*कैमोर नगर को एक और पार्क की सौगात, विधायक के प्रयास सफल* *विधायक की मंशा को पूरा किया और दी पूनः एक और पार्क की सौगात* संवाददाता बाल किशन नामदेव कैमोर नगर परिषद के तत्वावधान मे 19 लाख की लागत से तैयार कर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की मंशा सिर्फ विकास को हकीकत का जामा पहनाया गया। मकर संक्रांति पर्व की खुशियां नगर के बच्चों व बुजुर्गों के साथ पतंग का लुत्फ लेकर साझा किया। कैमोर नगर परिषद द्वारा अमृत 2.0 योजना अंतर्गत हरित विकास पार्क निर्माण कार्य का लोकार्पण आज किया गया कार्यक्रम के अनुसार विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाकर लोकार्पण कराना सुनिश्चित हुआ किन्तु विधायक महोदय किसी कारण बस अनुपस्थिति रहे तथा विधायक के मार्गदर्शन पर लोकार्पण कार्यक्रम की बागडोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट को सौपी गयी विधायक महोदय के मार्गदर्शन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा व समस्त पार्षदों व कर्मचारियों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे फिता काट कर लगभग 19 लाख की लागत से तैयार पार्क का लोकार्पण कर नगर के हवाले किया। *कार्यक्रम मे इनके उद्बोधन* इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने कहा की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से नगर को अनेको सुख सुविधाएं नगर परिषद द्वारा मिल रही है आगे भी विधायक जी के मार्गदर्शन पर नगर परिषद और भी विकास करेगी उपाध्यक्ष संतोष केवट ने अपने संकल्पो को याद ताजा करते हुए कहा की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने जो हम सभी नगर परिषद के जन प्रतिनिधियों को संकल्पित कराया था हम उस पर चल रहे हैं नगर को विकास के पथ पर चलते हुए सभी पार्षद अधिकारी कर्मचारी एक जुट होकर नगर की तस्वीर बदल रहे हैं। वही मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा की वार्ड क्र 2 भटिया मोहल्ले मे स्वास्थ्य केंद्र के पिछे शासकीय अमृत 2.0 योजना अंतर्गत हरित विकास पार्क निर्माण कार्य का लोकार्पण आज किया गया कार्यक्रम जिसका निर्माण ठेकेदार अनिल गुडडू शर्मा को दिया गया था व जिसकी स्विक्रती राशि 19 लाख थी शासन की मंशा अनुसार हरियाली को बढावा देना सभी का स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए तरह तरह के उपकरण लगाए गये ताकि योगा आदी भी किया जा सके। लोकार्पण व स्वलपाहार के पश्चात नगर के जन प्रतिनिधियों ने मकर संक्रांति की खुशियां साझा करते हुए पतंग उडाई व उपस्थित जनो को बधाईयाँ दी। *उपस्थित रहे* नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा मंडल अध्यक्ष भवानी राजा मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष अजय पप्पू शर्मा पार्षदगण , श्रीमति अनीता सेन, सुरेश परौहा, वीरेन्द सिंह. श्रीमती अनिता कोल महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनिता दाहिया सत्यभामा सिंह अनुराग दुवेदी अलोक दुवे रामसिगारे सोनी सतीश गुप्ता रज्जाक खान प्रथ्वीराज सिंह रामकिंकर तिवारी बिहारी यादव हिमांशु गौतम ठेकेदार अनिल गुडडू शर्मा तथा नगर के गणमान्य नागरिक नगर परिषद के कर्मचारी आदी उपस्थित रहे। अंत मे कार्यक्रम मे आए हुए सभी अतिथियों का आभार उपाध्यक्ष संतोष केवट ने कर कार्यक्रम को विराम दिया।
