Shuru
Apke Nagar Ki App…
लाखों युवाओं के साथ BPSC ने किया अन्याय। Re-Exam में आयोग ने पूछे आसान प्रश्न। गुस्से में छात्र।
A
AZAD
लाखों युवाओं के साथ BPSC ने किया अन्याय। Re-Exam में आयोग ने पूछे आसान प्रश्न। गुस्से में छात्र।
- AAZADDaraundha, Siwan👌20 hrs ago
More news from Maharajganj and nearby areas
- *05.थाना-सिधारीः- बायोमेट्रिक की मदद से आधार नम्बर एवं अंगूठे का फर्जी क्लोन बनाकर दूसरों के खाते से पैसा निकालने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार* *गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरणः-* दिनांक 04.01.2025 को उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह मय हमराह व उ0नि0 मो0 अबूशाद मय हमराह साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिली की कुछ लोग जो बायोमेट्रिक की मदद से आधार नम्बर एवं अंगूठे का फर्जी क्लोन का प्रयोग करके दूसरों के खाते से पैसा निकाल लेते हैं, रेलवे क्रासिंग मूसेपुर के पास खडे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर समय करीब 19.42 बजे अभियुक्त 1. संजय कुमार पुत्र बाबूलाल गौतम निवासी ग्राम नौबरार त्रिपुरारपुर खालसा, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ उम्र 20 वर्ष 2. अनुराग सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी.3911 संजय कालोनी, सेक्टर 23, गली नं०-39,निकट राजेन्द्र चौक, फरीदाबाद (हरियाणा) उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद लैपटौप लेनोवो मय चार्जर, 05 अदद अंगुष्ठ चिन्ह क्लोन, 01 अदद यूएसबी बायोमैट्रिक मशीन,01 अदद टाइप सी बायोमैट्रिक मशीन (मोबाइल से कनेक्ट करने वाला), 23 अदद बन्द लिफाफा सिमकार्ड, 02 अदद सिमकार्ड खुला हुआ,तीन अदद कूटरचित आधार कार्ड व 16740/- रूपया नगद बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/2025 धारा 319(2),318(4),336(2),338,336(3), 340(2)बी०एन०एस० पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। *अपराध करने का तरीकाः-* गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से फर्जी सिम कार्ड प्राप्त कर सिम कार्ड के प्रयोग से AEPS (AADHAR ENABLE PAYMENT SYSTEM ) की आईडी के माध्यम से SPICE MONEY PAY, WINGO RAZORPAY, AIRTEL MITRA आदि की आईडी बनाकर उससे आधार कार्ड से रूपया निकालने का काम करते है | हम लोगों द्वारा आईडी बनाने के लिये दूसरे के नाम का फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड और लाइव फोटो का प्रयोग किया जाता है | बायोमेट्रिक की मदद से आधार नम्बर एवं अंगूठे का फर्जी क्लोन का प्रयोग करके दूसरों के खाते से पैसा निकालकर अपने उपयोग में लिया जाता है | यह काम हम लोग अलग अलग क्षेत्रों से सिम कार्ड एवं आईडी प्राप्त करके करते है,ताकि साइबर कम्प्लेन1
- Welcom to maharajganj1
- महराजगंज पीआरडी के जवान ने महिलाओं के साथ कर दिया बड़ा फ्राड , महीनो से थाना का लगा रही है चक्कर1
- महराजगंज का मेला / Maharajganj Dream City Mela / Aayodhya Ram Mandir / Maharajganj Ka Mela1
- दिनांक 04-01-2025 की रात्रि में थाना घुघली के ग्राम रामपुर बल्डिहा में एक व्यक्ति ने अपने पिता को घायल कर मां को चाकू मारा गया।प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना घुघली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाइट- अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज1
- पुलिस प्रशासन ने प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से एम्स ले जाकर अनशन तुड़वाने का प्रयास किया। *अनशन तुड़वाने में विफल* होने पर प्रशासन, प्रशांत किशोर को नए जगह पर ले जाने की कोशिश कर रही है। एम्स के बाहर *प्रशांत किशोर को देखने उमड़ी भीड़ पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज* भी किया।1
- #महराजगंज महराजगंज में कलयुगी बेटे की खूनी करतूत।1