केला खाने के बाद बिगड़ी हालत, ट्रेन में किशोर की मौत । मलगुजरा थाना रसूलाबाद निवासी महेश पाल अपने परिवार के साथ जम्मू में रहकर कुलचे बेचने का काम करते हैं। गुरुवार को वह पत्नी कुसमा और पुत्र शिवा (10) व शिवांश (1) के साथ जम्मू से घर लौटने के लिए डाउन मुरी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुए थे। शुक्रवार को ट्रेन जैसे ही हाथरस स्टेशन से आगे बढ़ी, तभी शिवा ने केला खाया और पानी पिया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही टूंडला स्टेशन के पास किशोर ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दिवंगत के पिता महेश पाल ने फोन पर रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन के झींझक स्टेशन पहुंचने पर रेल कर्मियों और जीआरपी ने शव को कोच से नीचे उतरवाया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले की जानकारी संबंधित विभागों को दी।
केला खाने के बाद बिगड़ी हालत, ट्रेन में किशोर की मौत । मलगुजरा थाना रसूलाबाद निवासी महेश पाल अपने परिवार के साथ जम्मू में रहकर कुलचे बेचने का काम करते हैं। गुरुवार को वह पत्नी कुसमा और पुत्र शिवा (10) व शिवांश (1) के साथ जम्मू से घर लौटने के लिए डाउन मुरी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुए थे। शुक्रवार को ट्रेन जैसे ही हाथरस स्टेशन से आगे बढ़ी, तभी शिवा ने केला खाया और पानी पिया। कुछ ही देर बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही टूंडला स्टेशन के पास किशोर ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही दिवंगत के पिता महेश पाल ने फोन पर रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन के झींझक स्टेशन पहुंचने पर रेल कर्मियों और जीआरपी ने शव को कोच से नीचे उतरवाया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामले की जानकारी संबंधित विभागों को दी।
- उरई शहर के इंदिरा नगर कुइया रोड पर दिनदहाड़े चोरी से मचा हड़कंप। सूने मकान को अज्ञात चोरों ने बनाया अपना निशाना। चोरों ने सबसे पहले मकान का मुख्य गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद घर के अंदर लगे चार–पांच ताले तोड़कर दिया वारदात को अंजाम। प्रार्थना पत्र के अनुसार करीब ₹20,000 नकद चोरी। सोने का एक मंगलसूत्र भी चोरों ने किया पार। इसके अलावा दो जोड़ी चांदी की पायल भी चोरी होने की सूचना। दिनदहाड़े हुई चोरी से इलाके में दहशत का माहौल। पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी लिखित शिकायत। पुलिस जांच में जुटी, आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे।1
- नववर्ष के पहले दिन दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत संवाददाता घाटमपुर दैनिक स्वतंत्र निवेश। कानपुर नगर के थाना सजेती क्षेत्र के अलियापुर टोल प्लाजाके पास नववर्ष के पहले दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। अमोली के पास एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक अमन यादव (23) निवासी कुष्मांडा नगर घाटमपुर की मौत हो गई। युवक सजेती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में दुकान खोले हुए था, थेरे सोम दुकान बंद कर घर वापस लौट रहा था। रास्ते में हादसा उस वक्त हुआ जब अमन यादव अपनी मोटरसाइकिल से हमीरपुर से कानपुर की तरफ आ रहे थे। ट्रक ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। एंबुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं साथ ही आगे की कार्रवाई की गयी हैं।2
- ब्रेकिंग, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश कानपुर।नए साल पर दबंगों ने चलाए बम साड़ी व्यापारी की कार पर दबंगों ने चलाए बम शाम को पांच बजे घर के बाहर खड़ी कार में मारे बम दबंगों के बम चलाने से क्षेत्र में बना दहशत का माहौल बमबाजी का पूरा मामला सीसीटीवी में हुआ कैद व्यापारी ने डीसीपी ऑफिस पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार गुजैनी थाना क्षेत्र के एफ ब्लॉक का है पूरा मामला2
- जालौन में सिंचाई विभाग में रनर पद पर तैनात वीरेंद्र गौतम उर्फ मुन्ना (51) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया है कि उनकी हत्या पत्नी लता गौतम ने ही की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। यह घटना 25 दिसंबर की रात की है। पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र गौतम शराब के नशे में घर पहुंचे थे। इसके बाद पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। पूछताछ में सामने आया कि वीरेंद्र शराब पीने के बाद अक्सर पत्नी के साथ मारपीट और उत्पीड़न करता था, जिससे लता गौतम लंबे समय से परेशान थी।1
- Post by Sugirv Kushwha1
- कानपुर नगर निगम मामले में सामने आया ऑडियो https://www.facebook.com/share/v/19wX7ND7Wr/ नगर निगम कानपुर में छिड़े बंटी टैक्स के मामले के बीच बीजेपी पार्षद पवन गुप्ता KA एक वायरल ऑडियो है। इसमें पार्षद पवन गुप्ता, मेयर पुत्र बंटी KO अपनी बहन की शादी, जो कि दिसंबर के पहले हफ्ते में हुई थी, उसका निमंत्रण देते हुए अपने वार्ड के हित साधने के लिए मेयर पुत्र का मान मनव्वल करते नजर आ रहे हैं। वहीं मेयर पुत्र बंटी पांडे अपने अहंकार में ,जंगली पौधा उखाड़ फेंकने, विरोधी बनने की बातें और "तुमने खेल खेल लिया, जब हम खेल खेलेंगे", इस तरह की दंभी बातें कहते नजर आ रहे हैं। इससे यह साफ है कि पार्षदों को नगर निगम में अपना काम कराने के लिए मेयर पुत्र के आगे कितनी नाक रगड़नी पड़ती है। #kanpurcentral #kanpurgram #uttarpradesh #kanpuriya #kanpurinfluencers #kanpurwants #kanpurbloggers #kanpurcity #buntitax #kanpurdiaries #thekanpurnews #KanpurNews #viral #ExploreKanpur #kanpurmayor #buntytax #bantitax #buntypandey #kanpurnagarnigam1
- डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के आदेश पर उरई शहर में ट्रैफ़िक सुधार की बड़ी पहल शहीद भगत सिंह चौराहा पर एनसीसी–एनएसएस कैडेटों ने संभाली ट्रैफ़िक ड्यूटी रोज के जाम और अव्यवस्था पर लगेगी लगाम, प्रशासन एक्शन मोड में कैडेटों को दिया गया विशेष ट्रैफ़िक व सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण हेलमेट, सीट बेल्ट और ज़ेब्रा क्रॉसिंग को लेकर लोगों को किया जागरूक दो शिफ्टों में कैडेटों ने संभाला मोर्चा, दिखा अनुशासन और व्यवस्था चौराहों पर ट्रैफ़िक बहाव में साफ़ सुधार, जाम से मिली राहत स्थानीय लोगों ने की प्रशासन और कैडेटों की जमकर सराहना डीएम बोले – ट्रैफ़िक नियम सिर्फ पुलिस नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी अब उरई के सभी मुख्य चौराहों पर नियमित रहेगी एनसीसी–एनएसएस की ड्यूटी1
- उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के नेताजी कोल्डड्रिंक रेस्टोरेंट में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक गर्लफ्रेंड को लेकर दो बॉयफ्रेंड आमने-सामने आ गए। रेस्टोरेंट में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा था, तभी अचानक लड़की का पूर्व प्रेमी वहां पहुंच गया। फिर क्या पूर्व प्रेमी को यह नजारा देखते ही उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।1
- Post by Sugirv Kushwha1