*कैमोर नगर को एक और पार्क की सौगात, विधायक के प्रयास सफल* *विधायक की मंशा को पूरा किया और दी पूनः एक और पार्क की सौगात* संवाददाता बाल किशन नामदेव कैमोर नगर परिषद के तत्वावधान मे 19 लाख की लागत से तैयार कर विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की मंशा सिर्फ विकास को हकीकत का जामा पहनाया गया। मकर संक्रांति पर्व की खुशियां नगर के बच्चों व बुजुर्गों के साथ पतंग का लुत्फ लेकर साझा किया। कैमोर नगर परिषद द्वारा अमृत 2.0 योजना अंतर्गत हरित विकास पार्क निर्माण कार्य का लोकार्पण आज किया गया कार्यक्रम के अनुसार विधायक संजय सत्येंद्र पाठक को इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाकर लोकार्पण कराना सुनिश्चित हुआ किन्तु विधायक महोदय किसी कारण बस अनुपस्थिति रहे तथा विधायक के मार्गदर्शन पर लोकार्पण कार्यक्रम की बागडोर नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट को सौपी गयी विधायक महोदय के मार्गदर्शन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा व
समस्त पार्षदों व कर्मचारियों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे फिता काट कर लगभग 19 लाख की लागत से तैयार पार्क का लोकार्पण कर नगर के हवाले किया। *कार्यक्रम मे इनके उद्बोधन* इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने कहा की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के प्रयासों से नगर को अनेको सुख सुविधाएं नगर परिषद द्वारा मिल रही है आगे भी विधायक जी के मार्गदर्शन पर नगर परिषद और भी विकास करेगी उपाध्यक्ष संतोष केवट ने अपने संकल्पो को याद ताजा करते हुए कहा की विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने जो हम सभी नगर परिषद के जन प्रतिनिधियों को संकल्पित कराया था हम उस पर चल रहे हैं नगर को विकास के पथ पर चलते हुए सभी पार्षद अधिकारी कर्मचारी एक जुट होकर नगर की तस्वीर बदल रहे हैं। वही मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा की वार्ड क्र 2 भटिया मोहल्ले मे स्वास्थ्य केंद्र के पिछे शासकीय अमृत 2.0 योजना अंतर्गत हरित विकास पार्क निर्माण कार्य का लोकार्पण आज किया गया कार्यक्रम जिसका निर्माण ठेकेदार अनिल गुडडू शर्मा
को दिया गया था व जिसकी स्विक्रती राशि 19 लाख थी शासन की मंशा अनुसार हरियाली को बढावा देना सभी का स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए तरह तरह के उपकरण लगाए गये ताकि योगा आदी भी किया जा सके। लोकार्पण व स्वलपाहार के पश्चात नगर के जन प्रतिनिधियों ने मकर संक्रांति की खुशियां साझा करते हुए पतंग उडाई व उपस्थित जनो को बधाईयाँ दी। *उपस्थित रहे* नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा मंडल अध्यक्ष भवानी राजा मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष अजय पप्पू शर्मा पार्षदगण , श्रीमति अनीता सेन, सुरेश परौहा, वीरेन्द सिंह. श्रीमती अनिता कोल महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनिता दाहिया सत्यभामा सिंह अनुराग दुवेदी अलोक दुवे रामसिगारे सोनी सतीश गुप्ता रज्जाक खान प्रथ्वीराज सिंह रामकिंकर तिवारी बिहारी यादव हिमांशु गौतम ठेकेदार अनिल गुडडू शर्मा तथा नगर के गणमान्य नागरिक नगर परिषद के कर्मचारी आदी उपस्थित रहे। अंत मे कार्यक्रम मे आए हुए सभी अतिथियों का आभार उपाध्यक्ष संतोष केवट ने कर कार्यक्रम को विराम दिया।
- Post by Sushil kumar Kumar1
- *चालान के डर से नहीं, जीवन जीने के लिए पहने हेलमेट* *ग्राम घंघरी कला के मेले में कुठला पुलिस का जागरूकता अभियान* श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के मार्गदर्शन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. श्री संतोष डेहरिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ख्याति मिश्रा के निर्देशन में कुठला पुलिस द्वारा साइबर अपराधों, यातायात संबंधी नियम, महिला अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामो के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज