खिंवसर की जीत में राजपुरोहित की बड़ी भूमिका, सो दिन का कैंप किया खिंवसर में मुख्यमंत्री ने दी बधाई प्रदेश की सात सीटो के आये परिणाम ने प्रदेश में कई नेताओ के क़द को भी बढ़ा दिया इसी क्रम में खिंवसर में लंबे समय से आरएलपी के गढ़ को ढहाने में लगी बीजेपी को इस बार बड़ी सफलता मिली है उसकी इस सफलता का श्रेय प्रदेश में कुछ युवा चेहरों को मिल सकता है जो पिछले सो दिनों से खिंवसर में डेरा डाले हुए थे प्रदेश भाजपा के दो युवा चेहरे श्री अशोक सेनी और डॉ. जोगेंद्र सिंह सिलोर ने यन्हा संगठन की तरफ़ से कमान सम्भाल रखी थी अशोक सेनी की मोनीटरिंग और राजपुरोहित की बुथवार घेराबंदी ने इस बार बेनीवाल को हार का मुँह दिखा दिया सरकार ने बाद में अपने दो मंत्री श्री सुरेश रावत और झाबरसिंह खर्रा को भी मैदान में उतार दिया साथ ही सेनी और राजपुरोहित ने सभी सात मंडलों पर सात विस्तारक व पाँच और प्रदेश के युवा नेता सांवलाराम देवासी व अनंत विशनोई प्रेम ओड श्याम खिंचड़ और विकास गुप्ता को भी अपनी टीम में जोड़ा जिसके बाद भाजपा के दोनों नेताओ ने पूरे सो दिनों का रोडमेप तैयार किया जिसको प्रदेश से ख़ुद मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी के साथ संभाग प्रभारी जितेंद्र गोटवाल लगातार वॉच कर रहे थे लेकिन इस बड़ी टीम में जो दो नेता सबसे पहले खिंवसर पहुँचे उसमे सेनी और राजपुरोहित थे दोनों ने नीचे बूथ शक्ति केंद्र se मण्डल तक एक अच्छी रणनीति बनाकर सबको फ़ील्ड में उतारा एक एक बूथ पर नज़र रखी और आपसी अच्छे समन्वय से इस सीट को भाजपा के खाते में डाला, दोनों की जोड़ी से भाजपा को प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सीट पर कमल खिलाने का मौक़ा मिला। डॉ जोगेंद्र सिंह का सिरोही से गहरा नाता होने व यही से राजनैतिक जीवन की शुरुआत के कारण उनके इस जीत पर सिरोही के सभी कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी ज़ाहिर कर उनको बधाई दी
खिंवसर की जीत में राजपुरोहित की बड़ी भूमिका, सो दिन का कैंप किया खिंवसर में मुख्यमंत्री ने दी बधाई प्रदेश की सात सीटो के आये परिणाम ने प्रदेश में कई नेताओ के क़द को भी बढ़ा दिया इसी क्रम में खिंवसर में लंबे समय से आरएलपी के गढ़ को ढहाने में लगी बीजेपी को इस बार बड़ी सफलता मिली है उसकी इस सफलता का श्रेय प्रदेश में कुछ युवा चेहरों को मिल सकता है जो पिछले सो दिनों से खिंवसर में डेरा डाले हुए थे प्रदेश भाजपा के दो युवा चेहरे श्री अशोक सेनी और डॉ. जोगेंद्र सिंह सिलोर ने यन्हा संगठन की तरफ़ से कमान सम्भाल रखी थी अशोक सेनी की मोनीटरिंग और राजपुरोहित की बुथवार घेराबंदी ने इस बार बेनीवाल को हार का मुँह दिखा दिया सरकार ने बाद में अपने दो मंत्री श्री सुरेश रावत और झाबरसिंह खर्रा को भी मैदान में उतार दिया साथ ही सेनी और राजपुरोहित ने सभी सात मंडलों पर सात विस्तारक व पाँच और प्रदेश के युवा नेता सांवलाराम देवासी व अनंत विशनोई प्रेम ओड श्याम खिंचड़ और विकास गुप्ता को भी अपनी टीम में जोड़ा जिसके बाद भाजपा के दोनों नेताओ ने पूरे सो दिनों का रोडमेप तैयार किया जिसको प्रदेश से ख़ुद मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी के साथ संभाग प्रभारी जितेंद्र गोटवाल लगातार वॉच कर रहे थे लेकिन इस बड़ी टीम में जो दो नेता सबसे पहले खिंवसर पहुँचे उसमे सेनी और राजपुरोहित थे दोनों ने नीचे बूथ शक्ति केंद्र se मण्डल तक एक अच्छी रणनीति बनाकर सबको फ़ील्ड में उतारा एक एक बूथ पर नज़र रखी और आपसी अच्छे समन्वय से इस सीट को भाजपा के खाते में डाला, दोनों की जोड़ी से भाजपा को प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सीट पर कमल खिलाने का मौक़ा मिला। डॉ जोगेंद्र सिंह का सिरोही से गहरा नाता होने व यही से राजनैतिक जीवन की शुरुआत के कारण उनके इस जीत पर सिरोही के सभी कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी ज़ाहिर कर उनको बधाई दी
- Two piece court set superhit🫶👌 Address: main market, Kabootar Chowk (jawal) District(Sirohi)Rajasthan My contact number 93512359961
- सिरोही प्रेग्नेंट बकरियों1
- #सिरोही बच्चे goats For sela all India #supplier call number 77423960421
- खेती बाड़ी1
- 8500/-₹पट्टी से सिरोही बकरी how to start goat farmingsojat sirohi(India's largest goat farming1
- मारवाड़ का एक खुबसूरत गाँव पाड़ीव (सिरोही)1
- नवपरगना देवासी समाज छात्रावास सिरोही में भजन संध्या1
- घोड़े जैसी सिरोही नस्ल कि बकरीं 2/3 बच्चे वाली बकरीं How to start Goat farming1