में सहयोग करने के लिए परमात्मा द्वारा बनाये गये हैं। गायों से हमें दुग्ध मिलता है। बैल हमारी खेती में हल चलाने व अन्य कार्यों में सहायक होते हैं। घोड़े हाथी भी उपयेागी हैं। उनका भी पोषण हमें करना चाहिये। सभी प्राणियों के प्रति हमारा पूर्ण अहिंसात्मक व्यवहार होना चाहिये। अदण्ड के पात्र प्राणियों को अकारण दण्ड व पीड़ा देना मनुष्यों का कर्तव्य व कार्य नहीं है। वेदादि सत्य शास्त्रों में मांसाहार का विधान नहीं है अपितु मांसाहार का खण्डन होता है। अतः किसी को भी किसी प्राणी की अपने स्वार्थ के कारण हत्या वा उन्हें किंचित भी कष्ट नहीं देना चाहिये। यह शिक्षा भी हमें बलिवैश्वदेव यज्ञ से मिलती है। आर्यसमाज ने देश को स्वतन्त्र कराने सहित समाज से सभी प्रकार के अन्धविश्वासों और पाखण्डों को दूर करने का कार्य किया है व कर रहा है। आर्यसमाज ने समाज में सदियों से प्रचलित अनेकानेक कुरीतियों का उन्मूलन किया है। नारी शिक्षा सहित बच्चों की शिक्षा का आन्दोलन भी आर्यसमाज ने किया है तथा देश भर में गुरुकुल एवं विद्यालय खोले हैं जो आज भी संचालित हो रहे हैं। आर्यसमाज ने ही देश को सबसे अधिक वेदों सहित वैदिक धर्म एवं संस्कृति के पोषक विद्वान दिये हैं। आर्यसमाज स्थापना दिवस पर हमें आर्यसमाज के साहित्य सहित आर्यसमाज के इतिहास को पढ़ने का संकल्प लेना चाहिये। इससे हम आर्यसमाज के महत्व से परिचित हो सकेंगे। हम पायेंगे कि आर्यसमाज मानवमात्र वा प्राणीमात्र का कल्याण करने वाली संसार की एकमात्र अनूठी संस्था है। सबको आर्यसमाज के साथ सहयोग करना चाहिये और वैदिक विचारधारा को अपनाना चाहिये जो कि वस्तुतः सत्यम्, शिवम् एवं सुन्दरम् है। सबके लिए हितकारी एवं कल्याणकारी है। सबका पोषण करने वाली तथा दुःखों का निवारण करने वाली है। सब प्राणियों के प्रति न्यायपूर्ण व्यवहार करने की शिक्षा देती है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम वैदिक धर्म एवं संस्कृति के आदर्श महान् पुरुष, रक्षक एवं प्रहरी हैं। उनका जीवन सभी मनुष्यों व संसार के लिए प्ररेक एवं अनुकरणीय है। वाल्मीकि रामायण के अनुरूप उनका जीवन सब मनुष्यों के अध्ययन करने एवं धारण करने योग्य है। रामचन्द्र जी ने अपने जीवन में वैदिक धर्म एवं संस्कृति को आत्मसात् कर उसका आचरण करते हुए उसे व्यवहारिक रूप दिया था। वैदिक धर्म एवं संस्कृति के सभी सिद्धान्तों को उन्होंने अपने कर्तव्यों एवं आचरणों में प्रशंसनीय रूप से स्थान दिया था। जब हम संसार के महापुरुषों का अध्ययन करते हैं तो हमें इतिहास में मर्यादा पुरुषोत्तम राम, योगेश्वर श्री कृष्ण, ऋषि दयानन्द, आचार्य चाणक्य एवं इतर सभी ऋषि मुनियों के ज्ञान एवं तप से युक्त जीवनों के समान जीवन दृष्टिगोचर नहीं होते हैं। अतः हमें संसार के सभी सत्पुरुषों को आदर व सम्मान करते हुए ज्ञान एवं गुणों के भण्डार अपने महान् पुरुषों श्री राम एवं श्री कृष्ण जी सहित ऋषि दयानन्द जी को भी उचित सम्मान, आदर देना चाहिये व उनकी जयन्ती के पर्वों को मनाते हुए उनमें निहित वेद प्रेरित गुणों को अपने जीवन वा आचरण में धारण करना चाहिये। नवसम्वत्सर, आर्यसमाज के 150 वें स्थापना दिवस एवं रामनवमी पर्व की सभी बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई। ओ३म् शम्।
में सहयोग करने के लिए परमात्मा द्वारा बनाये गये हैं। गायों से हमें दुग्ध मिलता है। बैल हमारी खेती में हल चलाने व अन्य कार्यों में सहायक होते हैं। घोड़े हाथी भी उपयेागी हैं। उनका भी पोषण हमें करना चाहिये। सभी प्राणियों के प्रति हमारा पूर्ण अहिंसात्मक व्यवहार होना चाहिये। अदण्ड के पात्र प्राणियों को अकारण दण्ड व पीड़ा देना मनुष्यों का कर्तव्य व कार्य नहीं है। वेदादि सत्य शास्त्रों में मांसाहार का विधान नहीं है अपितु मांसाहार का खण्डन होता है। अतः किसी को भी किसी प्राणी की अपने स्वार्थ के कारण हत्या वा उन्हें किंचित भी कष्ट नहीं देना चाहिये। यह शिक्षा भी हमें बलिवैश्वदेव यज्ञ से मिलती है। आर्यसमाज ने देश को स्वतन्त्र कराने सहित समाज से सभी प्रकार के अन्धविश्वासों और पाखण्डों को दूर करने का कार्य किया है व कर रहा है। आर्यसमाज ने समाज में सदियों से प्रचलित अनेकानेक कुरीतियों का उन्मूलन किया है। नारी शिक्षा सहित बच्चों की शिक्षा