*AHTU जनपद हरिद्वार* *तीन महीने से लापता गुमशुदा बालक को AHTU हरिद्वार ने सकुशल बरामद कर नानी से मिलवाया* *बच्चे को पाकर परिजनों ने किया हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद* *एक अन्य बालक को नगर क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया जिसके परिजनों की तलाश की जा रही है* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के दिशा-निर्देशन में AHTU हरिद्वार ने तीन महीने से लापता बालक को सकुशल खोजकर उसके परिजनों से मिलवाया गया। आज दिनांक 23.09.2025 को बालक कार्तिक पुत्र शहंशाह उम्र 13 वर्ष निवासी मेरठ (उ0प्र0) (काल्पनिक नाम) को बरामद कर उसकी बुजुर्ग नानी इंद्रा पत्नी सुरेश एवं पिता शहंशाह को बुलाकर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार सुपुर्द किया गया। बालक की नानी इंद्रा ने बताया कि कार्तिक बचपन से ही उनके पास रहकर पला-बढ़ा। लगभग तीन महीने पूर्व जब कार्तिक की माता उसे अपने साथ ले जाना चाहती थी तो नाराज होकर कार्तिक घर से निकल गया। देर रात तक घर न लौटने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी में सूचना दी किंतु कोई सुराग नहीं लग पाया। नानी इंद्रा ने भावुक होकर बताया कि रिश्तेदारों के तानों और हर रोज की निराशा ने उन्हें तोड़ दिया था, लेकिन आज जब हरिद्वार पुलिस AHTU ने कार्तिक को सकुशल बरामद कर उन्हें सौंपा तो उनकी आंखों के आंसू खुशी में बदल गए और उनके माथे से कलंक मिट गया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में AHTU हरिद्वार द्वारा नगर क्षेत्र से एक अन्य बालक कुणाल पुत्र जितेंद्र, उम्र 15 वर्ष, निवासी ग्राम हरदोई (उ0प्र0) को भी दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया गया। यह बालक दो दिन पूर्व रेल के माध्यम से हरिद्वार आ गया था। बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार बालक को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण प्रदान किया गया। पुलिस टीम द्वारा बालक के परिजनों की तलाश व संपर्क की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। *पुलिस टीम –* 1. हे०का० राकेश कुमार 2. हे०का० बिना गोदियाल 3. हे०का० विनीता सेमवाल 4. हे०का० सुरजीत कौर 5. का० दीपक चन्द 6. का० जयराज सिंह 7. म०का० शशिबाला 8. का० दीपक डबराल
*AHTU जनपद हरिद्वार* *तीन महीने से लापता गुमशुदा बालक को AHTU हरिद्वार ने सकुशल बरामद कर नानी से मिलवाया* *बच्चे को पाकर परिजनों ने किया हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद* *एक अन्य बालक को नगर क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया जिसके परिजनों की तलाश की जा रही है* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के दिशा-निर्देशन में AHTU हरिद्वार ने तीन महीने से लापता बालक को सकुशल खोजकर उसके परिजनों से मिलवाया गया। आज दिनांक 23.09.2025 को बालक कार्तिक पुत्र शहंशाह उम्र 13 वर्ष निवासी मेरठ (उ0प्र0) (काल्पनिक नाम) को बरामद कर उसकी बुजुर्ग नानी इंद्रा पत्नी सुरेश एवं पिता शहंशाह को बुलाकर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार सुपुर्द किया गया। बालक की नानी इंद्रा ने बताया कि कार्तिक बचपन से ही उनके पास रहकर पला-बढ़ा। लगभग तीन महीने पूर्व जब कार्तिक की माता उसे अपने साथ ले जाना चाहती थी तो नाराज होकर कार्तिक घर से निकल गया। देर रात तक घर न लौटने पर उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी में सूचना दी किंतु कोई सुराग नहीं लग पाया। नानी इंद्रा ने भावुक होकर बताया