जगम्मनपुर जालौन ट्रैक्टर भर ले गए खाद, गरीब किसान लाइन मे खड़े रह गए सचिव का दावा - नियमानुसार हुआ खाद का विवरण किया जा रहा जगम्मनपुर ,जालौन जनपद जालौन मे खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान एक तरफ जिला प्रशासन खाद को लेकर पूरी तरह शक्ति से पेश आकर किसानों को खाद मुहैया कराने का भरसक प्रयास कर रहा तो वही दूसरी तरफ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपने चहेते लोगों को ट्राली भरकर दे रहे तो वही एक तरफ किसान लाइन लगा कर खड़े रहे और दूसरी तरफ कर्मचारियों अपने चहेते का ट्रेक्टर भर कर भेज दिया जिसमें सुबह से लाइन में लगे किसानों ने बबाल मचाया तो सचिव किसानों से कहने लगा कि नियमनुसार खाद वितरण की जा रही। वही एक तरफ किसान को डी ए पी खाद न मिलने से दिन दिन भर खाद के लिए परेशान हुआ दुकानों के चक्कर काट रहा तो दूसरी तरफ कर्मचारियों की लापरवाही और मिली भगत से कुछ लोगों को ट्रेक्टर भरकर खाद दी जा रही ऐसा ही मामला जगम्मन पुर मे देखने को मिला । जिससे आम किसानो ने सरकार की गलत नीतियों को दोषी ठहराते हुए दबंगों को नियम विरुद्ध सीमा से अधिक खाद दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं । माधौगढ़ तहसील अंतर्गत साधन सहकारी समिति लिमिटेड जगम्मनपुर पर खाद न मिल पाने से किसान आक्रोशित हैं वही दबंगो एवं प्रभावशाली चहेते लोगों को सीमा से अधिक खाद दिए जाने पर किसानों मे आक्रोश पनप रहा वही जरूरतमंद किसानों ने आरोप लगाया कि हम लोगों को एक भी बोरी खाद न दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं। साधन सहकारी समिति लिमिटेड जगम्मनपुर पर खाद मिलने की आशा में भटकते किसानों ने बताया कि इस वर्ष खाद वितरण में जमकर धांधली की गई है । गरीब व छोटा किसान एक दो बोरी के लिए अपना आधारकार्ड व खतौनी दिखाता घूम रहा और सचिव से गिड़गिड़ा रहा बाबूजी एक बोरी दे दो वही क्षेत्र के भले और चलते पुर्जा लोग आते है और ट्रैक्टर भरकर ले जा रहे उनके लिए पर्याप्त खाद है लेकिन लाईन में लगने वाला छोटे तप का किसान गिड़गिड़ाता रहता तो उसे दो बोरी के लिए सुबह से शाम तक लाइन लगा कर खड़ा रहना पड़ता और जो दबंग लोग नेता बनकर आते और जितनी खाद की जरूरत उतनी खाद लेकर चले जाते । यह सरकार व प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई। की कुछ किसान दिन भर परेशान तो कुछ किसान आए बोरी डाली और चले गए । वही कृषि विभाग के अधिकारी ऑफिस में बैठक कर व्यवस्थाओ को सही बताने में लगे है दबंग किस्म के चहेते लोगों को ट्रैक्टर में भरकर 50-50 बोरी खाद दे दी गई है। कुछ किसानो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि किसानों ने कुछ ऐजेन्टों के माध्यम से खाद ब्लैक कराए जाने का भी आरोप लगाया है। बड़े लाल छोटी बहु सुरेश गंगा आदि अन्य लोगो ने आरोप लगाया। हालांकि समिति के सचिव महेंद्र प्रताप ने किसानों के द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि हमारे यहां खाद का वितरण ईमानदारी व नियमानुसार पारदर्शिता से हुआ है । सचिन ने बताया कि जगम्मनपुर सहकारी समिति को डीएपी उर्वरक 80 टन आवंटित हुई थी जिसका शत प्रतिशत वितरण किया गया है । यूरिया खाद 20 टन आवंटित हुई जिसमें 10 टन यूरिया खाद का वितरण हो चुका है शेष दस टन यूरिया अभी भी स्टॉक में वितरण के लिए रखी है । एपीएस उर्वरक भी 20 टन उपलब्ध कराई