1966 वा नि, शुल्क आई एवं मोतिया बिंद का कैम्प कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा स्वस्थ भारत हमारा भारत महा अभियान के तहत रासवीन रबरस प्राइवेट लिमिटेड महादेव पानी सेहतगंज जिला रायसेन कम्पनी में सभी अधिकारी कर्मचारी उनके परिवार के लोगों के लिए किया गया कैम्प में उपस्थित डॉक्टर शिवेंद्र सिंह सोलंकी, रुपेश सूर्यवंशी, कमल चौहान मुन्ना लाल, एवं बी एस डब्लू, एम एस डब्लू राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी शेख फैयाज उपस्थित रहे कंपनी की दो कंपनी में आई कैंप का आयोजन किया गया कैंप में 104 लोगों को लाभ मिला जिसमें 4 मोतियाबिंद के पेशेंट निकले जिनको प्रकाश नेत्रालय रेफर किया गया 3 फंड्स के पेशेंट निकले दो लोगों की आंखों में रेटिना से संबंधित समस्या थी उन पेशेंट को भी अस्पताल रेफर किया गया संस्था पिछले 14 वर्ष से लोगों के स्वास्थ्य के लिए नि शुल्क कैम्प आयोजित करती आ रही है जिससे लाखों नागरिकों को लाभ मिलता है संस्था का एक ही उद्देश्य स्वस्थ भारत हमारा भारत
1966 वा नि, शुल्क आई एवं मोतिया बिंद का कैम्प कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा स्वस्थ भारत हमारा भारत महा अभियान के तहत रासवीन रबरस प्राइवेट लिमिटेड महादेव पानी सेहतगंज जिला रायसेन कम्पनी में सभी अधिकारी कर्मचारी उनके परिवार के लोगों के लिए किया गया कैम्प में उपस्थित डॉक्टर शिवेंद्र सिंह सोलंकी, रुपेश सूर्यवंशी,
कमल चौहान मुन्ना लाल, एवं बी एस डब्लू, एम एस डब्लू राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी शेख फैयाज उपस्थित रहे कंपनी की दो कंपनी में आई कैंप का आयोजन किया गया कैंप में 104 लोगों को लाभ मिला जिसमें 4 मोतियाबिंद के पेशेंट निकले जिनको प्रकाश नेत्रालय रेफर किया गया 3 फंड्स के
पेशेंट निकले दो लोगों की आंखों में रेटिना से संबंधित समस्या थी उन पेशेंट को भी अस्पताल रेफर किया गया संस्था पिछले 14 वर्ष से लोगों के स्वास्थ्य के लिए नि शुल्क कैम्प आयोजित करती आ रही है जिससे लाखों नागरिकों को लाभ मिलता है संस्था का एक ही उद्देश्य स्वस्थ भारत हमारा भारत
- #भोपाल #मध्यप्रदेश #भोपालविधायक #जनप्रतिनिधि #संवैधानिकजिम्मेदारी #विश्वाससारंग #मंत्रीमप्र #भोपालउत्तर #जनता_की_आवाज #रामेश्वरशर्मा #विधायक #हुजूरविधानसभा #लोकतांत्रिकजवाबदेही #चंद्रशेखरतिवारी #हिंदूउत्सवसमिति #धार्मिकसंगठन #समाज_की_जिम्मेदारी #बीजेपी #BJPMadhyaPradesh #BJPLeaders #AtoZLeaders #राजनीतिकजवाबदेही #शांति #संविधान #कानूनका_राज #नफरत_नहीं_न्याय1
- जान लेवा चायना माझे से सावधान नहीं तो विभिन्न धाराओं में होगा मामला दर्ज1
- आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई द्वारा कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अनुभाग आष्टा में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कियाl आरएएफ RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) भोपाल इकाई, जो कानून-व्यवस्था की दृष्टि से जिला सीहोर हेतु आवंटित है, ने जावर एवं आष्टा क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस दौरान साम्प्रदायिक चुनौती वाले क्षेत्रों, कानून-व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों एवं अपराध-संभावित स्थानों का निरीक्षण कर संपूर्ण क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित कीl जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित करते हुए एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हो सके। