उद्योग विभाग के महिला और पुरुष लिपिक निलंबित हमीरपुर। सरकारी कार्यालयों में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के चलन पर उद्योग विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जिला उद्योग केंद्र, हमीरपुर में कार्यरत महिला और पुरुष लिपिक को कार्यालय के अंदर रील बनाना भारी पड़ गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उनकी आगामी वार्षिक वेतन वृद्धि भी अवरुद्ध कर दी गई है। मामले के अनुसार जिला उद्योग केंद्र मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक चेतनस्वरूप सेन और कनिष्ठ सहायक साधना देवी ने कार्यालय परिसर के भीतर ठुमके लगाते हुए अलग-अलग तीन रीलें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थीं। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उद्योग विभाग के उपायुक्त रवी कुमार वर्मा ने दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा था। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद चित्रकूटधाम मंडल, बाँदा के संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए। आदेश में दोनों पर राजकीय कार्यों में घोर शिथिलता, विभाग की गरिमा के विपरीत आचरण, सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन, लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए हैं। संयुक्त आयुक्त ने स्पष्ट किया कि इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसके चलते दोनों कर्मचारियों की वर्ष 2026 में अनुमन्य होने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि अवरुद्ध कर दी गई है। साथ ही निलंबन अवधि के दौरान दोनों कार्मिकों को परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय, चित्रकूटधाम मंडल बाँदा से संबद्ध किया गया है।
उद्योग विभाग के महिला और पुरुष लिपिक निलंबित हमीरपुर। सरकारी कार्यालयों में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के चलन पर उद्योग विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जिला उद्योग केंद्र, हमीरपुर में कार्यरत महिला और पुरुष लिपिक को कार्यालय के अंदर रील बनाना भारी पड़ गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही उनकी आगामी वार्षिक वेतन वृद्धि भी अवरुद्ध कर दी गई है। मामले के अनुसार जिला उद्योग केंद्र मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक चेतनस्वरूप सेन और कनिष्ठ सहायक साधना देवी ने कार्यालय परिसर के भीतर ठुमके लगाते हुए अलग-अलग तीन रीलें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थीं। इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उद्योग विभाग के उपायुक्त रवी कुमार वर्मा ने दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा था। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद चित्रकूटधाम मंडल, बाँदा के संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश जारी किए। आदेश में दोनों पर राजकीय कार्यों में घोर शिथिलता, विभाग की गरिमा के विपरीत आचरण, सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन, लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए हैं। संयुक्त आयुक्त ने स्पष्ट किया कि इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसके चलते दोनों कर्मचारियों की वर्ष 2026 में अनुमन्य होने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि अवरुद्ध कर दी गई है। साथ ही निलंबन अवधि के दौरान दोनों कार्मिकों को परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय, चित्रकूटधाम मंडल बाँदा से संबद्ध किया गया है।
- ब्रेकिंग.... छत के रास्ते घर में घुसे चोर,करीब 20 लाख के जेवरात व नगदी लेकर हुए फरार, कमासिन थाना क्षेत्र के महेंड गांव का मामला1
- श्रीनगर महोबा भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस सुशासन दिवस1
- उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जिले में एक हिंदूवादी दल के कार्यकर्ताओं ने हथौड़े–ईंटों से मजार तोड़ी! एक बदमाश को यह कहते हुए सुना जा सकता है- "भारत में लोगों को संविधान के नियमों के अनुसार जीना होगा!" पुलिस ने इस हिंदूवादी दल के प्रखंड संयोजक को हिरासत में लिया।1
- Post by SHIVPAL SINGH1
- अपने बच्चों को बज के बच्चे के जैसे बनाने का प्रयास करिए तभी हम जिहादियों से लड़ पाएंगे कलाम के दम से हम आप लोग जंग नहीं जीत पाएंगे बच्चों को भला और तलवार सिखाए हर मां से हर पिता से हर बहन से हर भाई से हाथ जोड़कर बिंदी करता हूं कि अपने बच्चों को भला तलवार चलना सिखाए इंकलाब जिंदाबाद भारत माता की जय जय मां भवानी1
- इस साल पुराने वीडियो 2 मार्च 2024 के विवाद का वायरल वीडियोपर संबंधित थाना कोतवाली छात्रों पर कार्रवाई हो चुकी थी वसूली मुख़बार गैंग ने छात्रों से वसूली के लिए दूसरे थाने से फर्ज मुक़दमा लिखा दिया मुक़दमा वापस लेने के लिए छात्रों से ₹20000 माने जा रहे हैं पुलिस अभी तक जांच नहीं कर पाई2
- इस्माइल मियां के उर्स में उमड़ी अकीदत मंदो की भीड़ मौदहा हमीरपुर हजरत इस्माइल मियां मकनपुरी रहमतुल्लाह अलैह के 77 में दिवसीय सालाना उर्स में यकीदत मांडो का भारी जन सैलाब उमर पाड़ा और उर्स के दौरान मजार पर जियारत कुरान खानी चादरपोशी लंगर और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया शुक्रवार को नमाज में जुम्मा के बाद लंगर और अखिल भारतीय दंगल के आयोजन के साथ उर्स का समापन होगा जिसके साथ तीन दिवसीय उर्स का विधिवत समापन किया जाएगा उर्स के सफल आयोजन में कुर्बान खान,निहाल उद्दीन,मुकीम खान, आकिब खान,अनीस खान, आबिद खान सहित उर्स कमेटी के सदस्यों और ग्राम वासियों का सराहनीय सहयोग रहा1
- अलीगढ़ न्यूज़ | कचहरी रोड पर छात्रों का प्रदर्शन, तुलसी पूजन का दिया संदेश अलीगढ़। क्रिसमस के विरोध और तुलसी पूजन का संदेश देते हुए एक राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े छात्रों ने अलीगढ़ में प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन कचहरी रोड स्थित राजा महेंद्र प्रताप पार्क, सिविल लाइन क्षेत्र में किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्र हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण की अपील करते नजर आए। संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका उद्देश्य सनातन परंपराओं को बढ़ावा देना तथा युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। रिपोर्ट: ज्योति स्थान: अलीगढ़ सौजन्य: शाक्य संदेश भारत दर्शन न्यूज़ (नेशनल) अलीगढ़ न्यूज़ | कचहरी रोड पर छात्रों का प्रदर्शन, तुलसी पूजन का दिया संदेश | शाक्य सन्देश https://share.google/YisoyYK0iAEuAT94m1
- UP के ज़िला मेरठ के सठला गांव मे प्राइवेट गाड़ी व सादी वर्दी मे मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी करने पहुंचे पुलिस कर्मियों क़ो गांव के लोगो ने बंधक बना वर्दी पर हाथ डाला। आरोप था की पुलिस वालो के पास पिस्टल भी सरकारी नही था। दरअसल नितिन के साथ मारपीट की घटना हुई थी। आरोपी कादिर, तल्हा व गुलाब यासिर की गिरफ्तारी क़ो यह पुलिस वाले निजी कार लेकर पहुंच गए। यहाँ गांव वालों ने उन्हे नक़ली पुलिस समझ मारपीट कर दी। अब कादिर, तल्हा व गुलाब यासिर अरेस्ट है।1