गई थी जिसमें 11 टन का वितरण हो चुका है शेष 9 टन खाद का वितरण जारी है जो संभवता मंगलवार की शाम तक पूरी वितरित हो जाएगी। नैनो डीएपी 24 बोतल के 10 कार्टून में पांच कार्टून का वितरण हो चुका है शेष स्टाक में उपलब्ध रहते हुए वितरण की जा रही है , इसी प्रकार यूरिया नैनो के नए पुराने स्टॉक में 14 कार्टून अर्थात 350 बोतल में पांच कार्टून अर्थात 120 बोतल का वितरण हो चुका है । डीएपी खाद की डिमांड की गई है जैसे ही डीएपी खाद प्राप्त होगी जरूरतमंद किसानों को नियमानुसार वितरित कर दी जाएगी । इस अवसर पर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह चंदेल किसानों को आश्वस्त करते नजर आ रहे थे कि चिंता ना करो किसानों को जरूरत के हिसाब से पर्याप्त खाद उपलब्ध कराए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
जगम्मनपुर जालौन ट्रैक्टर भर ले गए खाद, गरीब किसान लाइन मे खड़े रह गए सचिव का दावा - नियमानुसार हुआ खाद का विवरण किया जा रहा जगम्मनपुर ,जालौन जनपद जालौन मे खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान एक तरफ जिला प्रशासन खाद को लेकर पूरी तरह शक्ति से पेश आकर किसानों को खाद मुहैया कराने का भरसक प्रयास कर रहा तो वही दूसरी तरफ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपने चहेते लोगों को ट्राली भरकर दे रहे तो वही एक तरफ किसान लाइन लगा कर खड़े रहे और दूसरी तरफ कर्मचारियों अपने चहेते का ट्रेक्टर भर कर भेज दिया जिसमें सुबह से लाइन में लगे किसानों ने बबाल मचाया तो सचिव किसानों से कहने लगा कि नियमनुसार खाद वितरण की जा रही। वही एक तरफ किसान को डी ए पी खाद न मिलने से दिन दिन भर खाद के लिए परेशान हुआ दुकानों के चक्कर काट रहा तो दूसरी तरफ कर्मचारियों की लापरवाही और मिली भगत से कुछ लोगों को ट्रेक्टर भरकर खाद दी जा रही ऐसा ही मामला जगम्मन पुर मे देखने को मिला । जिससे आम किसानो ने सरकार की गलत नीतियों को दोषी ठहराते हुए दबंगों को नियम विरुद्ध सीमा से अधिक खाद दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं । माधौगढ़ तहसील अंतर्गत साधन सहकारी समिति लिमिटेड जगम्मनपुर पर खाद न मिल पाने से किसान आक्रोशित हैं वही दबंगो एवं प्रभावशाली चहेते लोगों को सीमा से अधिक खाद दिए जाने पर किसानों मे आक्रोश पनप रहा वही जरूरतमंद किसानों ने आरोप लगाया कि हम लोगों को एक भी बोरी खाद न दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं। साधन सहकारी समिति लिमिटेड जगम्मनपुर पर खाद मिलने की आशा में भटकते किसानों ने बताया कि इस वर्ष खाद वितरण में जमकर धांधली की गई है । गरीब व छोटा किसान एक दो बोरी के लिए अपना आधारकार्ड व खतौनी दिखाता घूम रहा और सचिव से गिड़गिड़ा रहा बाबूजी एक बोरी दे दो वही क्षेत्र के भले और चलते पुर्जा लोग आते है और ट्रैक्टर भरकर ले जा रहे उनके लिए पर्याप्त खाद है लेकिन लाईन में लगने वाला छोटे तप का किसान गिड़गिड़ाता रहता तो उसे दो बोरी के लिए सुबह से शाम तक लाइन
