बीसीसीएल एरिया 04 अंतर्गत संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग में हुए खान दुर्घटना में घटना के दूसरे दिन 400 फिट गहरी खाई में गिरे मजदूर की शव निकालने मे एनडीआरएफ की टीम जुट गई है।घंटो प्रयास के बाद एक शव को बाहर निकाला गया है।शुक्रवार को तीन शव को बाहर निकाला गया था, और लगातार रिस्कयु जारी है। वहीँ मृत कर्मियों ने आउटसोर्सिंग प्रबन्धन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मृत कर्मी के शव के साथ कम्पनी बेसकैंप पर प्रदर्शन किया।परिजनों ने सभी मृत कर्मियों के आश्रितों को मुआवजा एवम नियोजन की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर एक वार्ता की गई।वार्ता में स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में परिजनों और कई राजनीतिक एवम मजदूर संगठनों के प्रतिनिधिगण से आउटसोर्सिंग प्रबन्धक राणा चौधरी ने वार्ता की।घण्टों चले वार्ता में कई मांगो पर सहमति बनते हुए आश्रितों को 20-20 लाख रुपये मुआवजे साथ की ही नियोजन और नियोजन नही करने की स्थिति में कर्मी के वेतन के बराबर प्रत्येक महीने रकम देना तय हुआ।
बीसीसीएल एरिया 04 अंतर्गत संचालित अम्बे आउटसोर्सिंग में हुए खान दुर्घटना में घटना के दूसरे दिन 400 फिट गहरी खाई में गिरे मजदूर की शव निकालने मे एनडीआरएफ की टीम जुट गई है।घंटो प्रयास के बाद एक शव को बाहर निकाला गया है।शुक्रवार को तीन शव को बाहर निकाला गया था, और लगातार रिस्कयु जारी है। वहीँ मृत कर्मियों ने आउटसोर्सिंग प्रबन्धन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मृत कर्मी के शव के साथ कम्पनी बेसकैंप पर प्रदर्शन किया।परिजनों ने सभी मृत कर्मियों के आश्रितों को मुआवजा एवम नियोजन की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर एक वार्ता की गई।वार्ता में स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में परिजनों और कई राजनीतिक एवम मजदूर संगठनों के प्रतिनिधिगण से आउटसोर्सिंग प्रबन्धक राणा चौधरी ने वार्ता की।घण्टों चले वार्ता में कई मांगो पर सहमति बनते हुए आश्रितों को 20-20 लाख रुपये मुआवजे साथ की ही नियोजन और नियोजन नही करने की स्थिति में कर्मी के वेतन के बराबर प्रत्येक महीने रकम देना तय हुआ।
- New supliment store in dhanbad1
- Post by Seema Kumari1
- video viral https://youtube.com/shorts/FUUDI90kGHU?si=yr4GKxsQDJP2AVAk1
- क्या आपके खाते मे कभी 9999997401 रुपया आया है और अगर आता है तो आप क्या करोगे1
- दुलमी–ललकी घाटी मार्ग पर तेज रफ्तार का कहर, फॉर व्हीलर की टक्कर से घर व दो वाहन क्षतिग्रस्त जामसिंघ (दुलमी): दुलमी–ललकी घाटी मार्ग अंतर्गत जामसिंघ के आसपास के क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में आज एक तेज रफ्तार फॉर-व्हीलर कार ने घर के साइड में खड़े चार चक्का टेंपू को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में टेंपू, फॉर-व्हीलर कार के साथ-साथ पास स्थित घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मार्ग ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरता है, बावजूद इसके यहां वाहन चालक तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। संकरी सड़क, स्पीड ब्रेकर का अभाव और प्रशासनिक लापरवाही हादसों की मुख्य वजह मानी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन से इस सड़क पर गति नियंत्रण, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा उपाय लगाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यदि समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि दुलमी–ललकी घाटी मार्ग पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेत बोर्ड, नियमित पुलिस गश्ती तथा तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा हो सके।1
- Post by विभीषण मंडल1
- जिप सदस्य के सौजन्य से 55 वृद्ध व असहायों के बीच कंबल वितरण1
- Post by Seema Kumari1