Shuru
Apke Nagar Ki App…
चैन स्नैचिंग करने वाले पर पुलिस ने की कार्यवाही जबावी मुठभेड़ में युवक के पैर में लगी गोली कानपुर पुलिस ने लूट के आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार रावतपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच के सघन चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी गिरफ्तार पुलिस को देखकर भागने के थे फिराक में आरोपी आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग,जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली गिरफ्तार आरोपी ने बताया पिछले महीने बुजुर्ग महिला से लूटी थी चेन दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, तलाश जारी आरोपी नियाज़ अहमद पुत्र छुट्टन के पास से एक 15 बोर तमंचा एक खोखा,दो जिन्दा कारतूस और 45 सौ रुपए हुए बरामद पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस. एम. क़ासिम अबिदी ने बताया कि फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
Roshan Babu
चैन स्नैचिंग करने वाले पर पुलिस ने की कार्यवाही जबावी मुठभेड़ में युवक के पैर में लगी गोली कानपुर पुलिस ने लूट के आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार रावतपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच के सघन चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी गिरफ्तार पुलिस को देखकर भागने के थे फिराक में आरोपी आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग,जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली गिरफ्तार आरोपी ने बताया पिछले महीने बुजुर्ग महिला से लूटी थी चेन दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, तलाश जारी आरोपी नियाज़ अहमद पुत्र छुट्टन के पास से एक 15 बोर तमंचा एक खोखा,दो जिन्दा कारतूस और 45 सौ रुपए हुए बरामद पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस. एम. क़ासिम अबिदी ने बताया कि फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बाबासाहेब सत्ता के नहीं, सिद्धांतों के आदमी थे ✊ उन्होंने दबे-कुचलों को खड़ा होना सिखाया 💙 #JaiBhim #BabasahebAmbedkar डॉ. भीमराव आंबेडकर केवल एक नेता नहीं थे, वे एक विचार थे, एक क्रांति थे। उन्होंने कभी सत्ता के लिए समझौता नहीं किया, बल्कि सिद्धांतों के लिए पूरी ज़िंदगी संघर्ष किया। जब समाज में छुआछूत, भेदभाव और अन्याय आम बात थी, तब बाबासाहेब ने संविधान के ज़रिए बराबरी, सम्मान और अधिकार की नींव रखी। उन्होंने कहा कि शिक्षा वो हथियार है जिससे इंसान गुलामी की जंजीरें तोड़ सकता है। उन्होंने दबे-कुचले, शोषित, वंचित समाज को सिर्फ हक़ नहीं दिए, बल्कि आत्मसम्मान के साथ जीना सिखाया। बाबासाहेब ने यह साबित किया कि ताक़त कुर्सी में नहीं, संविधान और विचार में होती है। आज भी अगर देश में लोकतंत्र ज़िंदा है, तो उसके पीछे बाबासाहेब का संघर्ष, ज्ञान और दूरदृष्टि है। उनका सपना था ऐसा भारत जहाँ इंसान की पहचान उसकी जाति से नहीं, उसकी काबिलियत से हो। यही वजह है कि बाबासाहेब आज भी करोड़ों दिलों की आवाज़ हैं। जय भीम 💙 संविधान ज़िंदाबाद 🇮🇳 #BabasahebAmbedkar #DrAmbedkar #JaiBhim #JayBhim #BhimArmy #Bahujan #DalitPride #Samvidhan #IndianConstitution #SocialJustice #Equality #HumanRights #AmbedkarThoughts #BlueRevolution #Mission2026 #BSP #BahujanSamaj #IndianPolitics #IndianHistory #Motivation #Inspiration #YouthPower #Respect #Atmasamman #India #Democracy #ViralVideo #TrendingVideo #YouTubeIndia #Shorts #Reels #DesiPolitics #SocialChange #EducateAgitateOrganize1
- 🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | हरदोई #सांडी तिराहा हाईवे मार्ग पर आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सांडी तिराहा स्थित चंद्रा ढाबा के पास चलती i20 कार ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।1
- Post by Kamla pati Patel1
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 8707433329 हेयर सैलून का सभी सामान सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं @highlight1
