पत्रकार अभय बानगात्री को धमकी मिलने पर आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन दिनॉक 21/12/2024 दिन शनिवार रात्रि 7.30 बजे पत्रकार अभय बानगात्री (संपादक अभयवाणी 'अखबार) के मोबाईल नम्बर 7024404888 पर अनजान नम्बर 8817238673 से कॉल आया और दो बार कॉल आने पर पत्रकार अभय बानगात्री ने इस नम्बर का कॉल नहीं उठा पाये फिर पत्रकार अभय बानगात्री ने इसी नम्बर पर कॉल किया सामने वाले ने कहा कि तुम अभय बानगात्री बोल रहे है पत्रकार ने कहा हा धमकी देने वाले ने कहा कि गरुजी कि बहुत पोस्ट चलाई है तुमने एवं पत्रकार के घर का पता पूँछा एवं धमकाते हुए अपशब्द कहा। जिसके बाद पत्रकार ने नरसिंहपुर स्टेशन गंज थाना प्रभारी के नम्बर 8959019007 पर कॉल किया एवं उनहे धमकि देने वाले का नम्बर भी बताया एवं जानकारी भी दी। सभी पत्रकार ने मॉग कि है कि धमकी देने वाले व्यक्ति को तत्काल गिरफतार किया जाए एवं उसके संपर्क किन-किन लोगो से उसकी कॉल डिटेल कि जांच कि जाए और पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाए।
पत्रकार अभय बानगात्री को धमकी मिलने पर आक्रोशित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन दिनॉक 21/12/2024 दिन शनिवार रात्रि 7.30 बजे पत्रकार अभय बानगात्री (संपादक अभयवाणी 'अखबार) के मोबाईल नम्बर 7024404888 पर अनजान नम्बर 8817238673 से कॉल आया और दो बार कॉल आने
पर पत्रकार अभय बानगात्री ने इस नम्बर का कॉल नहीं उठा पाये फिर पत्रकार अभय बानगात्री ने इसी नम्बर पर कॉल किया सामने वाले ने कहा कि तुम अभय बानगात्री बोल रहे है पत्रकार ने कहा हा धमकी देने वाले ने कहा कि
गरुजी कि बहुत पोस्ट चलाई है तुमने एवं पत्रकार के घर का पता पूँछा एवं धमकाते हुए अपशब्द कहा। जिसके बाद पत्रकार ने नरसिंहपुर स्टेशन गंज थाना प्रभारी के नम्बर 8959019007 पर कॉल किया एवं उनहे धमकि देने वाले का नम्बर भी बताया
एवं जानकारी भी दी। सभी पत्रकार ने मॉग कि है कि धमकी देने वाले व्यक्ति को तत्काल गिरफतार किया जाए एवं उसके संपर्क किन-किन लोगो से उसकी कॉल डिटेल कि जांच कि जाए और पूरे मामले का जल्द खुलासा किया जाए।
- नरसिंहपुर के गोटेगांव में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले से पत्रकारों में आक्रोश, गोटेगांव के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन https://youtu.be/6LlxBtKy0bg?si=RAkcfd59QUSWg6EY 👆👆👆 *अदिति न्यूज aditinews.com* *एक बार फिर हुआ पत्रकार पर हमला अब आवाज उठाने वाले पत्रकार क्या सुरक्षित नहीं* *स्थानीय समस्त पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की* गोटेगांव:- मध्य प्रदेश में सामाजिक कार्य मे लगे पत्रकारों पर लगातार हमले जारी हैं, क्या मध्यप्रदेश में अवैध कार्य और अवैध शासकीय जमीनों पर कब्जे की आवाज उठाना पत्रकारों के लिए गुनाह हो गया है, आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं, मध्यप्रदेश में प्रतिदिन कहीं ना कहीं पत्रकारों पर हमले की खबर आती ही रहती हैं। ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव के समीपवर्ती ग्राम बगासपुर से सामने आया है जहां मैन रोड पर निवासरत पत्रकार मोहनसिंह राजपूत के घर पहुंचकर कुछ असामाजिक तत्वों ने प्राण घातक हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें घायल अवस्था में परिजनों द्वारा थाना गोटेगांव लाया गया, जहां उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने उल्लेखित कर बताया कि बीती शाम लगभग 7:45 बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे तभी बगासपुर निवासी अज्जू पटेल(राइजर) वहां आया और पुरानी रंजिश को लेकर गंदी गंदी गालियां देने लगा वहीं इसी दौरान