Shuru
Apke Nagar Ki App…
अहमदाबाद : राजकोट के रामधाम सोसायटी में एक अजीब और दुखद हादसा हुआ, जिसमें 68 वर्षीय मंजुला विठ्ठल का पैर फिसल गया और वह अपने पति नटवरलाल के ऊपर गिर पड़ीं। महिला का वजन 128 किलो था, जिससे नटवरलाल के शरीर और सिर पर गंभीर चोटें लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह चार बजे हुई, जब मंजुला अपने बेटे आशीष की सांस लेने में तकलीफ के कारण जल्दी में सीढ़ियां चढ़ रही थीं और उसी दौरान उनका पैर फिसला। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने नटवरलाल को मृत घोषित कर दिया। यह हादसा भारी भरकम वजन और अचानक फिसलने के कारण हुआ। #Ahmedabad #Rajkot #AccidentalDeath #HusbandFatality #DomesticAccident
Ad.Faheem Rangrez
अहमदाबाद : राजकोट के रामधाम सोसायटी में एक अजीब और दुखद हादसा हुआ, जिसमें 68 वर्षीय मंजुला विठ्ठल का पैर फिसल गया और वह अपने पति नटवरलाल के ऊपर गिर पड़ीं। महिला का वजन 128 किलो था, जिससे नटवरलाल के शरीर और सिर पर गंभीर चोटें लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह चार बजे हुई, जब मंजुला अपने बेटे आशीष की सांस लेने में तकलीफ के कारण जल्दी में सीढ़ियां चढ़ रही थीं और उसी दौरान उनका पैर फिसला। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने नटवरलाल को मृत घोषित कर दिया। यह हादसा भारी भरकम वजन और अचानक फिसलने के कारण हुआ। #Ahmedabad #Rajkot #AccidentalDeath #HusbandFatality #DomesticAccident
More news from Shahjahanpur and nearby areas
- पीलीभीत: मौत से खिलवाड़! अवैध गैस रिफिलिंग ने कार को बनाया 'बम', रिहायशी इलाके में मची भगदड़ पीलीभीत (त्रिलोक न्यूज़): कुछ रुपयों की बचत करने की कोशिश आज एक कार मालिक को इतनी महंगी पड़ी कि उसकी आंखों के सामने ही उसकी गाड़ी राख के ढेर में बदल गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के बाग़ गुलशेर खां इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान एक मारुति ईको कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। कैसे हुआ हादसा? प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घनी आबादी वाले बाग़ गुलशेर खां इलाके में कार के अंदर अवैध तरीके से एलपीजी (LPG) गैस भरी जा रही थी। इसी प्रक्रिया के दौरान अचानक गैस का रिसाव हुआ और चिंगारी लगते ही भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी विकराल थी कि चंद मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बाल-बाल बची कई जानें गनीमत यह रही कि जिस वक्त आग लगी, आस-पास मौजूद लोग तुरंत पीछे हट गए। कार के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना यह एक बड़ी जनहानि में तब्दील हो सकता था। बीच सड़क पर धू-धू कर जलती कार को देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। पुलिस की कार्रवाई और प्रशासन पर सवाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और भीड़ को हटाया। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है: * यह अवैध रिफिलिंग का धंधा कौन संचालित कर रहा था? * रिहायशी इलाके में इस तरह के जानलेवा काम की अनुमति कैसे मिली? > चेतावनी: घरेलू या अवैध सिलेंडर से गाड़ियों में गैस भरवाना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह जानलेवा भी है। सुरक्षित रहें और अधिकृत गैस केंद्रों का ही उपयोग करें।1
- aankhon ki Roshani badhane ke liye gharelu upay1
- शाहजहांपुर पुलिस ने ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश के नाम पर की जा रही संगठित साइबर ठगों के एक बड़े गैंग का किया खुलासा।2
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक मैनपुरी में रैन बसेरा का नगर पालिका अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने लिया जायजा, लोगों से जाना हाल बढ़ती सर्दी में लोगों को राहत देने के उद्देश्य से जनपद में रेन बसेरा बनाया गया है। जिसमें जो भी मुसाफिर या अन्य ऐसे लोग जिनके पास रुकने कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे लोगों के लिए सर्दी में राहत देने के लिए रैन बसेरा बनाया गया। जिसका स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने पहुंचकर जायजा लिया। रैन बसेरे मैं आराम कर रहे लोगों से उनका हाल-चाल जाना साथ ही अलाव की व्यवस्था को भी देखा।1
- ग्राम कांकरकुई (कन्नौज) मे कश्यप समाज का इकलौता लडके कि निर्मम हत्या कर दी गयी, पुलिस प्रशासन से निवेदन है, कि परिजनों को न्याय दिलाये अगर नहीं कार्यवाही हुई तो आसपास जिले के लोग पहुंचकर धरना देंगे, चक्का जाम होगा1
- @छत्तीसगढ़ और झारखंड में इन दिनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। ताजा खबर झारखंड के रामगढ़ से सामने आई है। यहां के रामगढ़ वन प्रमंडल के कुजु वन क्षेत्र में हाथियों ने एक दिन में कुल 4 लोगों की हत्या कर दी।@1
- बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज किसानों के लिए आए भगवान बनकर में सभी ने हाथ छोड़ दिया तब संत रामपाल जी महाराज ने थामा किसानों का हाथ1
- जिला मैनपुरी रिपोर्टर अमित कौशिक ओछा क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो लोग हुए घायल क्षेत्र के ग्राम अंतपुर निवासी रवि पुत्र जय सिंह, मोनू उर्फ हरिभान पुत्र मान पाल बाइक से सवार होकर ओछा से घर वापस जा रहे थे। जैसे ही लखौरा रोड पर पहुंचे तभी ट्रैक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सैफई रेफर किया है।1
- आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत कारीगरों एवं श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल — Labour Addaa इस योजना के माध्यम से राजमिस्त्री, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, CCTV इंस्टॉलेशन, AC रिपेयर आदि कार्य करने वाले कारीगरों को अपने ही शहर में घर बैठे काम के ऑर्डर प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। 📲 Labour Addaa मोबाइल एप डाउनलोड करें: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.labouraddaa योजना के प्रमुख उद्देश्य * कारीगरों को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ना * स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना * बिचौलियों को हटाकर सीधे ग्राहक से संपर्क * स्वरोज़गार को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर बनाना * घर बैठे काम के ऑर्डर उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण जानकारी ✅ नया रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुका है ✅ यह पोर्टल पूरी तरह निःशुल्क (FREE) है ✅ एक बार रजिस्ट्रेशन = लाइफटाइम वैधता ❌ कोई मासिक शुल्क नहीं ❌ कोई कमीशन नहीं 📝 रजिस्ट्रेशन लिंक: https://labouraddaa.com/registration.php एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपका नाम और मोबाइल नंबर पूरे शहर में दिखाई देगा, जिससे कोई भी ग्राहक सीधे आपसे संपर्क कर सकता है — जैसे आपकी अपनी परमानेंट दुकान हो। ❄️ सर्दी, गर्मी या बारिश में अब भटकने की ज़रूरत नहीं काम खुद आपके पास आएगा। 📢 सभी कारीगर भाइयों से निवेदन है कि इस योजना से जुड़े बैनर / पोस्ट को Facebook और WhatsApp Status पर जरूर लगाएँ, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और इसका सीधा लाभ आपको ही मिले। कृपया यह सूचना अधिक से अधिक कारीगरों एवं श्रमिकों तक साझा करें1