दौसा पुलिस थाना महवा की बड़ी कार्यवाही महुआ पुलिस ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने के मामले में बैटरी सहित एक मुलाजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 8/01 /2026 को प्रेम सिंह पुत्र धीर सिंह जाति राजपूत निवासी रौत ने पुलिस थाना महआ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की दिनांक 24.12.2025 को शाम को मैंने ई-रिक्शा अपने गांव में अपने मकान के आगे खड़ा किया था सूबह दूसरे दिन चेक किया तब तब पता चला कि ई रिक्शा के अंदर लगी चार बैटरियां व स्पीकर चोरी हो गया है इस प्रकरण में धारा 303 के तहत मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया जिस टीम ने ई-रिक्शा से चोरी हुई बैटरी को जप्त कर मुलजिम मांगीलाल मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई चार बेटियों को से बरामद किया है जिसमें गिरफ्तार आरोपी मांगीलाल पुत्र राम प्रसाद मीणा उम्र 42 साल निवासी झलेरी कोठी थाना महवा को चार बेटियों सहित गिरफ्तार किया है
दौसा पुलिस थाना महवा की बड़ी कार्यवाही महुआ पुलिस ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने के मामले में बैटरी सहित एक मुलाजिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि 8/01 /2026 को प्रेम सिंह पुत्र धीर सिंह जाति राजपूत निवासी रौत ने पुलिस थाना महआ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की दिनांक 24.12.2025 को शाम को मैंने ई-रिक्शा अपने गांव में अपने मकान के आगे खड़ा किया था सूबह दूसरे दिन चेक किया तब तब
पता चला कि ई रिक्शा के अंदर लगी चार बैटरियां व स्पीकर चोरी हो गया है इस प्रकरण में धारा 303 के तहत मामला दर्ज कर एक टीम का गठन किया जिस टीम ने ई-रिक्शा से चोरी हुई बैटरी को जप्त कर मुलजिम मांगीलाल मीणा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई चार बेटियों को से बरामद किया है जिसमें गिरफ्तार आरोपी मांगीलाल पुत्र राम प्रसाद मीणा उम्र 42 साल निवासी झलेरी कोठी थाना महवा को चार बेटियों सहित गिरफ्तार किया है
- Mukesh SainiSainthal👏6 hrs ago
- जमवारामगढ पूर्व विधायक व जयपुर जिला ईस्ट देहात कांग्रेस अध्यक्ष के निवास स्थान बादियावाला मोड़ पर हुई प्रेस कान्फ्रेंस1
- भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मनरेगा बचाओ संघर्ष अभियान के अंतर्गत उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध,भीलवाड़ा में कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के साथ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग साथियों ने सहभागिता निभाई। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने के प्रयासों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, भीलवाड़ा के आह्वान पर आयोजित इस आंदोलन में आमजन, कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ मजबूती से आवाज़ उठाई। मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है इसके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा1
- आर्मी परेड डे महल रोड जगतपुरा जयपुर1
- सत्य बोलना भी गुना है... क्यों तो देखो वीडियो...? 😍😍😍😍1
- ब्रेकिंग न्यूज़ 👈 समस्त टैक्सी ड्राइवर भाई न्यूज़ पूरी देखें 👈 शनिवार को भी नगर निगम की गाड़ियों का निजी उपयोग, नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां नगर निगम में तैनात सरकारी गाड़ियों को शनिवार जैसे अवकाश के दिन भी निजी कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा है। नियमों के अनुसार छुट्टी के दिन सरकारी वाहन का निजी उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी नियमों को नजरअंदाज करते हुए गाड़ियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह मामला सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है, जिस पर उच्च अधिकारियों और प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए। जनता के टैक्स से संचालित गाड़ियां अगर निजी उपयोग में लाई जाएंगी, तो जवाबदेही तय होना जरूरी है। देखिए खास रिपोर्ट और जुड़े रहिए हमारे साथ कमेंट शेयर फॉलो अवश्य करें जस्ट जयपुर लाइव से #नगर_निगम #सरकारी_गाड़ी_दुरुपयोग #नियमों_की_अनदेखी #JaipurNews1
- सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान शौर्य यात्रा में शामिल हुआ। यह यात्रा सोमनाथ मंदिर की रक्षा करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। सोमनाथस्वाभिमान पर्व आस्था और दृढ़ता का पर्व है। सोमनाथ अनगिनत बलिदानों की स्मृति को संजोए हुए है, जो हमें निरंतर प्रेरित करती है। यह पर्व दिव्यता और सभ्यतागत महानता का भी प्रतीक है। आज के कुछ मुख्य अंश प्रस्तुत हैं1
- जयपुर में आर्मी प्रेड द्वारा कार्यक्रम1
- विराटनगर प्रजापति जागृति मंच के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह में विधायक बोले- समाज की मजबूत नींव वरिष्ठजनों के अनुभव, संस्कार और मार्गदर्शन से होता है तैयार प्रजापति जागृति मंच सेवा समिति की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ,आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकता और समरसता का संदेश जाता है,समिति के अध्यक्ष हजारी लाल प्रजापत ने बताया कि टैलेंट सर्च के टॉपर्स को मिला पुरस्कार,गौरतलब है कि समिति द्वारा आयोजित विराट टैलेंट सर्च एग्जाम में क्षेत्र के कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया समारोह में परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को विशेष पारितोषिक देकर सम्मानित किया । समाज के उन भामाशाहों का भी अभिनंदन किया, जिन्होंने सामाजिक विकास में अपना योगदान दिया है। कार्यक्रम में मौजूद विधायक कुलदीप धनकड़ सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए1
- जयपुर आर्मी डे की तैयारी महल रोड़ जयपुर1