दिनांक 16.1.2025 को ग्राम घंघरी कला जिला कटनी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनसंवाद का आयोजन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक अभिषेक चौबे, उनि मेघा मिश्रा एवं सउनि तीरथ टेकाम उपस्थित रहे। आपको बता दें कि ग्राम घंघरी कला में मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार मेले का आयोजन किया जा रहा है मेले में पहुंच कर कुठला पुलिस ने यह जनसंवाद कार्यक्रम चलाया। इस दौरान ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई, सड़क यातायात के नियमों का पालन कैसे किया जाए, इस विषय पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी कुठला श्री अभिषेक चौबे द्वारा अपने उद्बोधन में बहुत बारीकी से जानकारी देते हुए उन्हें यह बताया कि कोरोना महामारी की अपेक्षा सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु ज्यादा होती है इसका मुख्य कारण लोगों का हेलमेट न पहनना है। सभी लोगों से अपील है कि चालान के डर से नहीं बल्कि जीवन जीने के लिए हेलमेट अवश्य पहनें। उन्होंने कहा कि किस तरह ओटीपी फ्रॉड, साइबर अरेस्ट एवं अनाधिकृत गेम का आज हम सभी लोग शिकार हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग बहुत ही सावधानी के साथ करें, किसी भी प्रकार का अपना पासवर्ड या कोई अन्य पिन कोड किसी के साथ शेयर ना करें। हमेशा सावधानी बरतें तथा जो लोग हमारे इर्द-गिर्द हैं, उन सबको भी इसकी जानकारी दें तथा किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान से एवं सामाजिक नुकसान से लोगों को बचाने का प्रयास करें। साथ ही वर्तमान परिवेश जो लोग नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं, उसको ध्यान में रखते हुए उन्हें नशे के दुष्परिणामों आदि के संबंध में जानकारी देते हुए, सभी को हमेशा नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। साइबर क्राइम से बचने के उपाय, बाल विवाह की रोकथाम, यातायात नियमों, और 100 डायल सेवा के उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 साझा किये गये। इस दौरान सरपंच समंदर सिंह, नरेश पाल एवं संतोष निषाद के अलावा अन्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।2
- Post by Saurabh Srivastava1
- 💥 *बड़ी खबर*💥 *12 साल 8 महीने 21 दिन बाद जेल से बाहर आया आसाराम, दिखा पुराना तेवर* नाबालिग के साथ रेप के मामले मे 12 साल से जोधपुर जेल मे बंद आसाराम को 31 मार्च तक के लिए जमानत मिल गई है। आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से जोधपुर मामले में अंतरिम जमानत मिल गई है. पहले उसे गुजरात मामले में जमानत मिली थी. आसाराम को 12 साल 8 महीने 21 दिन बाद अंतरिम जमानत मिली है और वह जेल से बाहर आ गया है. इतने सालों बाद बाहर आने पर भी उसके पुराने तेवर नजर आए. हाईकोर्ट ने उसे कुछ शर्तों पर अंतरिम जमानत दी है। इलाज के लिए रिहाई के साथ अदालत ने काफी शर्ते लगाई है। रिहाई के साथ समर्थको की विडियों आ रही है। जिसमे लोग आतिशबाजी व लड्डू बाँट रहे है।1
- Morning #naturephotography #katni #morningmotivation #life #morning enjoying1
- Ab Apko milega mobile ka A tu Z saman sabse kam ret me aye hamare dukan big mobile shop bilayat kala or vijit kare Shop Address - विलायत कला Main Bas Stand me chhat ke upar dukan h Big mobile shop 1-> 6260796214 2->7566390840 big_mobile_shop26 #mobile #bigmobileshop26 #secendhand #trending #mobiledukan #instagram#viralvideos #katni #secondhandmobile #2ndhandmobile #mobileunder3000 #under 3000mobile1
- Post by Madhur Prajapati1
- Post by Saurabh Srivastava1