चित्रकूट, उत्तर प्रदेश 👉🏾 मेन रोड किनारे पुलिया में बैठ कर शराब पीना, बिना वजह राहगीरों को गालियां देना, और विरोध करने वालों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर देना, कार्यवाही धारा 151। 👉🏾 मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढ़चपा गांव का है, शिकायत पत्र के अनुसार सड़क किनारे पुलिया में बैठकर कल्लू और उदयभान शराब पी रहे थे। 👉🏾 राह चलते लोगों को गाली गलौज कर रहे थे, तभी रास्ते से जा रहे कपिल और आकाश निकले उन्हें उन्हें भी गालियां देने लगे, जब विरोध किया तो मौके पर रखी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। 👉🏾 यह घटना 29 जुलाई 2025 की है, पीड़ित व्यक्तियों ने सरैया चौकी में शिकायत पत्र दिया था, जिसमें घटना के दो दिन बाद केवल एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 151की कार्यवाही की गई। जबकि पीड़ित व्यक्ति के सर में काफी गहरा घाव है। @Uppolice @rangechitrakoot @chitrakootpol
चित्रकूट, उत्तर प्रदेश 👉🏾 मेन रोड किनारे पुलिया में बैठ कर शराब पीना, बिना वजह राहगीरों को गालियां देना, और विरोध करने वालों पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर देना, कार्यवाही धारा 151। 👉🏾 मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढ़चपा गांव का है, शिकायत पत्र के अनुसार सड़क किनारे पुलिया में बैठकर कल्लू और उदयभान शराब पी रहे थे। 👉🏾 राह चलते लोगों को गाली गलौज कर रहे थे, तभी रास्ते से जा रहे कपिल और आकाश निकले उन्हें उन्हें भी गालियां देने लगे, जब विरोध किया तो मौके पर रखी कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। 👉🏾 यह घटना 29 जुलाई 2025 की है, पीड़ित व्यक्तियों ने सरैया चौकी में शिकायत पत्र दिया था, जिसमें घटना के दो दिन बाद केवल एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 151की कार्यवाही की गई। जबकि पीड़ित व्यक्ति के सर में काफी गहरा घाव है। @Uppolice @rangechitrakoot @chitrakootpol
- User7138Almora, Uttarakhand🙏on 6 August
- Post by Sagar Thakur1
- किन्नरों की 'बधाई लूट' पर जल्द लगे लगाम: ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष ने तहसील दिवस में उठाई आवाज! प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष त्रिलोक बुटोला ने आज तहसील दिवस के दौरान किन्नरों द्वारा बधाई के नाम पर हो रही लूट के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने प्रशासन से इस मुद्दे का तत्काल समाधान मांगा, बताते हुए कि किन्नर समुदाय द्वारा ली जाने वाली बधाई की राशि अनियंत्रित रूप से बढ़ रही है, जिससे आम जनता पर बोझ पड़ रहा है।1
- power of iran1
- हिमाचल प्रदेश – डलहौजी में टेंपो ट्रेवलर ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे की तरफ जाने लगा। गाड़ी के पिछले टायर खाई में चले गए। गनीमत रही कि एक पेड़ से टकराकर वो रुक गई। इधर, बैक होती ट्रेवलर से यात्री लगातार कूदते रहे, गिरते रहे।1
- Post by 🚨👑MR. SINGH1
- मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक पुराने आरटीओ कार्यालय के निकट बानी पानी की टंकी 250 फीट की ऊंचाई से कूदे युवक की हुई दर्दनाक मौत..1
- सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली मुंह में कबूतर दबाकर सड़क पार कर रही होती है। तभी कार सवार व्यक्ति के अचानक हॉर्न बजाने से बिल्ली घबरा जाती है और उसका शिकार छूट जाता है। कबूतर उड़ जाता है, जबकि बिल्ली का गुस्से भरा रिएक्शन लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyAnimals #CatVideo #UnexpectedMoment #InternetLaughs #AnimalReels #TrendingNow1
- khubsurat manzer1