कि रिश्तेदारों के तानों और हर रोज की निराशा ने उन्हें तोड़ दिया था, लेकिन आज जब हरिद्वार पुलिस AHTU ने कार्तिक को सकुशल बरामद कर उन्हें सौंपा तो उनकी आंखों के आंसू खुशी में बदल गए और उनके माथे से कलंक मिट गया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में AHTU हरिद्वार द्वारा नगर क्षेत्र से एक अन्य बालक कुणाल पुत्र जितेंद्र, उम्र 15 वर्ष, निवासी ग्राम हरदोई (उ0प्र0) को भी दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया गया। यह बालक दो दिन पूर्व रेल के माध्यम से हरिद्वार आ गया था। बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेशानुसार बालक को खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण प्रदान किया गया। पुलिस टीम द्वारा बालक के परिजनों की तलाश व संपर्क की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। *पुलिस टीम –* 1. हे०का० राकेश कुमार 2. हे०का० बिना गोदियाल 3. हे०का० विनीता सेमवाल 4. हे०का० सुरजीत कौर 5. का० दीपक चन्द 6. का० जयराज सिंह 7. म०का० शशिबाला 8. का० दीपक डबराल
- हरिद्वार नगर निगम मेयर किरण जैसल ने आज सुभाष घाट,मोतीबाजार, कुशा घाट, बड़ा बाजार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें बाजारों में साफ-सफाई से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। लोगों ने उन्हें सार्वजनिक शौचालयों में यात्रियों से अधिक पैसे वसूलने की शिकायतों से भी अवगत कराया। समस्याओं को सुनकर मेयर ने अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।इस मौके पर व्यापारी नेता राजीव पाराशर, राजू वधावन,शलभ मित्तल, सुमित शर्मा, अरुण अग्रवाल पार्षद हिमांशु गुप्ता आदि मौजूद थे।1
- बेहट पेट्रोल पंप के सामने मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान नहीं | Saharanpur Breaking News1
- सूरत, अलथाण में 17 साल की लड़की अपनी माँ के कड़े शब्दों से परेशान होकर बिल्डिंग की छत पर पहुँच गई। वह बालकनी पर खड़ी थी, और बिल्डिंग के बड़े हाथ जोड़कर उससे नीचे आने की विनती कर रहे थे। एक दादा ने प्यार से कहा, “बेटा, तू रोज आरती करती है, तू मेरी बेटी है, बस मुझ पर भरोसा कर और नीचे आ जा।” मकान मालिक ने कहा, “अगर तू नीचे आई तो हम तेरी शादी की पूरी जिम्मेदारी लेंगे, हम तेरी धूमधाम से शादी कराएंगे, लेकिन प्लीज ऐसा मत कर।”1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- मुजफ्फरनगर हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर शिव चौक पर वकीलों द्वारा बाजार बंद कराया गया1
- दुखद हादसा: बिजनौर में फैक्ट्री दुर्घटना, जांच में जुटा प्रशासन 🙏एक हादसा, कई सवाल… बिजनौर फैक्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर #BijnorNews #FactoryIncident #BreakingNews #PublicSafety #Update1
- गंगा मैय्या के चमत्कार :जय गंगे मैय्या2
- हरिद्वार में अब कोहरे का आगाज हो चुका है हालांकि चालीस दिन चलने वाले चीले की शुरुआत 25 दिसंबर के आसपास होगी। आज सुबह लोगों ने जब आंखें खोली तो शहर को कोहरे से घिरा पाया। हालात यह रहे कि धुंध के कारण आसपास की वस्तुएं , इमारतें भी धुंध में छिपी नजर आई। हरकी पैड़ी पर एक ओर से गंगा का दूसरा किनारा भी नजर नहीं आ रहा था।धुंध के कारण दृश्यता प्रभावित होने से सड़कों पर वाहन भी धीमे चलते नजर आए। मौसम विभाग ने हरिद्वार सहित देहरादून,पौड़ी, चंपावत, नैनीताल में अभी ऐसा मौसम बने रहने का अनुमान जताया है। उधर हरिद्वार में ठंड बढ़ने से अभिभावकों ने छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है।1