Shuru
Apke Nagar Ki App…
ख़बर ap tk
Reeport 100
ख़बर ap tk
More news from Damoh and nearby areas
- “ग्रामीणों के लिए खुशखबरी! अब इलाज होगा गांव में ही”1
- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन संध्या शुक्ला जी का स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए भाजपा की संसद फूलपुर क्षेत्र प्रयागराज के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ में1
- 🔴 फिल्मी स्टाइल पुलिस चेज, शराब तस्कर की कार पकड़ी गई — VIDEO देखिए 》 📍 Navsari, Gujarat 📰 "सच तक पत्रिका न्यूज, ✒️ "संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, 《 जबलपुर 》 --- 🔴 घटना का पूरा विवरण गुजरात के नवसारी जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस और एक शराब तस्कर के बीच फिल्मी अंदाज़ में हाई-स्पीड चेज देखने को मिला। यह पूरी घटना किसी एक्शन फिल्म के दृश्य जैसी थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। --- 🚓 कैसे शुरू हुआ पीछा? पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नवसारी पुलिस की टीम नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस की नजर में आई। 👉 पुलिस ने जब कार चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह अचानक तेज रफ्तार में कार भगाकर फरार हो गया। 👉 स्थिति को गंभीर मानते हुए पुलिस ने तुरंत उसका पीछा शुरू कर दिया। --- 💨 कई किलोमीटर तक चला हाई-स्पीड चेज पुलिस और तस्कर की कार के बीच यह पीछा कई किलोमीटर तक चला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक— 🚗 तस्कर तेज रफ्तार में ट्रैफिक के बीच से निकलने की कोशिश करता रहा 🚓 पुलिस की गाड़ियाँ सायरन बजाते हुए उसके पीछे लगी रहीं इस दौरान सड़क किनारे खड़े लोग यह नज़ारा देखकर हैरान रह गए। --- 🏃♂️ कार छोड़कर भागा तस्कर लगातार पीछा होने और पुलिस के दबाव में आकर— 👉 तस्कर ने अचानक बीच सड़क पर कार रोक दी 👉 मौका पाकर वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए पैदल ही फरार हो गया हालांकि पुलिस ने तत्काल इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी मौके से निकलने में सफल रहा। --- 🍾 कार से मिली भारी मात्रा में अवैध शराब जब पुलिस ने छोड़ी गई कार की तलाशी ली, तो उसमें से— ✔ बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियाँ बरामद की गईं ✔ आशंका है कि शराब को जिले के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाना था पुलिस ने पूरी कार को जब्त कर लिया है और शराब तस्करी के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। --- 👮♂️ पुलिस की आगे की कार्रवाई पुलिस अधिकारियों के अनुसार— 🔎 फरार तस्कर की पहचान के लिए CCTV फुटेज और वायरल वीडियो की जांच की जा रही है 🔎 यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तस्कर किस गिरोह से जुड़ा है 🔎 शराब सप्लाई चेन में शामिल अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं— ❓ क्या शराब तस्करों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं? ❓ क्या अवैध शराब के नेटवर्क पर और सख्त कार्रवाई की जरूरत है? ❓ क्या ऐसे मामलों में सजा और निगरानी और कड़ी होनी चाहिए? --- 📌 निष्कर्ष नवसारी की यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि अवैध शराब तस्करी किस तरह कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही है। पुलिस की तत्परता से जहां बड़ी खेप पकड़ी गई, वहीं तस्कर का फरार होना चिंता का विषय भी है। 》 📰 सच तक पत्रिका न्यूज़ ✒️ संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 》 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।” 》 ↪️ "सच और ज़मीन से जुड़ी खबरों के लिए, हमें फॉलो करें: Instagram Facebook YouTube 👇 》 👉 @SachTakPatrikaNews 👉@deepak_vishwakarma_891
- सागर के विजय टॉकीज रोड पर शनिवार रात बाइक सवार बदमाशों ने चाकू लेकर जमकर आतंक मचाया। दुकानदारों और राहगीरों पर हमला, एक युवक घायल। पूरी वारदात CCTV में कैद, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।1
- सर्दियों में आंखों की बीमारी सर्दियों में आँखों में मुख्य रूप से ड्राई आई सिंड्रोम (सूखी आँखें), कंजक्टिवाइटिस (आँख आना), ब्लेफेराइटिस (पलकों की सूजन), मौसमी एलर्जी, और बर्फ के कारण होने वाली "स्नो ब्लाइंडनेस" जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जो ठंडी हवा, कम नमी, हीटर के इस्तेमाल और स्क्रीन टाइम बढ़ने से होती हैं, जिससे जलन, खुजली, लालिमा और पानी आने की दिक्कत बढ़ जाती है. सर्दियों में आंखों का बचाव सर्दियों में आंखों का बचाव करने के लिए धूप का चश्मा पहनें, आंखों को नम रखने के लिए पानी पिएं और ह्यूमिडिफायर का उपयोग करें, स्क्रीन से ब्रेक लें (20-20-20 नियम), और ओमेगा-3 युक्त आहार खाएं, जिससे ड्राईनेस, जलन और अन्य समस्याओं से बचाव होगा और आंखें स्वस्थ रहेंगी । त्रिनेत्र आई केयर ( आपकी नजर हमारी जिम्मेदारी ) 📞 संपर्क करें: 8085696890 📍 मेला ग्राउंड के सामने, केनरा बैंक के पास, नौगांव (छतरपुर)1
- Post by रवि Shank1
- एसआईआर के काम के दबाव और अधिकारी प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर सहायक अध्यापक ने किया कीटनाशक पदार्थ का सेवन1
- भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा रैपुरा तहसील ज़िला पन्ना mp मासिक महा आरती क्रम संपन्न हुई माह के दूसरे रविवार को1
- छतरपुर में प्रेम विवाह करने वाली युवती ने एसपी से मांगी सुरक्षा परिजनों से जान का खतरा जताया ।1