देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ली बड़ी मीटिंग में निर्णय, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद,पाक नागरिक को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा,पाक से सिंधु जल समझोता रोका,वीसा बंद पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का पहला बड़ा फ़ैसला। प्रधानमंत्री की CCS बैठक का नतीजा 1. अटारी बॉर्डर को बंद किया गया 2. सिंधु जल समझौते पर रोक लगाई 3.पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग बंद 4.दिल्ली से पाकिस्तानी अधिकारियों को 1 हफ़्ते में वापस जाना होगा, उच्चायोग की संख्या 30 हुई. 5.पाकिस्तान के नागरिक भारत नहीं आ सकेंगे 6. पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा 7 पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन – मोदी सरकार का पाकिस्तान पर करारा प्रहार! पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने अब जवाब नहीं, हिसाब देने की रणनीति अपनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई उच्चस्तरीय CCS बैठक के बाद लिए गए फैसलों से साफ है – भारत अब सख्त मोड में है। पाकिस्तानी दूतावास किया गया बंद सिंधु जल संधि पर लगाई गई रोक पाक नागरिकों के वीज़ा रद्द, अटारी बॉर्डर सील 1 मई तक पाक नागरिकों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम मोदी सरकार का यह रुख बता रहा है – अब हर हमले की कीमत चुकानी होगी। भारत चुप नहीं बैठेगा, अब हर कदम का हिसाब होगा।
देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ली बड़ी मीटिंग में निर्णय, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद,पाक नागरिक को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा,पाक से सिंधु जल समझोता रोका,वीसा बंद पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का पहला बड़ा फ़ैसला। प्रधानमंत्री की CCS बैठक का नतीजा 1. अटारी बॉर्डर को बंद किया गया 2. सिंधु जल समझौते पर रोक लगाई 3.पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग बंद 4.दिल्ली से पाकिस्तानी अधिकारियों को 1 हफ़्ते में वापस जाना होगा, उच्चायोग की संख्या 30 हुई. 5.पाकिस्तान के नागरिक भारत नहीं आ सकेंगे 6. पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा 7 पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन – मोदी सरकार का पाकिस्तान पर करारा प्रहार! पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने अब जवाब नहीं, हिसाब देने की रणनीति अपनाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई उच्चस्तरीय CCS बैठक के बाद लिए गए फैसलों से साफ है – भारत अब सख्त मोड में है। पाकिस्तानी दूतावास किया गया बंद सिंधु जल संधि पर लगाई गई रोक पाक नागरिकों के वीज़ा रद्द, अटारी बॉर्डर सील 1 मई तक पाक नागरिकों को भारत छोड़ने का अल्टीमेटम मोदी सरकार का यह रुख बता रहा है – अब हर हमले की कीमत चुकानी होगी। भारत चुप नहीं बैठेगा, अब हर कदम का हिसाब होगा।
- @nilesh Verma-1997Jaipur, Rajasthan🙏on 12 May
- User1456Antah, Baran👏on 27 April
- User6379Jaipur, Rajasthan🙏on 27 April
- User6379Jaipur, Rajasthan🙏on 27 April
- Rakishan Ram Kishan BhatiTibi, Hanumangarh🙏on 25 April
- Rakishan Ram Kishan BhatiTibi, Hanumangarh🙏on 25 April
- Raj.JANTA SEVA-84 NEWSJaipur, Rajasthan🙏on 24 April
- जवानपुरा बस स्टैंड पर लंबे समय से ऊँची-नीची सड़क के कारण आए दिन हो रहे हादसे विराटनगर : - जयपुर -अलवर सड़क मार्ग के जवानपुरा-बागावास चौरासी बस स्टैंड पर एनएचआई की सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है, अलवर तिराहे से थानागाजी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान बस स्टैंड पर लंबे समय से ऊँची-नीची सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही, जयराम वर्मा ने बताया कि आज सुबह करीब 6:00 बजे दोनों गाड़ियों में टक्कर हो गई थी, में ओमप्रकाश सैनी पुत्र बिहारी राम सैनी थानागाजी जिला अलवर का निवासी हूं, पिकअप गाड़ी न.RJ52CA0345 जो दुसरी गाड़ी न.RJ14TF1142 गोपाल कुमार पुत्र सतीश अलवर , दोनों गाड़ियों में नुकसान हुआ, दोनों पक्षों ने राजीनामा किया,पुर्व में प्रशासन और राजनीतिक लोगों को अवगत कराया गया अभी तक सड़क अधुरी पड़ी है,लेकिन आधी-अधूरी और ऊँची-नीची बनी सड़क के कारण यहाँ लगातार हादसे हो रहे हैं ,जैसे ही कोई वाहन चालक लेन बदलता है तो सड़क की ऊँचाई के कारण वाहन बहक जाता है और इससे हादसा हो जाता है,अब लोग इस सड़क पर चलने में डरने लगे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को तो बड़ी परेशानी होती है क्योंकि छोटे वाहन अचानक बहक जाते हैं। ठेकेदार काम करेंगे कि नहीं यह भी तय नहीं है।1
- on duty mein dhaan Mandi mein dargah bajar auto stand 19 tarikh traffic police wala bewajah gadiyon ki photo bhej raha hai vardi complete hone ke bavjud bhi nahin to kahta hai ₹2002
- भाजपा करौली जिला महिला मोर्चा संयोजक विद्या वैष्णव ने दी खेड़ा मंडल अध्यक्ष की बेटी को शुभकामनाएं प्रबल कार्यक्रम में जिले में रहा प्रथम स्थान विधानसभा में दिया था अपना उद्बोधन2
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- गांव में जमीनी कब्जा1
- कोसली विधायक की सदन में मुख्य मांगें ?1
- सरकारी बोरवेल पर दबंगों का कब्जा , हेडपंप निकाल सरकारी सम्पत्ति को किया खुर्द-बुर्द , मोटर डाल ले रहे निजी उपयोग में। बसवा | दबंगों ने सरकारी हेंडपंप पर कब्जा कर लोगों को पानी भरने से बंद कर दिया और अब लठैताई के दम पर हेडपंप को निकाल कर सरकारी सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द कर दिया गया और इस बोरवेल में मोटर डालकर निजी उपयोग व खेती के काम लिया जा रहा है। मामला बसवा उपखंड के नीलोज ग्राम पंचायत का है जहां भटपुरा गांव के बैरवा बस्ती में कई वर्ष पुराना एक हेडपंप लगा था ओर इसमें पर्याप्त मात्रा में पीने योग्य पानी निकलता था जिससे बस्ती के लोग पानी की आपूर्ति करते थे आज। अब इसी हेड पंप पर बस्ती के दबंगों ने अपनी जान पहचान के दम पर कब्जा कर लिया और लगे हुए हेड पंप को खुर्द-बुर्द कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने के ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं । मामले में ग्रामीणों द्वारा बहुत सी बार शिकायत की गई जिसके चलते एक बार निजी मोटर को बाहर निकलवा दिया गया था लेकिन फिर से दबंगों ने बोरवेल में मोटर डालकर कब्जा कर लिया और निजी सहित कृषि उपयोग में काम में लिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ ढाणी के लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड रहा है। लोगों ने बताया कि बहुत सी बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार और पंचायत प्रशासन मामले में संज्ञान नहीं ले रहा है।1
- चिमनपुरा में पहुंची विकास रथ यात्रा#राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर गांव में स्वागत हुआ,ग्रामीणों की समस्याए सुनीं1
- madam Ko Bata Dena aspataal ki news patient se badtamiji2