शीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया, शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित किया गया महा मस्तकाभिषेक, नगर के समस्त जिनालयों के पुजारी हुए शामिल मुंगावली। शीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक श्रद्धालुओं ने मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ओर भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किए गए सुबह से ही नगर के सभी जिनालयों पर प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा के साथ विशेष पूजन की गई ओर शीतलनाथ भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया,वही नगर के शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सामूहिक रूप से भगवान का महा मस्तकाभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी जिनालयों के पुजारी शामिल हुए यह आयोजन नगर गौरव ब्रह्मचारी मोनू भैया जी मंगल निर्देशन में आयोजित किया गया प्रथम शांतिधारा करने का सौभाग्य सुनील कुमार सुकांत सराफ को मिला तो वहीं दूसरी ओर देवेंद्र कुमार ब्रह्मचारी मोनू भैया चौधरी को मिला,इस मौके पर बड़े ही उत्साह के साथ जैन श्रद्धालुओं द्वारा शीतलनाथ भगवान का विधान का आयोजन भी किया ओर सभी श्रद्धालुओं ने प्रभु चरणों में अर्घ समर्पित किए नगर के स्टेशन रोड स्थित श्री चंद्र प्रभु जिनालय पर भी निर्वाण लाडू समर्पित किए गए।
शीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया, शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित किया गया महा मस्तकाभिषेक, नगर के समस्त जिनालयों के पुजारी हुए शामिल मुंगावली। शीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक श्रद्धालुओं ने मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ओर भगवान को निर्वाण लाडू समर्पित किए गए सुबह से ही नगर के सभी जिनालयों पर प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा के साथ विशेष पूजन की गई ओर शीतलनाथ भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाया गया,वही नगर के शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सामूहिक रूप से भगवान का महा मस्तकाभिषेक का
आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी जिनालयों के पुजारी शामिल हुए यह आयोजन नगर गौरव ब्रह्मचारी मोनू भैया जी मंगल निर्देशन में आयोजित किया गया प्रथम शांतिधारा करने का सौभाग्य सुनील कुमार सुकांत सराफ को मिला तो वहीं दूसरी ओर देवेंद्र कुमार ब्रह्मचारी मोनू भैया चौधरी को मिला,इस मौके पर बड़े ही उत्साह के साथ जैन श्रद्धालुओं द्वारा शीतलनाथ भगवान का विधान का आयोजन भी किया ओर सभी श्रद्धालुओं ने प्रभु चरणों में अर्घ समर्पित किए नगर के स्टेशन रोड स्थित श्री चंद्र प्रभु जिनालय पर भी निर्वाण लाडू समर्पित किए गए।
- अतिक्रमण पर नगर पालिका सख्त, महावीर चौक से हटे ठेले सब्जी-फल विक्रेता झांसी गेट ओवरब्रिज के नीचे किए गए शिफ्ट3
- नगर पालिका द्वारा आज की गई सब्जी की दुकान ओवर ब्रिज के नीचे झांसी फाटक फल फ्रूट की दुकान है1
- संस्कारित, चरित्रवान लोगों को आगे बढ़ाने से समाज की प्रतिष्ठा बढ़ेगी- पूर्व गृहमंत्री खुरई, विधायक -भूपेन्द्र सिंह क्षत्रिय महासभा की रानगिर बैठक में वैवाहिक पत्रिका का विमोचन,1
- अशोकनगर बहादुरपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के छात्रों का औद्योगिक भ्रमण के समय बस दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी -- अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मुंगावली श्री इसरार खान ने बताया कि रविवार दिनांक 14 दिसम्बर 2025 को प्रातः 09 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर के कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के 48 छात्रों का दल आई.टी.आई विदिशा के शैक्षणिक भ्रमण के लिये बस कमांक एम.पी.67 पी.0113 से बहादुरपुर से रवाना हुआ था। लगभग प्रातः 10: 45 बजे जिला विदिशा के ग्राम जोहद के समीप सगड नदी पर बने पुल पर अन्य वाहन से क्रॉसिंग के समय छात्रों की बस असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में सभी 48 छात्रो सहित बस में उपस्थित 04 विद्यालय स्टॉफ और विद्यालय के शिक्षक का 08 वर्षीय पुत्र सिद्वार्थ अहिरवार घायल हुये। सभी का प्राथमिक उपचार शासकीय चिकित्सालय गंजबासोदा जिला विदिशा में किया गया। कुल 09 छात्रो को अग्रिम उपचार एवं जॉच हेतु मेडीकल कॉलेज विदिशा रेफर किया गया है जिनके नाम है- विकास अहिरवार, भूपेन्द्र कुशवाह, योगेश पाल, अभिषेक यादव, रविन्द्र साहू, अभिषेक कुशवाह, प्रदीप कुशवाह, सचिन प्रजापति, रिहान शाह । मौके पर विदिशा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अशोकनगर जिले के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित हैं। #CollectorAshokNagar #AshokNagar1
- नगर परिषद साडोरा के समस्त गणमान्य नागरिकों, सम्माननीय नागरिक बंधुओं एवं पार्षद भाइयों से विनम्र निवेदन मैं रवि मोहन, पार्षद वार्ड क्रमांक 03, नगर परिषद साडोरा में प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए नगर की गंभीर समस्याओं की ओर आप सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। नगर में निरंतर भेदभावपूर्ण कार्य, गुणवत्ताहीन निर्माण, जनसमस्याओं की अनदेखी, बारिश/बाढ़ से उत्पन्न समस्याएँ, तथा नगर के रुके हुए विकास कार्य आम नागरिकों के लिए भारी परेशानी का कारण बने हुए हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुछ हितग्राहियों की मृत्यु के उपरांत भी उनके परिजनों को शेष स्वीकृत राशि/लाभ प्रदान नहीं किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं अमानवीय है। इन सभी जनहित के विषयों को लेकर अनेक बार संबंधित अधिकारियों एवं नगर परिषद को अवगत कराया गया, परंतु आज तक कोई ठोस एवं संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई। अतः नगर हित, न्याय एवं पारदर्शिता की माँग को लेकर मैं आप सभी के सहयोग से लोकतांत्रिक एवं अहिंसक आंदोलन का मार्ग अपनाने को विवश हूँ। मैं आप सभी नागरिक बंधुओं, माताओं-बहनों एवं पार्षद साथियों से समर्थन, सहयोग एवं एकजुटता की अपील करता हूँ, ताकि साडोरा नगर को उसका विकास का अधिकार दिलाया जा सके। धन्यवाद। आपका रवि मोहन पार्षद, वार्ड क्रमांक 03 नगर परिषद साडोरा2
- Post by Achche lal Yadav4
- टीकमगढ़ जिले के जनपद पंचायत वलदेवगढ़ में खाद लेने आए किसानों से तहसीलदार ने की मारपीट सौशल मीडिया पर वायरल हुआ मीडिया, किसानो में भारी नाराजगी1
- बीना नेशनल लोक अदालत में 603 प्रकरणों का निराकरण, कई सालों से अलग रह रहे पति-पत्नी ने साथ रहने की ली शपथ @highlight1