समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट स्थित, बाबा गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में सूर्योदय होते ही बाबा गणिनाथ का दर्शन एवं पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमर परी सारा मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं में सबसे अधिक संख्या महिलाओं कि थीं जिसमें सभी सुप्ती मौनी में नैवेद्य रखकर अपने कुलदेवता का मांगलिक अनुष्ठान कर पूजन किया साथ ही चौदह देवी देवताओं का भी पूजन कर अपने परिवार के कल्याण हेतु मन्नत मांगी गई इस समारोह में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता मंदिर में पहुंच कर पूजा किए। उसके उपरांत दो समाजसेवी स्व . रामचन्द्र प्र.चौधरी एवं स्व.त्रिवेणी साह जी का मूर्ति अनावरण किया गया। समारोह में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया , दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखने हेतु मंदिर के बाहर मेले का रूप दिया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के स्टॉल, झूला, भोजन, पेयजल, चिकित्सा, ठहरने आदि का समुचित व्यवस्था की गई थी। मौके पर सांसद, विधायक , जनप्रतिनिधि, कानू समाज के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई !
समस्तीपुर शहर के मगरदही घाट स्थित, बाबा गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में सूर्योदय होते ही बाबा गणिनाथ का दर्शन एवं पूजा अर्चना हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमर परी सारा मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं में सबसे अधिक संख्या महिलाओं कि थीं जिसमें सभी सुप्ती मौनी में नैवेद्य रखकर अपने कुलदेवता का मांगलिक अनुष्ठान कर पूजन किया साथ ही चौदह
देवी देवताओं का भी पूजन कर अपने परिवार के कल्याण हेतु मन्नत मांगी गई इस समारोह में बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता मंदिर में पहुंच कर पूजा किए। उसके उपरांत दो समाजसेवी स्व . रामचन्द्र प्र.चौधरी एवं स्व.त्रिवेणी साह जी का मूर्ति अनावरण किया गया। समारोह में रंगा रंग सांस्कृतिक
कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया , दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं के लिए सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखने हेतु मंदिर के बाहर मेले का रूप दिया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के स्टॉल, झूला, भोजन, पेयजल, चिकित्सा, ठहरने आदि का समुचित व्यवस्था की गई थी। मौके पर सांसद, विधायक , जनप्रतिनिधि, कानू समाज के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई !
- UUser1359Samastipur, Bihar🙏on 24 August
- आज दिनांक 14 दिसंबर 2025 दिन रविवार, भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनने,की परिकल्पना के साथ,समस्तीपुर शहर में, विभिन्न घर एवं प्रतिष्ठानों में जन संपर्क कर स्वदेशी संकल्प पत्र के माध्यम से आम लोगों को स्वदेशी अपनाने की जागरूक वं शपथ दिलाई गई इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार राज ने कहा कि हम सभी लोग सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर हर परिवार में , जिसमें अपने दैनिक जीवन में अधिकतम भारतीय उत्पादों का उपयोग करने,आयातित वस्तुओं की जगह स्वदेशी समानों का उपयोग करने, हर घर में काम और समाज में भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने एवं दिलाने का संकल्प, सहित स्थानीय उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास ,युवाओं और बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित कर नई, पीढ़ी तक इसका महत्व पहुंचने का संकल्प ,पारिवारिक व सामाजिक जीवन में भारतीय भाषा,भाषण का प्रयोग करना ,पर्यावरण के प्रति सजग रहकर ,स्वदेशी और प्राकृतिक अनुकूल उत्पादों का प्रयोग करने ,सहित देश के पर्यटन स्थल को प्राथमिकता देने की वचनबद्धता दिलाई गई ,इस जनसंपर्क केअवसर में प्रदेश नेता राकेश कुमार राज सहित समस्तीपुर भाजपा जिला के उपाध्यक्ष श्याम पासवान, भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजीव रंजन ,देवाशीष घोष ,विकास श्रॉफ ,पंकज राज, मृत्युंजय श्रीवास्तव, दशरथ राम ,धर्मेंद्र पोद्दार, नवीन साहनी राजेश कुमार,अंकाज कुमार, रंजीत राम सहित कार्यकर्ताओं साथ थे !1
- Post by पुष्पा सहनी1
- Post by Prashant Kumar1
- INDIAN BIRYANI & FAST FOOD दरभंगा जिला के अली मार्केट मुर्गा चोक चंदनपट्टी में1
- दो गुजराती दो बिहारी दोस्तों ने दरभंगा में कारखाना खोला KDH मेटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड दरभंगा एनएच-27 पर जीबछ घाट के समीप, टाटा मोटर्स के बगल में1
- शराब माफिया गिरफ्तार1
- दरभंगा में अब आवारा कुत्तों को मिलेगा अपना घर, 30 लाख की लागत से बनेगा कुत्ता का आशियाना1
- प्रतिदिन भोजन वितरण के बाद देर रात्री जरूरतमंद प्रभुजनो के बीच ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण। रोटी बैंक समस्तीपुर 7004 683 5361