- कानपुर नगर थाना छावनी अंतर्गत का मामला सरकारी नौकरी में भी जालसाजी मगर योगीराज में पुलिस चौकन्ना डमी कैंडिकेट बैठाने व सॉल्वर उपलब्ध कराने के जुर्म में दबोचा गया एक शातिर अभियुक्त पकड़ा गया अभियुक्त बिहार निवासी राजीव कुमार है अभियुक्त राजीव कुमार को धारा 13(5) व धारा 61(2) के तहत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त राजीव कुमार को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय. उप निरीक्षक जयवर्धन यादव, उप निरीक्षक सागर, हेड कांस्टेबल सर्विलांस टीम अजय कुमार व कांस्टेबल सौरभ सिंह ने इस गिरफ्तारी को दिया अंजाम.1
- उन्नाव | संदिग्ध परिस्थितियों में हलवाई की मौत, गांव में फैली सनसनी उन्नाव जिले के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 47 वर्षीय हलवाई की मौत का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजेश पुत्र स्वर्गीय गंगाराम के रूप में हुई है। राजेश पेशे से हलवाई था और अपने काम के सिलसिले में आसपास के गांवों में जाकर भोजन बनाता था। परिजनों के अनुसार, 10 जनवरी को राजेश गांव में आयोजित एक जन्मदिन समारोह में खाना बनाने के लिए गया था। उसके साथ मनोज नामक व्यक्ति भी था। घरवालों का आरोप है कि मनोज ने राजेश को आधे रास्ते में ही छोड़ दिया था, जिसके बाद से राजेश का कोई पता नहीं चला। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। ग्रामीण बच्चों द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, गांव के बाहर एक स्थान पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की जानकारी मिली। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। 19 जनवरी को दोपहर करीब 3:30 बजे राजेश की लाश देखी गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक राजेश अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गया है, जिनमें एक बेटे का नाम आशीष बताया जा रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही सामान्य थी और राजेश ही परिवार का मुख्य सहारा था। उसकी मौत के बाद परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और मनोज से भी पूछताछ किए जाने की संभावना जताई जा रही है।1
- Manager: तुम senior हो गए हो, अब seriously काम करना Employee (मन में): भाई promotion नहीं मिला, responsibility free में दे दी 😭😂 ऑफिस की सबसे खतरनाक लाइन यही होती है — “अब तुम senior हो गए हो” मतलब अब गलती junior की भी तुम्हारी काम double तनख़्वाह same और seriousness full 😅 हर ऑफिस ग्रुप में एक ऐसा मैनेजर ज़रूर होता है जो हँसते-हँसते काम की बैंड बजा देता है और बोलता है — seriously लो यार 💀😂 अगर आपने भी ये लाइन सुनी है तो comment में 🙋♂️ लिखो और वीडियो को group में भेज दो 🤣 #comedy #officecomedy #managerlife #senioremployee #corporatelife #officelife #funnyvideo #relatable #desicomedy #indianoffice #worklifebalance #joblife #officejokes #viralvideo #trendingvideo #youtubeshorts #reelsindia #official #group #bossvsemployee #employeeproblems #corporatejokes #humour #laugh #dailyoffice #middleclasslife 😄1
- प्रेस कॉन्फ्रेंस समझी गई थी औपचारिकता, पर सवाल बन गए आईना। “1
- कानपुर नगर न्याय मांगने और पीड़ित द्वारा शिकायत करने पर बीच सड़क पीटे गए परिवार सहित अधिवक्ता के खिलाफ़ ही मुकदमा हुआ दर्ज़ रेल बाज़ार क्षेत्र में कानून व्यवस्था और पुलिस निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़ित अधिवक्ता फैजान ने आरोप लगाया है कि सपा कैंट विधायक हसन रूमी के समर्थकों व एक क्षेत्रीय पार्षद के पुत्र समेत कई सहयोगियों ने उनकी मां, भाई और स्वयं अधिवक्ता फैजान को बीच सड़क बेरहमी से पीटा। बताया गया कि विवाद की शुरुआत मात्र विधायक की गाड़ी सड़क से हटाने का अनुरोध करने पर हुई, जिसके बाद कथित रूप से राजनीतिक दबंगई के बल पर हमला किया गया। अधिवक्ता फैजान के अनुसार पीड़ित पक्ष द्वारा जब रेल बाज़ार थाना व चौकी में शिकायत दी गई, तो चौकी प्रभारी राज मोहन ने पीड़ित अधिवक्ता के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि आरोपित खुलेआम घूमते रहे। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई व पीड़ित अधिवक्ता तथा उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।1