Shuru
Apke Nagar Ki App…
#महोबा ऐतिहासिक कजली मेला अब समाप्त हो चुका है, परंतु मेला की कभी शान रही लाठी पर महंगाई की मार पड़ गई? मेला में आये लाठी व्यापारियों को हताशा का सामना करना पड़ा! #कजलीमेला #शाॅटफिल्म #mahobainsight #वायरलपोस्ट२०२५シ #वायरलवीडियोシ #वायरल #वीडियो #trendingreelsvideo #trendingpost #tranding #trandingreels #trendingnow #trendingsongs Nitendra Jha Mahoba Insight
Nitendra Jha
#महोबा ऐतिहासिक कजली मेला अब समाप्त हो चुका है, परंतु मेला की कभी शान रही लाठी पर महंगाई की मार पड़ गई? मेला में आये लाठी व्यापारियों को हताशा का सामना करना पड़ा! #कजलीमेला #शाॅटफिल्म #mahobainsight #वायरलपोस्ट२०२५シ #वायरलवीडियोシ #वायरल #वीडियो #trendingreelsvideo #trendingpost #tranding #trandingreels #trendingnow #trendingsongs Nitendra Jha Mahoba Insight
More news from Chhatarpur and nearby areas
- jeet kumar1
- मौदहा में शीत लहर के बीच प्रशासन का मानवीय प्रयास कंबल वितरण से मिली राहत मौदहा नगर में ठंड के बढ़ते प्रकोप और लगातार चल रही शीत लहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा गरीब व असहायक लोगों के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया गया भीषण सर्दी के बीच यह पहेल जरूरतमंदों के लिए राहत बनकर सामने आए जिसकी स्थानीय स्तर पर जमकर सराहना की जा रही है कंबल वितरण का आयोजन कस्बे के प्रमुख स्थान बड़ा चौराहा, मलीकुआ चौराहा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य इलाकों में किया गया देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी स्वयंम मौके पर पहुंचकर गरीब और असहाय लोगों के पास जाकर कंबल वितरित करते रहे गर्म कंबल प्रकार जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली इस मानवीय कार्य में उप जिला अधिकारी कर्मवीर सिंह, तहसीलदार शेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार महेंद्र गुप्ता, तथा मौदहा लेखपाल अवनीश कुमार मौजूद रहे1
- क्रिकेट के दीवानों का शहर कहां जाने वाले नौगांव में भीषण ठंड और कोहरे में क्रिकेट प्रेमी जमकर कर रहे हैं प्रैक्टिस । इस भीषण ठंड और कोहरे में क्रिकेटर बच्चों का जुनून निश्चित रूप से सराहनीय है ।1
- *यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही* पुलिस मुख्यालय पी0टी0आर0आई0 भोपाल म0प्र0 के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती निवेदिता नायडू ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती वंदना सिंह चौहान व अनु विभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना एस.पी.सिंह बघेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा जिले में बढती सड़क दुर्घटनाओं व उनमें होने वाली मृत्युदर को कमी लाये जाने हेतु, सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शराब के नशे मे वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान संचालित कर लगातार बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । दौरान वाहन चैकिंग के 25 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 19500 / - रूपये बसूल किया गया तथा 03 ट्रक चालकों को ब्रीथ एनालाईजर मशीन द्वारा चेक किया नशे की हालत में वाहन चलाते पाये गये, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।3
- *जिले में रेत माफिया राज, हथियारों की छांव में रोजाना 300 घनमीटर अवैध उत्खनन रॉयल्टी कहीं और, रेत कहीं और से-* https://bhaskarkarondsandesh.com/news.php?id=bhopal-madhya-pradesh-1-593682 *प्रशासनिक संरक्षण में फल-फूल रहा कारोबार -*2
- क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर वर्णिता ने किये श्रद्धासुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि गेंदालाल दीक्षित वास्तव में मातृभूमि के सच्चे रखवाले थे। देश की आजादी के संघर्ष में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनका आगरा की बांह तहसील के मई गांव में पंडित भोलानाथ दीक्षित के घर 30 नवंबर 1888 को जन्म हुआ था। ये तीन वर्ष के थे, तभी इनकी मां का निधन हो गया था। इन्होंने मैट्रीकुलेशन के बाद औरैया के डीएवी कालेज में अध्यापकी की। प्रारम्भ से ही ये देशसेवी सोच के थे। इन्होंने देश को दासता से मुक्ति दिलाने की दिशा में शिवाजी समिति के माध्यम से डाकुओं को एकजुट कर गोरों से मोर्चा लिया। मातृवेदी संस्था के द्वारा युवा क्रांतिकारियों में बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह जैसे सरफरोश तैयार किये। इस नाते ये क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य कहलाये। कालांतर में इन्हें गिरफ्तार कर आगरा और मैनपुरी जिले में रखा गया। ये जेल से फरार होकर अनेक स्थानों के बाद दिल्ली चले गये। आगे चलकर 21 दिसम्बर 1920 को इनका निधन हो गया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, प्रेम, सागर, प्रिन्स, रिचा, महावीर प्रजापति, फूलचंद, रामनरायन सोनकर, रामबाबू, अजय, विकास, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- पांढुर्णा जिले की सौसर तहसील स्थित सिलेवानी घाटी में मक्के से भरा ट्रक लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे के बाद ड्राइवर तीन दिनों तक ट्रक में फंसा रहा। गुरुवार सुबह मालिक को जीपीएस के जरिए घटना का पता चला। इसके बाद ट्रक के मालिक ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को खाई से सुरक्षित बाहर निकलवाया। वहीं, क्रेन की मदद से ट्रक को भी निकाला गया। ट्रक मालिक रवि बघेल ने बताया कि ट्रक मंगलवार को ग्राम चांद से औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव के लिए रवाना हुआ था। लगभग 130 किलोमीटर की दूरी तय करनी थी, लेकिन तीन दिन बाद भी ट्रक बोरगांव नहीं पहुंचा। कोई पता न चलने पर मालिक रवि बघेल ने सिवनी निवासी ड्राइवर आसिफ खान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल बंद आ रहा था। इसके बाद उन्होंने जीपीएस की मदद ली। पता चला कि ट्रक सिलेवानी घाटी में एक अंधे मोड़ की खाई में है।1
- मोबाइल टावर लगाने का मोहल्ले वासियों ने किया विरोध पुलिस कर रही जांच मौदहा नगर के मोहल्ला पूर्वी तारौस स्थित पंछी पीर बाबा के निकट एयरटेल और जिओ के 5G मोबाइल टावर लगाए जाने को लेकर एक बार फिर माहौल गर्मा गया टावर लगाने का कार्य शुरू होते ही मोहल्ले के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नें स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामला शांत कराया1