कल दिनांक 20.01.2026 को #पीरबहोर एवं #सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित हॉस्टल के कुछ छात्रों के बीच आपसी विवाद, मारपीट एवं सुतली बम के प्रयोग किए जाने बात प्रकाश में आई थी। उक्त घटनाओं की गंभीरता को दृष्टिगत पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुतली बम बनाने में प्रयुक्त आपत्तिजनक सामग्री के साथ कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा संबंधित थानों में कांड दर्ज कर अग्रतर जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त, पूर्व में घटित इसी प्रकार की अन्य घटनाओं के आलोक में संबंधित क्षेत्रों एवं हॉस्टलों में लगातार छापेमारी अभियान संचालित किया जा रहा है। आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से #PatnaPolice सभी छात्रों से अपील की जाती है कि वे आपसी सद्भाव बनाए रखें, किसी भी प्रकार के विवाद अथवा मारपीट से दूर रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें। विधि-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में सुश्री दिक्षा, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य)पटना द्वारा दी गई बाइट... #ApnaCityTakNews #PatnaPolice #VairlNews #Craime
कल दिनांक 20.01.2026 को #पीरबहोर एवं #सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित हॉस्टल के कुछ छात्रों के बीच आपसी विवाद, मारपीट एवं सुतली बम के प्रयोग किए जाने बात प्रकाश में आई थी। उक्त घटनाओं की गंभीरता को दृष्टिगत पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुतली बम बनाने में प्रयुक्त आपत्तिजनक सामग्री के साथ कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा संबंधित थानों में कांड दर्ज कर अग्रतर जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त, पूर्व में घटित इसी प्रकार की अन्य घटनाओं के आलोक में संबंधित क्षेत्रों एवं हॉस्टलों में लगातार छापेमारी अभियान संचालित किया जा रहा है। आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से #PatnaPolice सभी छात्रों से अपील की जाती है कि वे आपसी सद्भाव बनाए रखें, किसी भी प्रकार के विवाद अथवा मारपीट से दूर रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें। विधि-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में सुश्री दिक्षा, नगर पुलिस अधीक्षक (मध्य)पटना द्वारा दी गई बाइट... #ApnaCityTakNews #PatnaPolice #VairlNews #Craime
- कर्नाटक के DGP रैंक के IPS अधिकारी का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश1
- Post by Rashtriy apna dal1
- बिदुपुर मामले मे डी.एस.पी का बयान आया सामने1
- please surpot him 🥺🙏1
- पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1356 लीटर बीयर बरामद की है। पंडारक थाना प्रभारी नवनीत राय को गुप्त सूचना मिली थी कि सरहन फोरलेन के रास्ते एक ट्रक में छुपाकर भारी मात्रा में बीयर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ सरहन फोरलेन के पास छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रक से 113 कार्टन बीयर बरामद किए, जिसकी कुल मात्रा 1356 लीटर बताई जा रही है। इस मामले में वैशाली जिले के गुरगामा निवासी राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शराब की तस्करी में प्रयुक्त हाइवा वाहन को भी जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी नवनीत राय ने बताया कि पूरे शराब तस्करी नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है और इसमें शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।1
- भोजपुर आरा के आमिर टोला धनुपरा में आज ओपनिंग किया गया है संजीवनी क्रिटिकल केयर सेंटर जिसका विधिवत पूजा पाठ कर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया गया इस अस्पताल में आईसीयू सहित जनरल फिजिशियन सहित सभी रोगों का इलाज किया जाएगा गरीब लोग के लिए अब अपने शहर से आरा से बाहर नहीं जाना पड़ेगा यहीं पर इलाज होगा इस हॉस्पिटल के बारे में इसके डायरेक्टर एवं डॉक्टर ने इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया यह हॉस्पिटल का पता है आमिर टोला धनुपरा बच्चा जेल से पश्चिम आरा पटना मेन रोड आरा1
- आरा के मौला बाग में काजल मेकओवर है जो आज के माहौल मे हर कोई सुंदर दिखना चाहता है लेकिन मेकओवर का अच्छे आर्टिस्ट नहीं मिलते जिससे लोगों का मेकअप नहीं हो पता आज फैसिलिटी के युग में हर प्रकार का मेकओवर अब आपके शहर में आरा में ही व्यवस्था है काजल मेकओवर में अच्छे-अच्छे आर्टिस्ट हैं जो आधुनिक आधुनिक तरीके से महिला को तैयार कर देती हैं कल ही देखा गया की एक लड़की को मेकओवर किया गया उसको सरस्वती माता का मेकओवर किया गया था जिसको शहर के विभिन्न जगहों में घुमाया गया लोग देखकर आचार्य रह गए तो देर ना लगाए एक बार अपना काजल मेकओवर में आए प्रोपराइटर हैं काजल कुमारी पता मौला बाग आरा मो.8873743775 खास बातचीत।1
- 21 जनवरी को पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड स्थित पं. शीलभद्र याजी मेमोरियल वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान परिसर में प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, किसान नेता, पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय पं. शीलभद्र याजी की धर्मपत्नी स्वर्गीय बालकेश्वरी याजी की 117वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनकी समाधि स्थल पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके त्याग व सामाजिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम में श्री अच्चुतानन्द याजी, श्री सत्यानन्द याजी, श्री रामानन्द सिंह, श्री दिनेश प्रसाद सिंह, श्री श्यामानन्द याजी, श्री दीपक कुमार, शशि कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया। वक्ताओं ने स्व. बालकेश्वरी याजी के सामाजिक मूल्यों, सादगी और प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए मार्गदर्शक है। कार्यक्रम शांत और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।1
- बकसामा पंचायत के मुखिया ने किया सरस्वती पूजा पर शांति समिति का बैठक1