अज्जू पटेल का साथी राहुल पटेल भी पहुंचा और दोनों ने मिलकर बाहर खींचने की कोशिश की इसके बाद राहुल पटेल ने लाठी से हमला कर दिया इस हमले में पीड़ित पत्रकार को सिर पीठ और दाहिने कंधे पर गंभीर चोटें आई, पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आरोपी धमकी देकर वहां से चले गए और जाते हुए उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर हमने उनके काम में हस्तक्षेप किया तो वह हमें बख्सेंगें नहीं जिसकी गोटेगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी है वहीं घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पत्रकार भी बड़ी संख्या मैं पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर थाना गोटेगांव एसडीओपी श्रीमती भावना मरावी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें समस्त पत्रकारों ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए, साथ ही यदि इस मामले में जल्द उचित कदम नहीं उठाए गए तो हम सभी पत्रकार मिलकर जिला स्तरीय बडा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में गोटेगांव नगर के पत्रकार उपस्थित रहे। *यह है पूरा मामला* पूर्व में इन असामाजिक तत्वों द्वारा ग्राम बगासपुर मैन रोड पर स्थित कब्जा की गई शासकीय भूमि को कब्जाधारी से ऊंचे दामों पर खरीदा और उस भूमि पर निर्माण किया जा रहा था, जिसकी आवाज पत्रकार मोहनसिंह राजपूत ने उठाई थी, इस पूरे मामले में अधिकारियों द्वारा मौके पर जांच टीम भिजवाकर अबैध तरीके से चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाकर स्टे लगाने की कार्यवाही की थी, इसी रंजिश को लेकर खरीददार द्वारा अज्जू पटेल और राहुल पटेल ने प्राण घातक हमला करा दिया वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय समस्त पत्रकारों में रोष व्याप्त है और साथ ही शासन प्रशासन से जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है। https://youtu.be/6LlxBtKy0bg?si=RAkcfd59QUSWg6EY 👆👆👆 *अदिति न्यूज aditinews.com*1
- हनुमान अष्टमी के अवसर पर निकाली प्रभात फेरी के दौरान गंदगी को लेकर लोगों ने जताई नाराजगी प्रभात फेरी 15 से 20 मिनट तक रुकी हनुमान अष्टमी के अवसर पर देवास के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी निकली जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए प्रभात फेरी विभिन्न मार्गो से होकर जब गुजर रही थी तो इसी दौरान शहर के एक मार्ग पर गंदगी को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई जहां ड्रेनेज का पानी रोड पर आ गया इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल लोगों और कुछ स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई कई श्रद्धालु इस गंदे ड्रेनेज पानी में से होकर गुजरे वही नारेबाजी भी की जिसके चलते प्रभात फेरी को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार ने भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह की गंदगी हो रही है जिस पर लोगों ने नाराजजी जताई है1
- हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर इकलेरा रोड हनुमान मंदिर तलेंन में सुंदर कांड का आयोजन किया जा रहा है2
- Post by Hrdas Emr tje2
- raisen उदयपुरा देवरी के ग्राम रिछावर में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का हुआ आयोजन1
- उदयपुरा व देवरी में दर्दनाक हादसे: एक रात में चार जिंदगियां खत्म।1
- क्यों बनखेड़ी जाना है हमको1
- आज पिपरिया नगर में नव नियुक्त बूथ अध्यक्ष परिचय सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।।2
- नरसिंहपुर :- जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगाई गई शिकायत/सुझाव पेटी1