का आन्दोलन भी आर्यसमाज ने किया है तथा देश भर में गुरुकुल एवं विद्यालय खोले हैं जो आज भी संचालित हो रहे हैं। आर्यसमाज ने ही देश को सबसे अधिक वेदों सहित वैदिक धर्म एवं संस्कृति के पोषक विद्वान दिये हैं। आर्यसमाज स्थापना दिवस पर हमें आर्यसमाज के साहित्य सहित आर्यसमाज के इतिहास को पढ़ने का संकल्प लेना चाहिये। इससे हम आर्यसमाज के महत्व से परिचित हो सकेंगे। हम पायेंगे कि आर्यसमाज मानवमात्र वा प्राणीमात्र का कल्याण करने वाली संसार की एकमात्र अनूठी संस्था है। सबको आर्यसमाज के साथ सहयोग करना चाहिये और वैदिक विचारधारा को अपनाना चाहिये जो कि वस्तुतः सत्यम्, शिवम् एवं सुन्दरम् है। सबके लिए हितकारी एवं कल्याणकारी है। सबका पोषण करने वाली तथा दुःखों का निवारण करने वाली है। सब प्राणियों के प्रति न्यायपूर्ण व्यवहार करने की शिक्षा देती है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम वैदिक धर्म एवं संस्कृति के आदर्श महान् पुरुष, रक्षक एवं प्रहरी हैं। उनका जीवन सभी मनुष्यों व संसार के लिए प्ररेक एवं अनुकरणीय है। वाल्मीकि रामायण के अनुरूप उनका जीवन सब मनुष्यों के अध्ययन करने एवं धारण करने योग्य है। रामचन्द्र जी ने अपने जीवन में वैदिक धर्म एवं संस्कृति को आत्मसात् कर उसका आचरण करते हुए उसे व्यवहारिक रूप दिया था। वैदिक धर्म एवं संस्कृति के सभी सिद्धान्तों को उन्होंने अपने कर्तव्यों एवं आचरणों में प्रशंसनीय रूप से स्थान दिया था। जब हम संसार के महापुरुषों का अध्ययन करते हैं तो हमें इतिहास में मर्यादा पुरुषोत्तम राम, योगेश्वर श्री कृष्ण, ऋषि दयानन्द, आचार्य चाणक्य एवं इतर सभी ऋषि मुनियों के ज्ञान एवं तप से युक्त जीवनों के समान जीवन दृष्टिगोचर नहीं होते हैं। अतः हमें संसार के सभी सत्पुरुषों को आदर व सम्मान करते हुए ज्ञान एवं गुणों के भण्डार अपने महान् पुरुषों श्री राम एवं श्री कृष्ण जी सहित ऋषि दयानन्द जी को भी उचित सम्मान, आदर देना चाहिये व उनकी जयन्ती के पर्वों को मनाते हुए उनमें निहित वेद प्रेरित गुणों को अपने जीवन वा आचरण में धारण करना चाहिये। नवसम्वत्सर, आर्यसमाज के 150 वें स्थापना दिवस एवं रामनवमी पर्व की सभी बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई। ओ३म् शम्।
- *बहराइच में यातायात पुलिस की कार्रवाई: एक साल में 23 करोड़ से ज्यादा का चालान* बहराइच में यातायात पुलिस ने एक साल में 23 करोड़ 44 लाख 32 हजार रुपये का चालान काटा है। इस दौरान 1 करोड़ 57 लाख 12 हजार 400 रुपये की चालान रिकवरी हुई है। कुल 1 लाख 93 हजार 463 चालान काटे गए, जिनमें से 14 हजार 90 चालान का निस्तारण हुआ है। सबसे ज्यादा बिना हेलमेट वालों का चालान काटा गया है, जो 1 लाख 39 हजार 795 है। वहीं, वायु प्रदूषण के लिए केवल 47 चालान काटे गए हैं। यातायात पुलिस ने 13 अलग-अलग नियमों के तहत चालान की कार्रवाई की है ¹ ² ³। क्या आप बहराइच में यातायात नियमों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं या यातायात पुलिस की अन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी चाहते हैं?2
- बाराबंकी शराब सेल्समैन की पिटाई कर बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिए 65 हजार रुपए व मोबाइल लूट की घटना को रंजिश बता रही स्थानीय पुलिस देर रात शराब की दुकान बंद कर कैंटीन संचालक के साथ घर जा रहा था सेल्समैन बाईक सवार पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम घायल सेल्समैन पवन गंभीर हालत में पहुंचाया गया सीएचसी त्रिवेदीगंज, हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर थाना प्रभारी लोनी कटरा अभय मौर्य ने लूट की घटना से इनकार करते हुए रंजिशन मारपीट का मामला बताया, जांच की जा रही है लोनी थाना क्षेत्र के सरैया डीह गांव के समीप का है पूरा मामला1
