुलिस को शिकायत करे। इसी बात पर उक्त व्यक्ति ने मुझे सैफई घर से उठाने की और गोली मारने की धमकी दी। जिसकी मैंने ट्वीटर पर शिकायत की। शिकायत के बाद बॉबी यादव ने किसी अन्य के माध्यम से बताया कि मेरे साथ मे पवन यादव था जिसने मेरा फोन मांग लिया था और आपको गाली धमकी दी थी। पवन यादव का मो० 9084364926 है।
- Jay maa kali 🙏🚩1
- Post by प्रथम न्यूज़ इंडिया रिपोर्टर क्राइम दर्पण दैनिक समाचार पत्र चीफ ब्यूरो जिला भिंड1
- हरिओम तिवारी1
- नगर वार्ड नंबर 12 सत्तेश्वर पश्चिम सुपरवाइजर सफाई नायक राहुल जी ने श्री सत्तेश्वर मन्दिर औरैया परिसर में नियमित साफ सफाई किया वादा मोहल्ले वासी भी सहयोग करें धन्यवाद #SwachhSurvekshan2025 #myभारत #DMauraiya #NarendraModi अरविंद तिवारी Mera Yuva Bharat - MY Bharat Aravind Kumar myभारत #मेराऔरैया1
- योगेन्द्र प्रताप सिंह, दैनिक परिवर्तन उदय, जलेसर/एटा। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा के तहसील जलेसर के विकास खण्ड अवागढ़ क्षेत्र के एटा-टूंडला मार्ग पर इसौली चौराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप के पास नजदीक आज सुबह लगभग 10 बजे एक निराश्रित गौ वंश को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण गौ वंश गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी को सड़क दुर्घटना में एक गौवंश के घायल होने की फोन पर सूचना दी। वेटरिनरी ऑफीसर अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी ने गौ वंश की दुर्घटना को गम्भीरता से लेते हुए राजकीय पशु चिकित्सक चुरथरा डॉo रवि शेखर सिंह को तत्काल मौके पर उपचार के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने घायल गांव वंश को सड़क के किनारे सुरक्षित कर दिया। राजकीय पशु चिकित्सक डॉo रवि शेखर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायल गौवंश का बड़ी गम्भीरता के साथ किया उपचार। स्थानीय लोगों ने घायल गौवंश के उपचार के दौरान डॉo रवि शेखर सिंह का काफी सहयोग भी किया। घायल गौवंश सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण दर्द से बुरी तरह से तड़प रहा था लेकिन उपचार के आधे घण्टे बाद घायल गौवंश को काफी राहत मिली है। जैसा कि हमारे प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज निराश्रित गौवंश को लेकर काफी संवेदनशील और सजग हैं। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निराश्रित गौ वंश की देखरेख करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं आज वेटरिनरी ऑफीसर अवागढ़ डॉo आकाश कुमार त्यागी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर घायल गौवंश के उपचार हेतु डॉo रवि शेखर सिंह को भेजकर निराश्रित गौवंश के प्रति संवेदन शीलता का उदाहरण पेश किया है, और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आदेशों का बड़ी तत्परता से अनुपालन किया है। अगर प्रदेश में सभी जिलों में इसी तरह से सभी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी, राजकीय पशु चिकित्सक निराश्रित गौवंश को लेकर गम्भीर और सजग हो जाएं तो प्रदेश में किसी भी निराश्रित गौवंश को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सकती है। मौके पर राहुल प्रताप सिंह, रमेश पाल सिंह जादौन, सौरभ गुप्ता, प्रमोद कुमार, हाकिम सिंह, जीतेन्द्र कुमार, कादिर खान, राम प्रताप सिंह वकील साहब, लोकन सिंह आदि ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।1
- लड़कियों के सामने फैंटम बनने लगीं थानेदार! भारत तक न्यूज़ #viralvideos #viral #news #trending #video #breakingnews1
- जहानाबाद के मखदुमपुर में परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा के साथ टेंपो चालक ने रेप किया है। यह घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र की है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। छात्रा की सूझबूझ से आरोपी ज्यादा देर तक पुलिस से बच नहीं सका और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मखदुमपुर स्टेशन पर ट्रेन से उतरी थी छात्रा प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्रा परीक्षा देकर ट्रेन से मखदुमपुर स्टेशन पर उतरी थी। स्टेशन से उसे अपने घर जाना था, जिसके लिए वह टेंपो की तलाश कर रही थी। इसी दौरान एक टेंपो चालक ने उससे संपर्क किया और घर तक छोड़ने के लिए टेंपो रिजर्व करने की बात कही। भरोसा कर छात्रा टेंपो में बैठ गई और अपने घर की ओर रवाना हो गई।1
- लाखों करोड़ों रुपए के सिर्फ शौचालय बनाए जाते हैं एवं अभी तक बनाए गए हैं औरैया नगर में जिनमें हमेशा ताला लगा रहता है क्या शौचालय ताला लगाने के लिए बनाए जाते हैं सुलभ शौचालयों का क्या उपयोग है क्या सरकार के दिशा निर्देश नियम होते हैं किस आधार पर योजनाएं आती है उन पर जमीन पर उस आधार पर कार्य क्यों नहीं होता है चड्ढा टॉकीज के सामने बदनपुर दक्षिणी वार्ड 23 तालाब में बने टैक्सी स्टैंड में साथ शौचालय हमेशा बंद ही रहते हैं एवं ज्यादातर शौचालय बंद हीरहते हैं जो सरकार के द्वारा या नगर पालिका परिषद औरैया द्वारा बनवाए जाते हैं सभी शौचालय की जांच की जा सकती है की शौचायलयों का कितना प्रयोग हुआ है क्या हाल है क्या स्थिति है जितने भी अभी तक औरैया नगर में बनवाए गए हैं जहां-जहां भी सरकारी बजट खर्च योजनाओं के माध्यम से निर्माण हुआ है जब से निर्माण कराया गया है कभी शुरू ही नहीं किए गए क्या शौचालय निर्माण कार्य सिर्फ कमीशन खोरी बजट बर्बाद करने के लिए बनाए जाते हैं और जिनको संचालित करने वाले लोग अपनी जिम्मेदारी को बिल्कुल भूल जाते हैं ना ही साफ सफाई से मतलब है ना ही ओरैया में फुटपाथों में रह रहे लोग कहां खुले में शौच के लिए जा रहे हैं यह भी मतलब नहीं यही आदर्श नगर पालिका है यही स्मार्ट सिटी है यही एजेंडा और प्रोपागेंडा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है औरैया नगर में इतनी लापरवाही क्यों है नगर पालिका परिषद औरैया की इसका कौन जवाब देगा कौन कार्रवाई करेगा #nppauraiya #myभारत #SwachhSurvekshan2025 #NarendraModi #geetashakya #MYogiAdityanath #DMauraiya #KeshavPrasadMaurya #मेराऔरैया #bjp4in1