घोसी उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने 512 बीएलओ की ली बैठक मऊ । जनपद मऊ के घोसी तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में 512 बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं फोटो अपडेटेशन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अब ऐप के माध्यम से फोटो अपडेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सभी बीएलओ अपने-अपने मोबाइल फोन से मतदाताओं की फोटो अपडेट करेंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ ऐप पर 100 प्रतिशत फोटो वेरीफिकेशन सुनिश्चित किया जाए तथा केवल सही और स्पष्ट फोटो ही ऐप के माध्यम से अपलोड की जाए। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में उन मतदाताओं, जिनकी मैपिंग किसी कारणवश नहीं हो पाई है, उन्हें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। संबंधित नोटिस को बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाता तक पहुंचाया जाएगा।नोटिस प्राप्त होने के बाद मतदाता द्वारा उपलब्ध कराए गए वैध दस्तावेज को बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। इन मामलों की सुनवाई नियत तिथि पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की जाएगी।एसडीएम ने सभी बीएलओ से निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध एवं त्रुटिरहित तरीके से पूरा करने का आह्वान किया, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन की जा सके।
घोसी उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने 512 बीएलओ की ली बैठक मऊ । जनपद मऊ के घोसी तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में 512 बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं फोटो अपडेटेशन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अब ऐप के माध्यम से फोटो अपडेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सभी बीएलओ अपने-अपने मोबाइल फोन से मतदाताओं की फोटो अपडेट करेंगे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ ऐप पर 100 प्रतिशत फोटो वेरीफिकेशन सुनिश्चित किया जाए तथा केवल सही और स्पष्ट फोटो ही ऐप के माध्यम से अपलोड की
जाए। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में उन मतदाताओं, जिनकी मैपिंग किसी कारणवश नहीं हो पाई है, उन्हें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। संबंधित नोटिस को बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाता तक पहुंचाया जाएगा।नोटिस प्राप्त होने के बाद मतदाता द्वारा उपलब्ध कराए गए वैध दस्तावेज को बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। इन मामलों की सुनवाई नियत तिथि पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा की जाएगी।एसडीएम ने सभी बीएलओ से निर्वाचन कार्य को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध एवं त्रुटिरहित तरीके से पूरा करने का आह्वान किया, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध और अद्यतन की जा सके।
- स्टेट बैंक मोहम्मदाबाद मार्ग पर सूखा पेड़ बना खतरा, 11 हजार वोल्ट लाइन के पास, कभी भी हो सकता है हादसा, हाटा–बलिया मार्ग1
- गोरखपुर व्यूरो रिपोर्ट मां-बाप को खाने में नींद की गोली मिलाकर देती और प्रेमी के साथ रहती1
- YouTube lince....https://youtube.com/@bharartlivenow?si=RDqMg2hIqBFrEeTg // subscribe 🙏 Facebook.... https://www.facebook.com/share/1BvAseoihu/ Follow me 🙏 #BharatLive #LiveNews #BreakingNews #HindiNews #DeshKiKhabar #AajKiKhabar #TazaKhabar #Samachar #NewsUpdate #IndiaNews #DeshPolitics #Rajniti #Sarkar #ModiNews #Opposition #Sansad #LokSabha #RajyaSabha #CrimeNews #UPNews #DelhiNews #PoliceAction #GroundReport #ViralVideo #Justice #LawAndOrder #YouTubeNews #ViralNews #TrendingNews #ReelsNews #Shorts #FactCheck #PublicVoice1
- सरकार की बिजली गुल: भाजपा की सामाजिक इंजीनियरिंग फेल हुई या सिर्फ चुनावी प्रबंधन? सियासी चौपाल !!! डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाएगी बीजेपी,, जिस सामाजिक संतुलन के सहारे भाजपा सत्ता तक पहुँची, वही संतुलन आज उसके हाथ से फिसलता दिख रहा है—अगड़ा नाराज़, पिछड़ा संशय में और अनुसूचित जातियाँ दूरी बनाए हुए।1
- 4 साल के बच्ची के साथ बिस्किट के बहाने दरिंदो ने दुष्कर्म कर के जान से मार दिया #justiceforminakchi1
- एटीएम पर खड़ा अजनबी बना जालसाज,पलक झपकते बदला कार्ड, 40 हजार उड़ाए कुशीनगर,सुकरौली नगर पंचायत से एटीएम जालसाजी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने आम लोगों की सुरक्षा भावना को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना न केवल शातिर ठगों की चालाकी को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि एटीएम पर की गई जरा-सी चूक कैसे भारी आर्थिक नुकसान में बदल सकती है। यह घटना पूरे समाज के लिए चेतावनी है कि एटीएम लेनदेन के दौरान सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। अजनबियों से दूरी, गोपनीयता और सावधानी ही ऐसी ठगी से बचाव का रास्ता है।1
- थाना भटनी पुलिस द्वारा दो बोरी कॉपर तार एवं तीन बोरी विद्युत सम्बन्धी एल्युमिनियम व लोहे के सामान सहित दो चोर गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री अंशुमन श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना भटनी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। रात्रि में थाना भटनी क्षेत्रान्तर्गत बन्द हार्नबिल शुगर मिल, नूरीगंज में तैनात सुरक्षाकर्मी द्वारा चोरी की सूचना दी गई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना भटनी पुलिस ने बन्द शुगर मिल के पास से दो अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया।1
- मेरठ हत्याकांड: BSP नेता को पुलिस ने रोका! 'हमें सिर्फ एक गाड़ी जाने दो' - भारी नोकझोंक! मेरठ किडनैप-हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे BSP नेता, प्रशासन ने दी रोक, जमकर हंगामा! आखिर क्यों डर रही है UP पुलिस? मेरठ में बसपा नेताओं और प्रशासन के बीच तीखी बहस!1
- अन्ततः गुमसुदा हिमांशु सकुशल बरामद - पुलिस टीम ने गाजियाबाद से किया बरामद - पुलिस टीम को परिजनों ने दिया धन्यवाद #दैनिक केसरिया हिन्दुस्तान #up1