- नवीन पुलिस चौकी शाहमऊ का शिलान्यास, कोतवाल मोहनगंज राकेश सिंह की न्यायप्रिय कार्यशैली को मिली सराहना शाहमऊ क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नवीन पुलिस चौकी शाहमऊ का विधिवत शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कोतवाल मोहनगंज राकेश सिंह ने किया, जिनकी पहचान क्षेत्र में एक न्यायप्रिय, निष्पक्ष एवं संवेदनशील पुलिस अधिकारी के रूप में बनी हुई है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कोतवाल राकेश सिंह ने कहा कि नई पुलिस चौकी के निर्माण से शाहमऊ एवं आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा और आम नागरिकों को त्वरित न्याय एवं सुरक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल कार्रवाई करना नहीं, बल्कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना भी है। स्थानीय नागरिकों ने कोतवाल राकेश सिंह की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तैनाती के बाद फरियादियों की बात गंभीरता से सुनी जा रही है तथा मामलों में निष्पक्ष एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो रही है। यही कारण है कि नवीन पुलिस चौकी का शिलान्यास जनता के लिए केवल एक भवन निर्माण नहीं, बल्कि न्याय और सुरक्षा की सशक्त आधारशिला माना जा रहा है। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिलान्यास के साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे शाहमऊ क्षेत्र को जल्द ही एक सुदृढ़ एवं भरोसेमंद पुलिस चौकी की सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर कांस्टेबल अरुण यादव, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, कांस्टेबल पवन पाल, कांस्टेबल रिनीत छिल्लर, ग्राम प्रधान शाहमऊ अनीश, ग्राम प्रधान बेलवा हसनपुर , नीलू सिंह आदि सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।1
- 6भरे सदन में पत्रकारों पर नेता प्रतिपक्ष का बयान, सियासी हलकों में मचा हलचल विधानसभा में पत्रकारों को लेकर नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणी ने राजनीतिक और मीडिया जगत में नई बहस छेड़ दी है। बयान को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। #Journalism #LeaderOfOpposition #AssemblyNews #MediaFreedom #PoliticalDebate #BreakingNews #IndiaPolitics1
- निवाड़ी जिले के गुडरई गांव में शनिवार शाम उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब ग्रामीणों ने कलेक्टर की गाड़ी को रोकने की कोशिश की। ग्रामीणों का आरोप है कि वे लंबे समय से भूमि से जुड़े विवाद और कथित भू-माफिया की गतिविधियों से परेशान हैं, लेकिन बार-बार आवेदन देने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही। जानकारी के अनुसार, कलेक्टर के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने उनसे बातचीत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। मामले को लेकर प्रशासन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही #voiceofiindia #media #latestnews #newsalert1
- Lucknow कार्यक्रम के लिए लगाए गए गमले चोरी करते नजर आए लोग, कितनी शर्म की बात है कि मर्सिडीज से चोरी करते दिखे लोग1
- आज आप सभी मन की बात सुने 139 वा देश के पीएम श्री मोदी जी वर्ष के जाते जाते मन की बात देश वाशियो को संबोधित किये।।।।1
- *बहराइच में चोरी की वारदात, 47 हजार 300 रुपए कैश चोरी* बहराइच के थाना फखरपुर इलाके के बुबकापुर में एक मकान में चोरी की वारदात हुई है। मोहन अवस्थी के मकान में चोरों ने सेंध लगाकर 47 हजार 300 रुपए कैश चोरी कर लिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठंड की ठिठुरती रातों में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। बहराइच में हाल ही में चोरी की कई वारदातें हुई हैं, जिससे लोगों में दहशत है ¹ ² ³। क्या आप बहराइच में चोरी की अन्य वारदातों के बारे में जानना चाहते हैं या पुलिस की कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं?1
- @कानपुर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन में उतरते वक्त युवक ट्रेन के नीचे गिरा नीचे गिरने से युवक आईं गंभीर चोटें आरपीएफ घायल युवक को अस्पताल ले गई युवक ट्रेन नंबर 2107 लोकमान्य तिलक मुंबई से सीतापुर ट्रेन में सफर कर रहा था पूछताछ में युवक ने अपना नाम आसिफ मुंबई का रहना वाला और कन्नौज जा रहा था ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म 6 पर पहुंची तो ट्रेन से उतरते वक्त युवक ट्रेन के नीचे गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आरपीएफ ने उसे हैलेट अस्पताल भेजा @RailMinIndia @kanpurnagarpol1