Shuru
Apke Nagar Ki App…
Ravi kishan Kumar
More news from बिहार and nearby areas
- सरस्वती पूजा को लेकर बैरिया थाना में शांति समिति की बैठक, डीजे व अश्लील गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार के दोपहर करीब 3:30 बजे बैरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रशासनिक पदाधिकारियों ने की। इस दौरान स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पूजा के दौरान डीजे बजाने एवं अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी क्रमजीत राम ने कहा कि सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा तय रूट के अनुसार ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। क्षेत्र में कहीं भी शांति भंग होने की सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व से चयनित पूजा स्थलों पर ही पूजा होगी, नए स्थल के लिए प्रशासन से अनुमति आवश्यक है। मौके पर नए थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, अपर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार, विरेंद्र राव, संतोष मिश्रा, मुखिया हरिहर साह, बीडीसी तसौवर हुसैन,दारा सिंह,शिवरतन यादव,बडे राव,सुभाष राव,हिफाजत आलम, रामवृक्ष यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध ग्रामीण उपस्थित रहे।1
- सुगौली के जामिया अरबिया मील मस्जिद में हाफिज बने 15 बच्चों की की गई दस्तारबंदी।1
- जनता की चौखट पर पुलिस, भरोसे की नई इबारत, नौतन थाना में SP डॉ. शौर्य सुमन का सीधा संवाद1
- chhatish gadh sagai me ja Rahi bas khai me giri das ki maut 76ghayal1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में चल रही सिरिसिया भावना कप के विजेता बनी ईशान 11 मीरगंज हरपुर खेल मैदान पर सिरिसिया भावना कप सीजन–14 का फाइनल मुकाबला ईशान 11 मीरगंज और शोएब 11 महुअवां के बीच खेला गया। टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी ईशान 11 कि टीम ने सलामी बल्लेबाज फहीम अनवर के 34 गेंद पर 80 रन और तारिक के 31 गेंद पर 87 रन के शानदार बल्लेबाजी के बल पर 8 विकेट पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर शोएब 11 को कठिन लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शोएब 11 महुअवां की टीम ने तरुण के 18 गेंद पर 50 रन और रेहान के 27 गेंदो पर 81 रनों की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंचकर 9 रनों से हार गई। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फहीम अनवर को " प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" और "आइकॉन प्लेयर" का पुरस्कार दिया गया, जबकि शानदार बल्लेबाजी के लिए रेहान गोल्डेन को "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि देवी राम दुबे, स्थानीय मुखिया अजय सिंह और जदयू के प्रखंड अध्यक्ष तौहीद आलम उपस्थित रहे। मैच के अंपायर शाहिद जमाल सैफी और ई.परवेज आलम, कमेंट्री फारूक अहमद एवं सरवर खान ने किया।स्कोरिंग की जिम्मेदारी ई. विनय शर्मा एवं अशरफ अली ने निभाई। मौके पर अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंडित, सचिव बब्लू सिंह, कोषाध्यक्ष मुस्ताक अहमद,सदस्य मन्नू सिंह, सतीश गुप्ता, देव जी गुप्ता, मो. अतिउल्लाह, विनय सोनी, सतीश सिंह एवं डब्लू आदि उपस्थित रहे...1
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पूर्व बरौली के विधायक माननीय मंजीत सिंह ने क्या कुछ कहा! जानिए कल गोपालगंज में समृद्धि यात्रा के दौरान क्या कुछ खास होनेवाला है?1
- साइबर ठगी का शिकार हुआ पखनहा निवासी, खाते से ₹196549 रुपये ले उड़े साइबर अपराधी बैरिया थाना क्षेत्र के पखनहा गांव निवासी प्रवेज आलम साइबर अपराधियों का शिकार हो गए। अपराधियों ने उनके बैंक खाते से ₹1,96,549 की अवैध निकासी कर ली। सोमवार के दोपहर करीब चार बजे पीड़ित के अनुसार 17 जनवरी की देर शाम उनके मोबाइल पर खाते से पैसे कटने का मैसेज आया। जब तक वह इसकी जांच-पड़ताल करते, तब तक लगातार पांच बार में खाते से पूरी राशि निकाल ली गई। प्रवेज आलम ने बताया कि उक्त राशि लोन के रूप में उनके खाते में थी, जिसे साइबर ठगों ने कुछ ही मिनटों में उड़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने साइबर थाना बेतिया एवं बैरिया थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि आवेदन मिलने पर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या ओटीपी साझा न करें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाना को दें।1
- जो हिंदू है वह वीडियो को शेयर करो देखा जा रहे हैं हिंदू भाई बांग्लादेश कमेंट में जय श्री राम #tataseirra♥️🙂↕️♥️🙂↕️♥️🙂↕️ #viralreelsvideo❤️ #shortsfeed #frontnewsbihar #shortstory1
- एसपी ने नौतन थाना में लगाया जनता दरबार। त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित पुलिस पदाधिकारी को किया याद निर्देशित। नौतन।। थाना परिसर में बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के द्वारा रविवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां सबसे पहले पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।उसके बाद जनता दरबार में आये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था, रिकॉर्ड, लंबित मामले और पुलिसकर्मियों के आचरण की समीक्षा की। साथ ही जनशिकायतों के त्वरित निष्पादन ,अनुशासन और अपराध नियंत्रण में सक्रियता के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थानों में पारदर्शिता, जवाबदेही और बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान से कहीं है। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि जनता दरबार लगाने का मुख्य उद्देश्य है आम जनता के समस्या को सुनकर त्वरित समाधान करना है। मौके पर सदर एसडीपीओ 2 रजनी कांत प्रियादर्शी, सर्किल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार शर्मा,नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान,अपर थानाध्यक्ष पुजा कुमारी, दारोगा सुरेश सिंह, केशव सिंह, शैलेन्द्र कुमार, पुजा कुमारी, दिनेश चौधरी, मो. अशलम, जमदार महेंद्र उराव,पीटीसी संतोष सिंह, राज कुमार, कुनाल कुमार सहित थाना बल उपस्थित रहे। नीरज राज1