BT Tax बंद करने की माँग ! एल.बी.टी. टैक्स बंद करने की माँग को लेकर ठाणे वेलफेयर सोसायटी ने जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन GONDVI NEWS #ThaneNews #LBTTax #TaxRelief #NaimKhan #ThaneWelfareSociety #MaharashtraGovernment #LocalBodyTax #PublicInterest #CitizenRights #SocialActivism #PropertyTaxRelief #ThaneUpdates #StopLBT #UrbanDevelopment #TaxJustice ठाणे: ठाणे इलाके में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मो. नईम खान ने ठाणे वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण निवेदन सौंपा है। इस निवेदन में उन्होंने स्थानीय निकाय कर (Local Body Tax - LBT) को पूरी तरह से बंद करने की माँग की है। नईम खान का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार ने 24 फरवरी 2025 को एक आदेश जारी किया है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि 30 अप्रैल 2025 से सभी महानगरपालिकाओं में एल.बी.टी. विभाग को बंद कर दिया जाएगा। क्या होता है एल.बी.टी. टैक्स? एल.बी.टी. यानी Local Body Tax एक स्थानीय कर होता है जो नगर निगम व्यापारियों से वसूलता है। यह टैक्स आमतौर पर शहर की सीमा में माल लाने पर लगता है। ठाणे जैसे शहरों में यह टैक्स संपत्ति से संबंधित मामलों में भी वसूला जाता है। एल.बी.टी. टैक्स किस पर लगता है? यह टैक्स खास तौर पर व्यापारियों, दुकानदारों और संपत्ति धारकों से वसूला जाता है। ठाणे महानगरपालिका में यह कर 1% की दर से संपत्ति या जमीन के लेन-देन पर लगाया जाता है। क्या एल.बी.टी. टैक्स भरना जरूरी है? जब तक यह टैक्स लागू है, तब तक इसे भरना अनिवार्य है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार द्वारा विभाग बंद करने के आदेश के बाद, इसके भविष्य में समाप्त होने की संभावना है। लोगों को क्या फायदा होगा? यदि यह टैक्स बंद होता है तो लोगों को 1% अतिरिक्त टैक्स से राहत मिलेगी। ठाणे वेलफेयर सोसायटी ने यह भी बताया कि वर्ष 2014 से 2019 तक एल.बी.टी. के रूप में करीब 78 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली हुई है। ऐसे में आम जनता पर बोझ कम करने के लिए इस टैक्स को बंद करना जरूरी है। नईम खान ने महाराष्ट्र सरकार और ठाणे नगर निगम से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस पर निर्णय लें ताकि जनता को राहत मिल सके। यह कदम आम लोगों के हित में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है। Afzal Gondvi News,Gondvi News,Rabodi,Rabodi me tmc ki karwayi,Thane news,highcourt आदेश,hindi news,latest news,
BT Tax बंद करने की माँग ! एल.बी.टी. टैक्स बंद करने की माँग को लेकर ठाणे वेलफेयर सोसायटी ने जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन GONDVI NEWS #ThaneNews #LBTTax #TaxRelief #NaimKhan #ThaneWelfareSociety #MaharashtraGovernment #LocalBodyTax #PublicInterest #CitizenRights #SocialActivism #PropertyTaxRelief #ThaneUpdates #StopLBT #UrbanDevelopment #TaxJustice ठाणे: ठाणे इलाके में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मो. नईम खान ने ठाणे वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण निवेदन सौंपा है। इस निवेदन में उन्होंने स्थानीय निकाय कर (Local Body Tax - LBT) को पूरी तरह से बंद करने की माँग की है। नईम खान का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार ने 24 फरवरी 2025 को एक आदेश जारी किया है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि 30 अप्रैल 2025 से सभी महानगरपालिकाओं में एल.बी.टी. विभाग को बंद कर दिया जाएगा। क्या होता है एल.बी.टी. टैक्स? एल.बी.टी. यानी Local Body Tax एक स्थानीय कर होता है जो नगर निगम व्यापारियों से वसूलता है। यह टैक्स आमतौर पर शहर की सीमा में माल लाने पर लगता है। ठाणे जैसे शहरों में यह टैक्स संपत्ति से संबंधित मामलों में भी वसूला जाता है। एल.बी.टी. टैक्स किस पर लगता है? यह टैक्स खास तौर पर व्यापारियों, दुकानदारों और संपत्ति
धारकों से वसूला जाता है। ठाणे महानगरपालिका में यह कर 1% की दर से संपत्ति या जमीन के लेन-देन पर लगाया जाता है। क्या एल.बी.टी. टैक्स भरना जरूरी है? जब तक यह टैक्स लागू है, तब तक इसे भरना अनिवार्य है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार द्वारा विभाग बंद करने के आदेश के बाद, इसके भविष्य में समाप्त होने की संभावना है। लोगों को क्या फायदा होगा? यदि यह टैक्स बंद होता है तो लोगों को 1% अतिरिक्त टैक्स से राहत मिलेगी। ठाणे वेलफेयर सोसायटी ने यह भी बताया कि वर्ष 2014 से 2019 तक एल.बी.टी. के रूप में करीब 78 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली हुई है। ऐसे में आम जनता पर बोझ कम करने के लिए इस टैक्स को बंद करना जरूरी है। नईम खान ने महाराष्ट्र सरकार और ठाणे नगर निगम से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस पर निर्णय लें ताकि जनता को राहत मिल सके। यह कदम आम लोगों के हित में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है। Afzal Gondvi News,Gondvi News,Rabodi,Rabodi me tmc ki karwayi,Thane news,highcourt आदेश,hindi news,latest news,
- गुजरात के सूरत में भूख से तड़प रही महिला और उसकी बेटी ने सब्जी मंडी के होलसेल व्यापारी की दुकान से चुराये 2 किलो सेब चोरी करते हुए पकड़े जाने पर व्यापारी ने अपने सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसर से महिला और उसकी बेटी को जमकर पिटवाया। मां अपने भूखे बच्चे के लिये क्या नहीं करती मानवता शर्मिन्दा है। #gujarat #police #gujratpolice1
- We Joined Candle 🕯️ Light Vigil and Solidarity Gathering Demanding Justice for the tender 10 year flower who was murdered and raped in Mumbra We vow to fight and build a world devoid of oppression and exploitation of women ! Smash Patriarchy! ✊🏽 Credit: chirag.sapaliya_1
- Engagement 🥳💍1
- स्वामी माझी आई दुःखात सावरून मला ती घेई सुखात आनंदात रोज ठेवी अक्कलकोट ची माझी स्वामी आई ती असताना कसली चिंता मनी राही म्हणूनच तर म्हणतात अशक्य ही शक्य करतील स्वामी 🙏❤️🧿6