*टेबल टेनिस में फादर्स चिल्ड्रन स्कूल के परमार व परिहार का राज्य टीम में चयन* राजस्थान में चल रही 69वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में टेबल टेनिस मैच में एक बार फिर से एफसीएस के खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है। फादर' चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 8 के छात्र डेनियल परमार का अंडर 14 में नेशनल टीम में चयन हुआ। वही कक्षा 8 के छात्र हेतन परिहार का अंडर 17 में नेशनल टीम में चयन हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र हेतन परिहार ने पूरे राजस्थान में सातवीं रैंक प्राप्त की। फादर शिक्षण संस्थान के संरक्षक राजस्थान हाई कोर्ट के अधिवक्ता पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण दयाल दवे ने बच्चों का माल्यार्पण कर उनको आशीर्वाद दिया, एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को बताया कि जीवन में मेहनत का रास्ता कठिन हो सकता है, परंतु उसका फल सदैव मीठा होता है। प्रवीण सर ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विजय के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी तैयारी रखो तथा अपने माता-पिता व अपने विद्यालय का नाम ऐसे ही रोशन करते रहो। दोनो खिलाड़ियों के विद्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बच्चों ने तालियां बजा कर उनका हौसला बढ़ाया तथा विद्यालय की दोनो प्रधानाचार्या सुश्री अंकिता सोढ़ा एवं दीपिका दवे ने दोनो खिलाड़ियों को साफा , माला पहनाया तथा उनका मुंह मीठा करवा कर जीत की हार्दिक बधाई दी। पूरे विद्यालय मे काफी खुशी का माहौल बन गया था तथा सभी लोग एफसीएस के इन खिलाड़ियों की जीत के चर्चे कर रहे थे। संस्था के डायरेक्टर श्रीमान प्रदीप जी दवे ने दोनो खिलाड़ियों को बधाई दी तथा आगे होने वाले मैच में सकारात्मक प्रदर्शन हेतु अग्रिम बधाई दी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
*टेबल टेनिस में फादर्स चिल्ड्रन स्कूल के परमार व परिहार का राज्य टीम में चयन* राजस्थान में चल रही 69वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में टेबल टेनिस मैच में एक बार फिर से एफसीएस के खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है। फादर' चिल्ड्रन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 8 के छात्र डेनियल परमार का अंडर 14 में नेशनल टीम में चयन हुआ। वही कक्षा 8 के छात्र हेतन परिहार का अंडर 17 में नेशनल टीम में चयन हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र हेतन परिहार ने पूरे राजस्थान में सातवीं रैंक प्राप्त की। फादर शिक्षण संस्थान के संरक्षक राजस्थान हाई कोर्ट के अधिवक्ता पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण दयाल दवे ने बच्चों का माल्यार्पण कर उनको आशीर्वाद दिया, एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को बताया कि जीवन में मेहनत का रास्ता कठिन हो सकता है, परंतु उसका फल सदैव मीठा होता है। प्रवीण सर ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विजय के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी तैयारी रखो तथा अपने माता-पिता व अपने विद्यालय का नाम ऐसे ही रोशन करते रहो। दोनो खिलाड़ियों के विद्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बच्चों ने तालियां बजा कर उनका हौसला बढ़ाया तथा विद्यालय की दोनो प्रधानाचार्या सुश्री अंकिता सोढ़ा एवं दीपिका दवे ने दोनो खिलाड़ियों को साफा , माला पहनाया तथा उनका मुंह मीठा करवा कर जीत की हार्दिक बधाई दी। पूरे विद्यालय मे काफी खुशी का माहौल बन गया था तथा सभी लोग एफसीएस के इन खिलाड़ियों की जीत के चर्चे कर रहे थे। संस्था के डायरेक्टर श्रीमान प्रदीप जी दवे ने दोनो खिलाड़ियों को बधाई दी तथा आगे होने वाले मैच में सकारात्मक प्रदर्शन हेतु अग्रिम बधाई दी व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- अधिवक्ताओं का जनादेश: 8 वोट से पुरखाराम भंवरिया अध्यक्ष निर्वाचित1
- madam Ko Bata Dena aspataal ki news patient se badtamiji2
- Ajmer Khwaja Garib Nawaz ka urs 814 urs ajmer dargah Sharif1
- “जिंक प्लांट गेट पर हाई वोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह की धमकी से मचा हड़कंप”1
- Post by Lucky sukhwal1
- 🙏🏻 जय श्री कृष्णा मेरे ☎️ मोबाइल नंबर हे 👉🏻 7073274011 व 73 57 57 07 07 🗓️ आज ( 19 ) दिसंबर 2025 को 👉🏻 पाली के टैगोर नगर स्थित सिद्धार्थ जी सिंघवी साहब के बंगले में 🐍 सांप आ गया 📞 सूचना मिलने पर में 🚨 तुरंत मौके पर पहुंची और 🐍 सांप को रेस्क्यू किया ☺️ ये सांप ( चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का है , मादा ) इसकी उम्र लगभग ( 3 साल हे ) 💃🏻 दिव्या जैन मेरा नाम हे और पाली जिले की पहली ओर एकमात्र 💃🏻 महिला हु जो सांप पकड़ने का काम करती हु 🗓️ 2020 से में ये काम कर रही हु तब से मेरा ये 👉🏻 ( 1,502 नंबर ) 🐍 सांप हे , 5 सालों में मैने ( 1,502 ) 🐍 सांप पकड़ लिए हे इस सांप को पाली के दूर जंगल में छोड़ रही हु 🐍 सांप पकड़ने वाले महावीर जैन टीम पाली 🙂1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- पहले चित्तौड़, फिर उदयपुर, बेंगलुरु और अहमदाबाद… शहर बदले, पहचान बढ़ी। 👉 दो महिलाओं से शुरू हुआ सफर, आज 25 आत्मनिर्भर बहनों तक पहुँचा। अपने हाथों से स्वदेशी प्रोडक्ट बनाकर पूरे भारत में नाम कमाया। चित्तौड़ में पहचान हो या न हो, देशभर में इन बहनों की मिसाल है। लेकिन अफ़सोस… “घर की मुर्गी दाल बराबर” स्थानीय स्तर पर इन्हें विदेशी बताकर पहले लिस्ट में रखा, फिर नाम ही गायब कर दिया। 👉 यह किसके इशारे पर हुआ? “दूध का दूध, पानी का पानी” होना अभी बाकी है। अब ये बहनें रुकी नहीं हैं — नई रणनीति तैयार है 🔥 Next गुजरात 🇮🇳 “हौसले बुलंद हों तो रास्ते खुद बनते हैं।”2