चिचोलीढ़ाना में कलश यात्रा के साथ धूमधाम से प्रारंभ हुआ सप्त दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान भैंसदेही/मनीष राठौर 12 जनवरी 2026: स्थानीय परंपरा को जीवंत रखते हुए चिचोलीढ़ाना ग्राम के समस्त ग्रामवासियों ने आज प्राचीन बजरंग मंदिर में सप्त दिवसीय श्री हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छा गया, जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।यह धार्मिक आयोजन 12 जनवरी 2026 से शुरू होकर 18 जनवरी 2026 को भव्य समापन एवं महाप्रसादी के साथ संपन्न होगा। आयोजकों के अनुसार, यह अनुष्ठान भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त करने, ग्राम की समृद्धि और सभी की कुशलता के लिए किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर और सांध्यकाल में चालीसा पाठ का आयोजन होगा, जिसमें भजन-कीर्तन और प्रवचन भी शामिल रहेंगे।शुभारंभ के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से गुजरी। महिलाओं ने कलशों को माथे पर धारण कर नाच-गान किया, जबकि पुरुषों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भगवान हनुमान के जयकारे लगाए। मंदिर के पुजारी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है, जिससे ग्रामवासियों को अनेक लाभ प्राप्त हुए हैं।ग्राम प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा, "यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है। सभी ग्रामीणों से अपील है कि पूरे सप्ताह मंदिर पहुंचकर भाग लें।" समापन दिवस पर विशाल महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें हजारों भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है, और वे इसे ग्राम की एकता का प्रतीक मान रहे हैं।
चिचोलीढ़ाना में कलश यात्रा के साथ धूमधाम से प्रारंभ हुआ सप्त दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ अनुष्ठान भैंसदेही/मनीष राठौर 12 जनवरी 2026: स्थानीय परंपरा को जीवंत रखते हुए चिचोलीढ़ाना ग्राम के समस्त ग्रामवासियों ने आज प्राचीन बजरंग मंदिर में सप्त दिवसीय श्री हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छा गया, जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।यह धार्मिक आयोजन 12 जनवरी 2026 से शुरू होकर 18 जनवरी 2026 को भव्य समापन एवं महाप्रसादी के साथ संपन्न होगा। आयोजकों के अनुसार, यह अनुष्ठान भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त करने, ग्राम की समृद्धि और सभी की कुशलता के लिए किया जा रहा है। प्रतिदिन दोपहर और सांध्यकाल में चालीसा पाठ का आयोजन होगा, जिसमें भजन-कीर्तन और प्रवचन भी शामिल रहेंगे।शुभारंभ के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गों से गुजरी। महिलाओं ने कलशों को माथे पर धारण कर नाच-गान किया, जबकि पुरुषों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भगवान हनुमान के जयकारे लगाए। मंदिर के पुजारी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है, जिससे ग्रामवासियों को अनेक लाभ प्राप्त हुए हैं।ग्राम प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा, "यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है। सभी ग्रामीणों से अपील है कि पूरे सप्ताह मंदिर पहुंचकर भाग लें।" समापन दिवस पर विशाल महाप्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें हजारों भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है, और वे इसे ग्राम की एकता का प्रतीक मान रहे हैं।
- मां पूर्णा की पावन नगरी भैंसदेही में त्याग और अनुशासन की मूर्ति जैन समाज के अद्वितीय महाराज जी का नगर आगमन हुआ जिसका स्वागत संस्कार माता शीतला के चौक पर पुरी पूर्णा नगरी ने किया1
- Post by Raees Dada3021
- थाना हाथीखेड़ा में खुलेआम चल रहा सट्टा1
- Road complaint Nahin Hua Hai aur toll tax chalu condition dekh sakte hain Road ka kya hal hai1
- Launching soon.. 🚆 Vande Bharat Sleeper train #new #worldclass #train #travel #india1
