ब्रेकिंग न्यूज – बदायूं बदायूं पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप, युवक को हिरासत में रखकर 50 हजार की मांग। स्थान ------बदायूं बदायूं। के थाना उझानी पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि 30 अगस्त 2025 को घर से दौड़ लगाने निकले एक युवक को उझानी थाना पुलिस ने बिना वजह पकड़कर थाने में बंद कर दिया। आरोप है कि कांस्टेबल अभिनव छोकर ने 31 अगस्त को युवक के परिजनों को फोन कर 50 हजार रुपये की मांग की और पैसे न देने पर युवक को छोड़ने से इनकार कर दिया। परिजनों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई जब परिजनों को कहीं से भी मदद नहीं मिली अब परिजनों ने कोर्ट का सहारा लेकर उझानी पुलिस के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है परिजनों का आरोप है कि परिजनों के मुताबिक युवक को चार दिन तक थाने के लॉकअप में रखा गया 3 सितम्बर 2025 को पुलिस ने युवक पर चोरी और अवैध तमंचा रखने का झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि आरोपी बरेली में आंखों के डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा था जिसका 9 तारीख को पेपर था जो अब छूट गया है परिजनों के मुताबिक पुलिस ने उनके बेटे की झूठे मुकदमे में फंसा कर जिंदगी खराब कर दी है परिजनों ने इस घटना को पूरी तरह से पुलिस की साजिश बताईऔर निष्पक्ष जांच व दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बाइट आरोपी की मां
ब्रेकिंग न्यूज – बदायूं बदायूं पुलिस पर लगे गम्भीर आरोप, युवक को हिरासत में रखकर 50 हजार की मांग। स्थान ------बदायूं बदायूं। के थाना उझानी पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि 30 अगस्त 2025 को घर से दौड़ लगाने निकले एक युवक को उझानी थाना पुलिस ने बिना वजह पकड़कर थाने में बंद कर दिया। आरोप
है कि कांस्टेबल अभिनव छोकर ने 31 अगस्त को युवक के परिजनों को फोन कर 50 हजार रुपये की मांग की और पैसे न देने पर युवक को छोड़ने से इनकार कर दिया। परिजनों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा बदायूं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई जब परिजनों को कहीं से भी मदद नहीं मिली अब परिजनों ने कोर्ट
का सहारा लेकर उझानी पुलिस के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है परिजनों का आरोप है कि परिजनों के मुताबिक युवक को चार दिन तक थाने के लॉकअप में रखा गया 3 सितम्बर 2025 को पुलिस ने युवक पर चोरी और अवैध तमंचा रखने का झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि आरोपी बरेली में आंखों के डॉक्टर की पढ़ाई
कर रहा था जिसका 9 तारीख को पेपर था जो अब छूट गया है परिजनों के मुताबिक पुलिस ने उनके बेटे की झूठे मुकदमे में फंसा कर जिंदगी खराब कर दी है परिजनों ने इस घटना को पूरी तरह से पुलिस की साजिश बताईऔर निष्पक्ष जांच व दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बाइट आरोपी की मां
- सचिन युवा ब्लॉक अध्यक्ष व सोमवीर ब्लॉक सचिव नियुक्त बदायूँ। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने किसानों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराकर पदभार सौंपा। जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने प्रदेश सचिव आसिम उमर की संस्तुति पर उझानी क्षेत्र के मलिकपुर निवासी सचिन यादव को भाकियू चढूनी की सदस्यता ग्रहण कराकर उझानी क्षेत्र का युवा ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। वहीं अंबियापुर क्षेत्र के सबदलपुर निवासी सोमवीर को अंबियापुर ब्लॉक सचिव का पदभार सौंपा है। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को ये ज़िम्मेदारी उनका संगठन के प्रति समर्पण एवं कर्मठता को देखते हुए दी गयी है। इस मौके पर संगठन के जिला महासचिव बीईशू दास, नूरुद्दीन ठेकेदार, भूपेंद्र पाठक, रजनेश उपाध्याय, शरीफ़ अब्बासी, यादवेंद्र, अजय सैनी व ज़िला प्रभारी कृष्ण अवतार शाक्य सहित दर्जन भर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- बदायूँ में #पुलिस की #बदमाशों से #मुठभेड़, एक #गिरफ्तार पूरी खबर देखें - 👇🏼1
- Post by Hasnain Siddique1
- बदायूं ब्रेकिंग........ तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से टेंपू सवार व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत। टेंपू में लगभग आधा दर्जन लोग सवार थे जिनमें हल्की फुल्की छोटे आईं है मृतक रजत गुप्ता (30) पुत्र दिनेश गुप्ता निवासी दातागंज का निवासी है। टेंपू सवारी भरकर दातागंज से बदायूं के लिए आ रहा था तभी हादसा हुआ है। मृतक अपने घर से दिल्ली के लिए जाने के लिए कहकर घर से निकला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस कर्मियों घायल व्यक्ति को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने व्यक्ति को मृतक घोषित करते हुये शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं मौत की खबर सुनते की मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र के मूसाझाग ज्यारत के पास हुआ सड़क हादसा।2
- Post by Satyaveer singh1
- बरेली में आज लोग अदालत का आयोजन भीम आर्मी के नेता सैम मेसी ने लोक अदालत के बारे में दी जानकारी1
- हरदोई में ट्रक ने दरोगा को मारी टक्कर, घटना CCTV में हुई कैद, पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा, 20 हजार का चालान हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ चुंगी चौराहे पर गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रैफिक जाम को नियंत्रित कर रहे एक पुलिस दरोगा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना का 29 सेकेंड का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार, भीड़ और जाम के चलते चौकी इंचार्ज बासु कुमार सिंह जाम खुलवाने के लिए चौराहा के बीच खड़े थे। उनके हाथ में वायरलेस था। इसी दौरान बिलग्राम रोड से आ रहा एक ट्रक अचानक उनके पास मुड़ा और हॉर्न बजाए बिना सीधे उन्हें टक्कर मार दी। दरोगा लड़खड़ाए लेकिन बच गए, अन्यथा ट्रक के पहियों के नीचे आने का खतरा था। टक्कर से बासु के कंधे और घुटने में चोट आई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। ट्रक चालक घटना के बाद भागने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। चालक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि जाम और मोड़ की वजह से दरोगा दिखाई नहीं दिए थे। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ ₹20,000 का चालान काटा। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि हादसा जाम खुलवाने के दौरान हुआ। चालक पर पहले से कोई संगीन मामला नहीं था, इसलिए चालान कर छोड़ दिया गया। घटना ने मानवीय और सुरक्षा-प्रशासनिक स्तर पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहरवासियों ने पुलिस की सुरक्षा व ट्रक चालकों की जिम्मेदारी की पुनरावलोकन की मांग की है।1
- भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट ने किया संगठन विस्तार सतीश साहू जिला अध्यक्ष बदायूं1