Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिधूना: अछल्दा क्षेत्र के पैंतुआ गांव में ट्रक पोल से टकराने के बाद खेत में पलट गया, बड़ा हादसा होने से टला Bidhuna, Auraiya | Jan 10, 2026 अछल्दा थाना क्षेत्र के पैंटुआ गांव में पोल से टकराने के बाद ट्रक खेत में पलट गया ट्रक पलटने से बड़ा हादसा होने से डाला है चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला है। #accident #national
Abhishek Kumar Shukla
बिधूना: अछल्दा क्षेत्र के पैंतुआ गांव में ट्रक पोल से टकराने के बाद खेत में पलट गया, बड़ा हादसा होने से टला Bidhuna, Auraiya | Jan 10, 2026 अछल्दा थाना क्षेत्र के पैंटुआ गांव में पोल से टकराने के बाद ट्रक खेत में पलट गया ट्रक पलटने से बड़ा हादसा होने से डाला है चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला है। #accident #national
More news from Etawah and nearby areas
- *बड़ी खबर :---* *_इटावा SSP बृजेश कुमार श्रीवास्तव का ऑपरेशन "लंगड़ा" जारी,,,,7 वर्ष की मासूम से दरिंदगी करने वाले दरिंदे को इटावा पुलिस ने किया "लंगड़ा"_* *_ऑपरेशन "लंगड़ा" के जरिये पुलिस का मेसेज सीधा व बहुत साफ है कि यदि कोई दरिंदा महिला संबंधी अपराध व मासूम बच्चियों से दरिंदगी करेगा तो इटावा पुलिस ऐसे अपराधियों को "लंगड़ा" करके जेल भेजेगी_* ____________________________________ ⏩बरेहर थाना क्षेत्र में दरिंदे ने दिया था 7 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम ⏩पुलिस ने तत्काल BNS की धारा 65(1) व 5/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला किया था दर्ज ⏩महज 3 घंटे के भीतर आरोपी दरिंदे को ऑपरेशन *"लंगड़ा"* के तहत दाहिने पैर में गोली मारकर किया गया गिरफ़्तार ⏩SP Rural श्रीशचंद्र ने घटनास्थल व विगत रात हुयी मुठभेड़ की घटना का किया Review ⏩पुलिस की गोली से घायल दरिंदे को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ⏩अब पुलिस आरोपी दरिंदे को माननीय न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेजेगी ⏩पूरी घटना पर SP Rural श्रीशचंद्र पूरी जानकारी दे रहे हैं,,सुनिए---1
- उमरसेंडा के ग्राम पंचायत का गौशाला में गायों को निकाल कर आदर्श मजे की गाय अंदर की जाती है यहां के किसान लोग इंकायों से बहुत परेशान है जो गए इस मौज से नहीं लगी हुई है उनको पैसे लेकर यहां अंदर की जाती है2
- थाना बेला क्षेत्र अंतर्गत नहर पटरी, बुंचपुर गांव के पास एक व्यक्ति का शव प्राप्त होने के संबंध में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा दी गई बाइट-1
- आज दि010/1/2026दिन शनिवार को महाकालेश्वर देवकली मंदिर औरैया में गौ रक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे क्रमशः राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा रविंद्र दास ठाकुर जी राष्ट्रीय महामंत्री पंडित आशीष मिश्रा राष्ट्रीय प्रवक्ता भाई सूरज पाठक ने गौ रक्षों को गौ माता के संरक्षण के लिए कौन से ठोस कदम उठाए जाएं और गौ माता को किस प्रकार राष्ट्र माता बनाया जाए बैठक में आई बहन गौ गौ रक्षिका गोपाल परिवार सेवा समिति राजस्थान के माध्यम से गौ सम्मान आवाहन अभियान के तहत यह बैठक संपन्न हुई जिसमें जनपद औरैया की सदर और अजीतमल तहसील के तमाम गौ रक्षक उपस्थित रहे बैठक के उपरांत देवकली मंदिर परिसर में चल रही आश्रित गौशाला में समस्त पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया गौशाला की व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न है गौ रक्षक अक्षय ठाकुर गौ रक्षक कुनाल राजपूत गौ रक्षक रितिक सेंगर गौ रक्षक शनि कुमार गौ रक्षक जानू कुमार गौ रक्षक देवराज गुर्जर गौ रक्षक रितिक राजपूत गौ रक्षक बृजेंद्र कुमार गौ रक्षक योगेंद्र कुमार गौ रक्षक दलवीर कुमार ओर अन्य गौ रक्षक उपस्थित रहे जय गौ माता जय श्री सीता राम जय गिरनारी 🙏🙏4
- उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर देहात में प्रेमी प्रेमिका ने भागकर आर्य समाज से शादी रचा ली और इसके बाद प्रेमी प्रेमिका जिले के थाना मंगलपुर की पुलिस चौकी झींझक पहुंच कर पुलिस समक्ष बयान दर्ज करा कर शादी कर लेने के कागजात प्रस्तुत किए। मंगलपुर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव की रहने वाली राधा देवी और रसूलाबाद थाना क्षेत्र के देवरा गांव निवासी आर्यन सिंह दो वर्ष पहले पढ़ाई के समय एक दूसरे की दोस्ती हुई थी फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। प्रेमी और प्रेमिका ने कानपुर नगर स्थित आर्य समाज से बीती तीन जनवरी 2026 को शादी रचा ली। इधर प्रेमिका के घर वालों को शादी कर लेने की जानकारी हुई तो कड़ा विरोध जताया गया मगर दोनों बालिग होने के चलते विरोध का असर नहीं हुआ। जबकि प्रेमी के घर वालो ने इस शादी पर खुशी जाहिर की। शनिवार को पुलिस चौकी झींझक पर प्रेमी आर्यन सिंह व प्रेमिका राधा देवी पहुंची और पुलिस के समक्ष अपना अपना बयान देकर एक साथ जीने मरने की कसम खाई। प्रेमी आर्यन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राधा देवी और मै एक ही स्कूल में पढ़ता था इसी बीच करीब दो वर्ष पहले दोस्ती हुई थी फिर शादी करने का मन बना लिया और घर से भागकर कानपुर नगर के आर्य समाज से हम दोनों ने मिलकर शादी कर ली। झींझक चौकी इंचार्ज सुधीर भारद्वाज ने बताया कि प्रेमी प्रेमिका ने चौकी पर आकर शादी कर लेने की सूचना दी और कागजात प्रस्तुत किए। इसके बाद को पुलिस चौकी से दोनों अपनी मर्जी से घर के लिए चले गए।1
- थाना अछल्दा पुलिस टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम पसैया में मिशन शक्ति 5.0 के तहत *चौपाल लगाकर जागरूकता कार्यक्रम* किया गया जिसमे उपस्थित महिलाओ/बालिकाओ को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- (1) 1076 मा0 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5) 108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन तथा 1078, 181, 112 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक से अवगत कराया गया। साथ ही साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक/ट्वीटर/इंस्टाग्राम आदि) का सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने हेतु बताया गया और महिला सम्बन्धी अपराधों की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया तथा जनकल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई।1
- एक युवक को दिनदहाड़े पेट में मारी गोली दिबियापुर रोड़ स्थित औरैया नहर पटरी का मामला *संवाददाता- सुभाष चन्द्र राणा* NEWS NATION 81 सदर कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार एक युवक को गोली मार दी। गोली लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। घायल युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक के पेट में गोली लगी है। यह सनसनीखेज वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड स्थित नहर पटरी के पास हुई। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।2
- *Exclusive इटावा :--* *_⏩इटावा में 13 जनवरी को हरयाणवी सिंगर Renuka Pawar का बड़ा Live Musical Concert Show_* *_⏩अब हमारा इटावा तेजी से आगे बढ़ रहा है,,,बड़ी-बड़ी Metro Cities में होने वाले Live Concert Show अब आपके इटावा में भी_* *_⏩मनोज कुमार व अमित दुबे Renuka Pawar के Live Musical Concert को इटावा के इंजीनियरिंग कॉलेज में Organise करा रहे हैं_* *_⏩आप भी नोट कर लीजिये 13 तारीख समय 4 बजे और Renuka pawar के Concert को अपनी आँखोंदेखी बनाकर इस Live Musical Concert का लुफ्त उठाएं_* *_⏩Online व Offline मोड से तेज़ी से बिक रहे Renuka Pawar के कार्यक्रम के टिकट,,सिर्फ limited सीटें बची हैं,,,युवाओं के लिए इस कार्यक्रम के टिकट में अलग से हैं Discount_* *_⏩Renuka Pawar के कार्यक्रम के Organiser मनोज जी व अमित दुबे ने Raftaar Media से Exclusive बातचीत की,,Renuka Pawar के कार्यक्रम को लेकर क्या जानकारी दे रहे हैं,,आप भी सुनिए----_1