*नगर निगम की पहल से सड़कों पर उतरी रोड स्वीपिंग मशीन* *धूल-मिट्टी की सफाई से वायु प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम* कटनी – नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषणमुक्त बनाए रखने की दिशा में नगर निगम कटनी द्वारा एक और प्रभावी पहल की गई है। महापौर प्रीति सूरी एवं निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा दो शिफ्टों में सफाई कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर की प्रमुख सड़कों पर जमी धूल एवं मिट्टी की सफाई हेतु आधुनिक तकनीक से युक्त रोड स्वीपिंग मशीन को मरम्मत उपरांत पुनः सड़कों पर उतारा गया है। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात्रि को जगन्नाथ चौक से बरगवां ओवरब्रिज मार्ग तक रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन कर सड़क पर जमी धूल एवं मिट्टी को प्रभावी ढंग से हटाया गया। इस अभियान से न केवल सड़कें स्वच्छ दिखाई देने लगीं, बल्कि हवा में उड़ने वाले धूल कणों में भी उल्लेखनीय कमी आई, जिससे वायु प्रदूषण नियंत्रण में सहायता मिली है। उन्होंने बताया कि यह पहल नागरिकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर निगम द्वारा आगामी दिनों में नगर के अन्य प्रमुख एवं आंतरिक मार्गों पर भी नियमित रूप से रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन किया जाएगा, ताकि गुणवत्तापूर्ण सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा सके। नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई यह ठोस पहल नागरिकों को धूल-मिट्टी से राहत दिलाने एवं स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
*नगर निगम की पहल से सड़कों पर उतरी रोड स्वीपिंग मशीन* *धूल-मिट्टी की सफाई से वायु प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम* कटनी – नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषणमुक्त बनाए रखने की दिशा में नगर निगम कटनी द्वारा एक और प्रभावी पहल की गई है। महापौर प्रीति सूरी एवं निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा दो शिफ्टों में सफाई कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर की प्रमुख सड़कों पर जमी धूल एवं मिट्टी की सफाई हेतु आधुनिक तकनीक से युक्त रोड स्वीपिंग मशीन को मरम्मत उपरांत पुनः सड़कों पर उतारा गया है। स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात्रि को जगन्नाथ चौक से बरगवां ओवरब्रिज मार्ग तक रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन कर सड़क पर जमी धूल एवं मिट्टी को प्रभावी ढंग से हटाया गया। इस अभियान से न केवल सड़कें स्वच्छ दिखाई देने लगीं, बल्कि हवा में उड़ने वाले धूल कणों में भी उल्लेखनीय कमी आई, जिससे वायु प्रदूषण नियंत्रण में सहायता मिली है। उन्होंने बताया कि यह पहल नागरिकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगर निगम द्वारा आगामी दिनों में नगर के अन्य प्रमुख एवं आंतरिक मार्गों पर भी नियमित रूप से रोड स्वीपिंग मशीन का संचालन किया जाएगा, ताकि गुणवत्तापूर्ण सफाई व्यवस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जा सके। नगर निगम प्रशासन द्वारा की गई यह ठोस पहल नागरिकों को धूल-मिट्टी से राहत दिलाने एवं स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
- यह 1 एकड़ जमीन में 3 लाख रुपए तक की होती हैं फसल।1
- 🔴 जबलपुर में मामूली विवाद बना मौत की वजह: ई-रिक्शा चालक की गला रेतकर हत्या | Jabalpur ISBT Murder Case 》 📍 जबलपुर | संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा 📰 Sach Tak Patrika News 》 जबलपुर में सड़क पर हुआ एक मामूली विवाद देखते ही देखते खौफनाक हत्या में बदल गया। ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर के बाद हुई कहासुनी के दौरान एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना शहर के ISBT क्षेत्र, कॉफी हाउस के सामने की है, जहाँ रविवार शाम बीच सड़क पर वारदात को अंजाम दिया गया। --- 🔴 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 5:30 बजे ई-रिक्शा चालक पवन अहिरवार (40 वर्ष) अपने वाहन से जा रहा था। इसी दौरान उसकी ई-रिक्शा की टक्कर एक बाइक से हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार युवक और उसके साथी से कहासुनी शुरू हो गई। 