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में आरएएफ द्वारा प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने की दृष्टि से भी यह भ्रमण हुआ। पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा की उपस्थिति में थाना आष्टा, थाना पार्वती एवं थाना जावर के बल के साथ आरएएफ कंपनी द्वारा आष्टा क्षेत्र के संवेदनशील एवं अत्यधिक व्यस्त मार्गों पर एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च अस्पताल चौराहा, खत्री मार्केट, राम मंदिर, गंज चौराहा, सिकंदर बाज़ार, बड़ा बाजार, पुराना बस स्टैंड होते हुए भ्रमण किया, जहां समय-समय पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। जावर क्षेत्र में भी आरएएफ कंपनी एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला। इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा थाना प्रभारी आष्टा — श्री गिरीश दुबे थाना प्रभारी पार्वती — श्री हरि सिंह परमार थाना प्रभारी जावर — श्रीमती नीता देयारवाल आरएएफ भोपाल इकाई एवं जिला पुलिस बल उपस्थित रहे।2
- डीआईजी राजेश सिंह चंदेल दो दिवसीय पधारे जहां पर उन्होंने सोमवार को एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया वही आज विदिशा के पुलिस लाइन में, सैनिकों की परेड ली इस संबंध में हमने डीआईजी से चर्चा की2
- Post by Pratap Singh1
- Post by Ramniwas Prajapati1
- क्षैत्र के ग्राम थुरिया जागठा,तीन टप्पर, की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री की एसडीएम एवं पुलिस को की शिकायत कन्नौद क्षेत्र के ग्राम थुरिया,जागठा, तीन टप्पर, की महिलाओ ने शराबियों से परेशान होकर गांव की दुकानों पर अवैध रूप से शराब बिक्री बंद करने के लिए मोर्चा खोल दिया है तीनो गांव की महिलाएं एक साथ कन्नौद एसडीएम कार्यालय एवं पुलिस थाना पहुंची, अधिकारियों को अवगत कराते हुए गांव में अवैध तरीके से डायरी के माध्यम से बिकने वाली शराब बंद करने की गुहार लगाई, मंगलवार दोपहर 1 बजे आवेदन में बताया कि ग्राम थुरिया, जागठा एवं तीन टप्पर तहसील कन्नौद मे डायरी द्वारा शराब बिक्री की जा रही है जिससे हम ग्राम की समस्त महिलाएं बहुत परेशान हैं ग्राम के लोग शराब पीकर गाली गलौज लड़ाई झगड़ा करते हैं, इससे बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है हमारे आवेदन पत्र को स्वीकार करके उक्त दुकानों पर डायरी सिस्टम से जो अवैध शराब बिक्री हो रही है उसे रोका जाए, इस अवसर पर ग्राम जागठा सरपंच सोनाली वट्टी, गंगाबाई, किरण बाई,पांचीबाई, भूरी बाई सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी1
- नगर कन्नौद के मुख्य बाजार से नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण कन्नौद,नगर कन्नौद के बस स्टैंड से लेकर राजवाड़ा चौक तक मुख्य बाज़ार मार्ग से नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन द्वारा दोपहर के समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई इस दौरान सीएमओ अनिल जोशी एवं नगर परिषद के अमले की उपस्थिति में दुकानों के बाहर रखा सामान दुकानदारों द्वारा स्वयं हटाया गया दो दुकानों के बाहर लगे लोहे के स्टैंड एवं टेबल तकत को नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा जप्त कर लिया गया इसके साथ ही सभी दुकानदारों को सीएमओ अनिल जोशी द्वारा आगे से दुकानों के सामने बाहर सामान नहीं रखने की हिदायत भी दी गई मंगलवार दोपहर 3 बजे सीएमओ जोशी ने बताया कि बुलडोजर उपलब्ध नहीं हो पाया, आगे से आवागमन में बाधित दुकानों के बाहर हो रहे अतिक्रमण को बुलडोजर के माध्यम से हटाया जाएगा1