- नर्मदापुरम जिले के बच्चों के लिए आज एक बड़ी खुशखबरी है। जिले के करीब 28 हजार बच्चों को एजुकेशनल डेस्क युक्त इनोवेटिव स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे।यह पहल न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई को आसान बनाएगी बल्कि उनके स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी साबित होगी। वीओ :वाटिका रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की गेल इंडिया लिमिटेड और अवंत फाउंडेशन के सहयोग से संचालित की जा रही है।आज एनएमबी कॉलेज नर्मदापुरम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह बच्चों को इन बैगों का वितरण करेंगे। वीओ 02 इस योजना के तहत शासकीय प्राथमिक विद्यालयों के 27,778 बच्चों को आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित एजुकेशनल डेस्क युक्त स्कूल बैग दिए जाएंगे।इन बैगों में बैठने की सही मुद्रा के लिए विशेष व्यवस्था है, जिससे बच्चों की रीढ़, आंखों और मस्तिष्क का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।यह बैग स्कूल और घर दोनों जगह उपयोगी रहेगा और बच्चों के पढ़ने-लिखने के समय को बढ़ाने में मदद करेगा। वीओ 03 सही मुद्रा में बैठकर पढ़ाई की सुविधा रीढ़ और मांसपेशियों की समस्याओं से बचाव आंखों की थकान और तनाव में कमी सिर, गर्दन, कंधे और पीठ दर्द से राहत बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों में सुधार सांसद माया नारोलिया ने बताया कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत संचालित हो रही है। वीओ 04 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के मार्गदर्शन में यह योजना नर्मदापुरम जिले तक पहुंच सकी है।इस तरह, नर्मदापुरम के बच्चों के लिए यह योजना न केवल शिक्षा में सुधार लाएगी, बल्कि उनके स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने में भी मदद करेगी।28 हजार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में यह कदम निश्चित ही महत्वपूर्ण साबित होगा।1
- ग्राम चीचली की पुलिया के पास आने नियंत्रित होकर पलटी बस, दो दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल, 6 जिला अस्पताल रेफर सोहागपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पिपरिया से भोपाल की ओर जा रही कटियार ट्रेवल्स की बस अभी कुछ देर पहले ग्राम चीचली की पुलिया के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। घटना के बाद बस में 35 से 40 यात्री सवार थे। जैसे ही बस सोहागपुर से निकली आगे चीचली की पुलिया के पास तेल रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल यात्रियों को सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया वही 6 यात्रियों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी अन्य घायलों का इलाज सोहागपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।1
- केरपानी में हुआ हिन्दू सम्मेलन,जनजाति संस्कृति का दिखा स्वरूप भैसदेही/मनीष राठौर संघ शताब्दी वर्ष को लेकर रविवार भैंसदेही खंड के केरपानी प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका प्रारम्भ मुठवा देव से पूजा अर्चना एवं शोभा यात्रा के साथ हुआ। शोभा यात्रा में 51 कलश के साथ भगवा साफा पहने बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित रही। शोभा यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय भगत-भुमका,पुजारी ने किया जिनके द्वारा यात्रा के माध्यम से सम्पूर्ण ग्राम के मंदिर में पूजा अर्चना कि गयी। आयोजन में केरपानी ग्राम पंचायत के ग्राम केरपानी ,दादूढाना,जामुढाना , ठेसका ग्राम पंचायत मच्छी से ग्राम मच्छी, खोदरी,चिचोलाढाना, महारपानी, एवं ग्राम पंचायत बोरगांव के ग्राम बोरगांव एवं लायवानी से भी 1 हजार से अधिक संख्या मे ग्रामीण महिला पुरुष सम्मिलित रहे। जनजाति पारंपरिक वाद्य यंत्र गडली,डंडार पर नृत्य करते हुए ग्राम भ्रमण के पश्चात शोभा यात्रा हनुमान मंदिर परिसर पहुची जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुरुमहाराज शास्वतानंद सरस्वती,पंडित सोनू शर्मा,भुमका दामासिंग उईके,निर्मला कवडे,अध्यक्ष मंदिर समिति शिवप्रसाद राठौर,जिला संपर्क प्रमुख ऋषिराजसिंह परिहार,आयोजन समिति अध्यक्ष भुतुसिंग उइके ,मुख्य वक्ता नवनीत मिश्रा एवं वक्ता सुनील जैशवाल, श्रीमती सोनम बधेल द्वारा भारत माता के छायाचित्र कि पूजा कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया मुख्य वक्ता द्वारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंच परिवर्तन जिसमे पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन,सामाजिक समरसता,स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्य आदि पर अपनी बात रखी गयी। कार्यक्रम में भगत भुमका सम्मान के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे जनजाति,धार्मिक एवं देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का समापन भारतमाता आरती, आभार प्रदर्शन एवं सामूहिक समरसता भोज के साथ हुआ ।1