》 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद बढ़ते ही बाइक सवार युवक ने अचानक चाकू निकाला और पवन अहिरवार के गले पर जोरदार वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। --- 🚑 अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने लहूलुहान हालत में पड़े पवन अहिरवार को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक माढ़ोताल थाना क्षेत्र के राजीव नगर का निवासी था और पेशे से ई-रिक्शा चालक था। --- 👮♂️ पुलिस जांच में जुटी, 5 टीमें गठित घटना की सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस और सीएसपी भगत सिंह गोठरिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। सीएसपी ने बताया कि — > “प्रथम दृष्टया मामला वाहन की टक्कर के बाद हुए विवाद का है। आरोपी की पहचान के लिए 5 पुलिस टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” --- 📸 बीच सड़क मची अफरा-तफरी हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बीच सड़क खून से लथपथ शव देख लोग सहम गए। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। --- ❓ उठते सवाल इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या मामूली सड़क विवाद अब जानलेवा बनते जा रहे हैं? क्या शहर में अपराधियों का डर खत्म हो चुका है? क्या सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की सुरक्षा पर्याप्त है? --- 📌 पुलिस का कहना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX2
- नगर के शास्त्री वार्ड में युवक ने फांसी लगाकर दी जान परिजनों ने लगाएं झूठी शिकायत पर पुलिस द्वारा धमकी देने के आरोप1
- उत्तर प्रदेश विधानसभा समय-समय पर कार्रवाई, छापेमारी हुई है। नेता विरोधी दल से झूठ बुलवाया जा रहा। देश में दो नमूने एक दिल्ली में, एक यूपी में। कोडीन सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। अन्य राज्यों में मौत के मामले सामने आए। समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा। कोई भी आरोपी छूटेगा नहीं। विपक्ष पर बोले सीएम योगी- बुलडोजर एक्शन के वक्त चिल्लाना मत'' लखनऊ : विधानसभा में सीएम योगी का बयान.1
- नगर के सिद्ध धाम गंगा झिरिया में किया गया श्रमदान 2026 आने वाला है नगर के लोग पिकनिक मनाने के लिए2
- “संघर्ष रोज़ है, लेकिन मुस्कान ज़रूरी है 😊”1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=Lhq4lHqUQ4B_uUMX4
- 🔴 जबलपुर के चर्च में हंगामा, धर्मांतरण के आरोप को लेकर दो पक्ष आमने-सामने; पुलिस ने 2 युवकों को लिया हिरासत में 》 📍जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक चर्च में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान हिंदू संगठनों के कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था, जबकि चर्च से जुड़े लोगों ने इन आरोपों को निराधार बताया। 》 मामला शिव शक्ति नगर के पास स्थित चर्च का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो बाद में धक्का-मुक्की और हंगामे में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुर्सियां फेंकी गईं और चर्च परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 》 हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब उन्होंने प्रार्थना सभा में जुटी भीड़ और बाहर से आए लोगों को लेकर सवाल किए, तो चर्च में मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। उनका आरोप है कि लोहे की रॉड और हॉकी से मारपीट की गई और पथराव भी हुआ। 》 वहीं, चर्च से जुड़े लोगों का कहना है कि कुछ युवक चर्च में घुस आए और नारेबाजी करने लगे। उनका आरोप है कि जयकारे लगाए गए और प्रार्थना के दौरान कुर्सियां उछाली गईं, जिससे महिलाएं और बच्चे घबरा गए। 》 स्थिति बिगड़ती देख माढ़ोताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। 》 पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। --- 📌 NOTE यह रिपोर्ट मौके से मिली जानकारी और दोनों पक्षों के आरोपों पर आधारित है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। ___ 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा जबलपुर, 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1