लगा कर खड़ा रहना पड़ता और जो दबंग लोग नेता बनकर आते और जितनी खाद की जरूरत उतनी खाद लेकर चले जाते । यह सरकार व प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई। की कुछ किसान दिन भर परेशान तो कुछ किसान आए बोरी डाली और चले गए । वही कृषि विभाग के अधिकारी ऑफिस में बैठक कर व्यवस्थाओ को सही बताने में लगे है दबंग किस्म के चहेते लोगों को ट्रैक्टर में भरकर 50-50 बोरी खाद दे दी गई है। कुछ किसानो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि किसानों ने कुछ ऐजेन्टों के माध्यम से खाद ब्लैक कराए जाने का भी आरोप लगाया है। बड़े लाल छोटी बहु सुरेश गंगा आदि अन्य लोगो ने आरोप लगाया। हालांकि समिति के सचिव महेंद्र प्रताप ने किसानों के द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि हमारे यहां खाद का वितरण ईमानदारी व नियमानुसार पारदर्शिता से हुआ है । सचिन ने बताया कि जगम्मनपुर सहकारी समिति को डीएपी उर्वरक 80 टन आवंटित हुई थी जिसका शत प्रतिशत वितरण किया गया है । यूरिया खाद 20 टन आवंटित हुई जिसमें 10 टन यूरिया खाद का वितरण हो चुका है शेष दस टन यूरिया अभी भी स्टॉक में वितरण के लिए रखी है । एपीएस उर्वरक भी 20 टन उपलब्ध कराई गई थी जिसमें 11 टन का वितरण हो चुका है शेष 9 टन खाद का वितरण जारी है जो संभवता मंगलवार की शाम तक पूरी वितरित हो जाएगी। नैनो डीएपी 24 बोतल के 10 कार्टून में पांच कार्टून का वितरण हो चुका है शेष स्टाक में उपलब्ध रहते हुए वितरण की जा रही है , इसी प्रकार यूरिया नैनो के नए पुराने स्टॉक में 14 कार्टून अर्थात 350 बोतल में पांच कार्टून अर्थात 120 बोतल का वितरण हो चुका है । डीएपी खाद की डिमांड की गई है जैसे ही डीएपी खाद प्राप्त होगी जरूरतमंद किसानों को नियमानुसार वितरित कर दी जाएगी । इस अवसर पर साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह चंदेल किसानों को आश्वस्त करते नजर आ रहे थे कि चिंता ना करो किसानों को जरूरत के हिसाब से पर्याप्त खाद उपलब्ध कराए जाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
- कौमी एकता सप्ताह का हुआ समापन समारोह उरई समाचार (Shatrughan)1
- चना की उरई !! chana ki urai1
- #up92 #orai #jalaun1
- आज हमें उरई करते हैं गेहूं की 🌱 short video real vlogs Rpk Vlogs💯1
- नागराज धाम उरई के दक्षिण मुखी हनुमान जी का दर्शन1
- आबादी क्षेत्र( जलमग्न व कीचड़ युक्त रास्ता )में पक्की सड़क न डालकर गैर आबादी क्षेत्र में पक्की सड़क बनवायी जा रही है!! उरई के वार्ड संख्या 30 सुशील नगर बम्बी रोड (जालौन रोड से उत्तर की दिशा बाली नहर की पट्टी)पर रहने बाले लगभग 250 परिवारों आबादी आवागमन के लिए 450 मीटर पक्की सड़क के लिए पिछले 10 बर्षों से जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी मुख्यमंत्री ,नगर पालिका अध्यक्ष महोदया से रजिस्ट्री व व्यक्तिगत उपस्थित होकर /मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/जनसुनवाई एप से कयी बार अपने लिए पक्की सड़क की मांग कर चुके है लेकिन 10 बर्षों के लम्बे समय के बाद भी मुहल्लवासियों की समस्या के संवंध में आज तक कोई भी प्रस्ताव/एस्टीमेट नहीं बनाया गया और केवल और केवल आश्वासन दिया गया है जबकि जालौन रोड से दक्षिण दिशा की ओर (करसान की ओर बाली बम्बी की पट्टी)पक्की सड़क बनवायी जा रही है जबकि इस ओर दूर दूर तक कोई आबादी नहीं है जबकि मुख्यमंत्री महोदय जी का कहना है कि सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है बाबजूद इसके जिले में न तो जिलाधिकारी के पास बजट व कार्य योजना है और न ही नगर पालिका के पास बजट व कार्ययोजना है और न ही विधायक के पास बजट व कार्य योजना है!!!4
- Post by Suraj Shukla1
- Rs.100 Cash Prize 💸 📍near Bamba, Jalaun1