जिला झांसी व्यूरो चीफ़ सुरेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट झांसी में रिमांड के नाम पर बवाल, आरोपों में घिरी पुलिस झांसी झांसी से इस वक्त एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ डकैती और रंगदारी के आरोपों में पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव को कोर्ट के आदेश पर 8 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। लेकिन यह रिमांड अब सवालों के घेरे में है। पुलिस कार्रवाई के दौरान जहां एक ओर बरामदगी का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों पर बर्बरता के आरोपों ने पूरे मामले को विस्फोटक बना दिया है। क्या रिमांड जांच के लिए थी या दबाव बनाने के लिए? और क्या कानून के नाम पर गांव में कानून तोड़ा गया? डकैती और रंगदारी के मामले में पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव को आज पुलिस ने 8 घंटे की रिमांड पर लिया। पूछताछ के लिए पहले उन्हें मोठ कोतवाली लाया गया, फिर पुलिस टीम उन्हें उनके पैतृक गांव ले गई। पुलिस का दावा है कि पैतृक घर से डकैती के 15 हजार रुपये बरामद किए गए। इसके बाद दीपनारायण को दोबारा कोतवाली लाया गया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। कुछ ही देर बाद पुलिस एक बार फिर उन्हें गांव लेकर पहुंची, और यहीं से हालात बिगड़ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने गांव में घुसकर जमकर मारपीट की। घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए, बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों और यहां तक कि बच्चियों तक के साथ बदसलूकी की गई। हालांकि पुलिस की इस कथित कार्रवाई का कोई वीडियो अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन दर्जनों ग्रामीण खुलकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि डर और दहशत का माहौल बनाया गया। फिलहाल पुलिस ने पूर्व विधायक का डॉक्टरी परीक्षण कराया और उन्हें वापस जेल रवाना कर दिया है। अब बड़ा सवाल यही है— क्या पुलिस अपनी कार्रवाई का जवाब देगी, या यह मामला भी आरोप और दावों के बीच दबा दिया जाएगा? वाईट ग्रामीण की
जिला झांसी व्यूरो चीफ़ सुरेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट झांसी में रिमांड के नाम पर बवाल, आरोपों में घिरी पुलिस झांसी झांसी से इस वक्त एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ डकैती और रंगदारी के आरोपों में पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव को कोर्ट के आदेश पर 8 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। लेकिन यह रिमांड अब सवालों के घेरे में है। पुलिस कार्रवाई के दौरान जहां एक ओर बरामदगी का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों पर बर्बरता के आरोपों ने पूरे मामले को विस्फोटक बना दिया है। क्या रिमांड जांच के लिए थी या दबाव
बनाने के लिए? और क्या कानून के नाम पर गांव में कानून तोड़ा गया? डकैती और रंगदारी के मामले में पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव को आज पुलिस ने 8 घंटे की रिमांड पर लिया। पूछताछ के लिए पहले उन्हें मोठ कोतवाली लाया गया, फिर पुलिस टीम उन्हें उनके पैतृक गांव ले गई। पुलिस का दावा है कि पैतृक घर से डकैती के 15 हजार रुपये बरामद किए गए। इसके बाद दीपनारायण को दोबारा कोतवाली लाया गया। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। कुछ ही देर बाद पुलिस एक बार फिर उन्हें गांव लेकर पहुंची, और यहीं से हालात बिगड़ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने
गांव में घुसकर जमकर मारपीट की। घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए, बुजुर्ग महिलाओं, पुरुषों और यहां तक कि बच्चियों तक के साथ बदसलूकी की गई। हालांकि पुलिस की इस कथित कार्रवाई का कोई वीडियो अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन दर्जनों ग्रामीण खुलकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि डर और दहशत का माहौल बनाया गया। फिलहाल पुलिस ने पूर्व विधायक का डॉक्टरी परीक्षण कराया और उन्हें वापस जेल रवाना कर दिया है। अब बड़ा सवाल यही है— क्या पुलिस अपनी कार्रवाई का जवाब देगी, या यह मामला भी आरोप और दावों के बीच दबा दिया जाएगा? वाईट ग्रामीण की
- User7779Agra, Uttar Pradesh👏1 day ago
- दलित को षड्यंत्र के तहत फसाने का सीसीटीवी ने खोली साजिश की परतें1
- Jhansi: खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह के विरोध में BJP कार्यकर्ता पहुँचे DM ऑफिस आरोप है कि उनके सरक्षण में हो रहा अवैध खनन1
- jhansi अवैध खनन को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया जा रहा है बड़ी तादाद में लोग पहुंचे1
- बबीना ललितपुर हाईवे पर हुआ एक दर्दनाक एक्सीडेंट1
- Full form Etc, i.e, aka, and e.g | Zulfiqar Mohammadi English | English Vocabulary | Vocabulary #ZulfiqarMohammadiEnglish #englishvocabulary #vocabulary कम1
- दतिया। बिना अनुमति सरकारी विद्यालयों की दीवारों पर विज्ञापन लिखने पर होगी कार्रवाई....?1
- रेवन में अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई बहिन की हुई दर्दनाक मौत थाना टोडीफतेहपुर क्षेत्र में आज बुधवार को समय 4 बजे एक बड़ा हादसा घटित हो गया जब शिवम पटेल पुत्र रामचरण निवासी पलेरा अपनी बहिन निशा पटेल को उसके ससुराल से घर लेकर जा रहा था तभी किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से शिवम 100 मीटर दूर जाकर गिरा और बहिन निशा के सिर में गंभीर चोट आ गई सड़क पर पड़े दोनों को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर भेजा जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज कर जांच शुरू कर दी है1
- झांसी : पत्रकार पर भड़के मोठ थाना प्रभारी, पूर्व विधायक दीप नारायण यादव को रिमांड के बाद मेडिकल के लिए लाया गया था सीएचसी मोठ, कवरेज करने पहुंचे थे पत्रकार1