क्रिसमस पर्व पर सरधना के ऐतिहासिक चर्च में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सरधना। क्रिसमस पर्व के अवसर पर सरधना स्थित ऐतिहासिक चर्च में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इसी क्रम में बिलाल आढ़ती ने भी सरधना पहुंचकर ऐतिहासिक चर्च का दौरा किया और वहां की भव्यता व आध्यात्मिक वातावरण की सराहना की। बिलाल आढ़ती ने कहा कि सरधना का यह चर्च अपने आप में अद्वितीय है। आसपास के क्षेत्र में ऐसा ऐतिहासिक और सुंदर चर्च कहीं देखने को नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि चर्च का शांत वातावरण और श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर चर्च परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। प्रार्थना सभाओं, भजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने चर्च में प्रार्थना कर देश और समाज में शांति व भाईचारे की कामना की। क्रिसमस के अवसर पर सरधना चर्च में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
क्रिसमस पर्व पर सरधना के ऐतिहासिक चर्च में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ सरधना। क्रिसमस पर्व के अवसर पर सरधना स्थित ऐतिहासिक चर्च में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। इसी क्रम में बिलाल आढ़ती ने भी सरधना पहुंचकर ऐतिहासिक चर्च का दौरा किया और वहां की भव्यता व आध्यात्मिक वातावरण की सराहना की। बिलाल आढ़ती ने कहा कि सरधना का यह चर्च अपने आप में अद्वितीय है। आसपास के क्षेत्र में ऐसा ऐतिहासिक और सुंदर चर्च कहीं देखने को नहीं मिलता। उन्होंने बताया कि चर्च का शांत वातावरण और
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या देखकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर चर्च परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। प्रार्थना सभाओं, भजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने चर्च में प्रार्थना कर देश और समाज में शांति व भाईचारे की कामना की। क्रिसमस के अवसर पर सरधना चर्च में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
- बिग न्यूज मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली में इन दिनों ओवरलोडिंग वाहनों का चलना आम हो गया है। विशेषकर गन्नो से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना किसी अनुमति के सड़कों पर दौड़ रही हैं। इन वाहनों में न तो यातायात नियमों का पालन किया जा रहा है और न ही ध्वनि प्रदूषण के नियमों का। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोडिंग गन्ने से भरे ट्रक वह ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण स्कूलों में जाने वाले बच्चों, वह बुजुर्गों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां कभी भी हादसे का कारण बन जाती हैं। कस्बेवासियों ने प्रशासन से कई बार मांग की है कि ऐसे अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।2
- मुजफ्फरनगर से इस वक्त बड़ी खबर भारत रतन चौधरी चरण सिंह के होर्डिग को लेकर हुआ विवाद मुज़फ्फरनगर भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के होर्डिंग विवाद में आज सत्यप्रकाश रेशु द्वारा की गई प्रेस वार्ता के बाद मुज़फ्फरनगर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने किया पलटवार कहा उसकी मत मारी गयी है राजनीति कर रहे है............ मानसिकता गलत है कौन है रेशु स्वत्रंत्रता सेनानी है नेता है हम तो जानते नही कौन है रेशु..?1
- मुज़फ्फरनगर | बड़ी खबर जनपद मुज़फ्फरनगर में सत्य प्रकाश रेशों ने आयोजित की प्रेस वार्ता, जिसमें उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी। प्रेस वार्ता के दौरान सत्य प्रकाश रेशों ने धर्मवीर बालियान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में समाज और जनहित से जुड़े मुद्दों पर गलत बयानबाजी या भ्रामक गतिविधियां की गईं, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। सत्य प्रकाश रेशों ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर सामाजिक सौहार्द और जनहित से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने प्रशासन से भी पूरे मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेने की मांग की। प्रेस वार्ता के दौरान उनके समर्थक भी मौजूद रहे और उन्होंने एकजुटता का संदेश दिया। 👉 मामला अब राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया1
- SIR के तहत हर वोट की रखवाली करेंगे हम 🚩गलत नोटिस भेजा गया तो होगा ज़ोरदार विरोध मुज़फ्फरनगर जनपद से समाजवादी पार्टी नेता साजिद हसन का ब्यान आया सामने!1
- यह घर कितना सुंदर है ऐसा ही मेरा सपना है।1
- *उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड/राजस्थान/कर्नाटक/मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़/बिहार/गुजरात/हरियाणा और दिल्ली* *की अब तक की खबरें देखिए हमारे तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल के इस मॉर्निंग बुलेटिन में,जुड़े रहे हमारे चैनल तेज इंडिया लाइव न्यूज़ के साथ* *अपने आसपास की ऐसी ही छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें, और अब आपका पसंदीदा चैनल आगया है:- sky tv channel no:-185, City den Plus channel no,:-779 or jio hot flex ch no-349 पर 24*7 लाइव और जल्द आ रहा है आके अपने टीवी पर फ्री डिश, जिओ टीवी,एमएक्स प्लेयर भी* *पूरे _देश में कहीं से भी अनुभवी युवक युवतियां हमारे चैनल से जुड़ने के लिए जल्द संपर्क_* *प्रधान संपादक/डायरेक्टर मोहित कुमार* *संपर्क सूत्र:-* *9557903552*1
- तितावी स्थित तितावी पुल के पास अज्ञात वाहन द्वारा उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार अजय व दीपक घायल हो गये। सूचना पर थाना तितावी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया दिनांक 28.12.2025 को अजय व दीपक निवासी अटाली थानाक्षेत्र शाहपुर मोटरसाइकिल से जा रहे थे, समय लगभग रात्रि 8 बजे थानाक्षेत्र तितावी स्थित तितावी पुल के पास अज्ञात वाहन द्वारा उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार अजय व दीपक घायल हो गये। सूचना पर थाना तितावी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, दौराने उपचार अजय उपरोक्त की मृत्यु हो गयी है तथा दीपक को प्राथमिक उपचार के उपरान्त अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। मृतक के शव के पंचायतनामे की कार्यवाही की जा रही है तथा स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। इस सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री नीरज सिंह की बाइट-2
- बड़ी खबर मुजफ्फरनगर से किसान नेता राकेश टिकैत का बयान मीट खाता मिला हिंदू नेता तो पीटेंगे ही पीटेंगे मुजफ्फरनगर में मीनाक्षी चौक का नाम बदलने के प्रकरण में किसान नेता चौधरी राकेश सिंह टिकैत ने कहा नाम बदलने से कुछ नहीं होगा अटल नाम रखो या मीनाक्षी लेकिन अगर कोई हिंदू नेता मीट खाता हुआ पकड़ा गया तो उसकी सुताई की जाएगी और जल्दी एक अभियान शुरू किया जाएगा फर्जी हिंदू नेताओं के खिलाफ1
- मुज़फ्फरनगर | बड़ी पुलिस कामयाबी मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एवं एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ के नेतृत्व में पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए गुम हुए 171 मोबाइल फोन (कुल कीमत करीब 32 लाख रुपये) उनके असली स्वामियों को वापस लौटाए। पुलिस टीम ने ये मोबाइल बिहार, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद किए। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर फोन स्वामियों के चेहरों पर खुशी साफ झलकी। मोबाइल धारकों ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ और पूरी पुलिस टीम का दिल से आभार व्यक्त किया। 👉 मुज़फ्फरनगर पुलिस का भरोसा, जनता के चेहरे पर मुस्कान 🚓📱1