महाशिवरात्रि 15 फरवरी को बाबा मनोकामना नाथ मंदिर से निकलेगी भव्य शिव विवाह शोभायात्रा ! बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा नेवाजी टोला मंदिर परिसर में अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज बैठक हुई।जिसमें हर साल की भांति इस वर्ष भी भव्य शिव विवाह शोभायात्रा महाशिवरात्रि के अवसर पर 15 फरवरी को निकाले जाने का निर्णय सर्वसम्मति से हुआ। पिछले वर्ष का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता में रखा। सभी सदस्यों ने शोभायात्रा को भव्य बनाने पर अपने विचार रखें। आज की बैठक में संरक्षक ज्ञानेश्वर प्रसाद जायसवाल संस्थापक अरुण पुरोहित, विनोद कुमार सिंह डायरेक्टर सारण आईटीआई , कृपानाथ सिंह,अजय कुमार सिंह पूर्व बजरंग दल संयोजक, समाजसेवी जयशंकर सिंह, अरुण कुमार सिंह गुड्डू ,रविंद्र सिंह, कुणाल सिंह ,अवधेश राय गिरधारी प्रसाद स्वर्णकार, आलोक कुमार हकीम, संजय राय माधवेंद्र कुमार सिंह , भोला शर्मा ,पुजारी महेश मिश्रा, गोपाल मिश्रा ,सोमू बाबा वगैरह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ! #follwer #CrimeNews #follwers #localnewspaper #2026 #NewsUpdate #BBN #bbnmedialive #nonfollowers #bbnaijaupdates #BiharNews #news
महाशिवरात्रि 15 फरवरी को बाबा मनोकामना नाथ मंदिर से निकलेगी भव्य शिव विवाह शोभायात्रा ! बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा नेवाजी टोला मंदिर परिसर में अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज बैठक हुई।जिसमें हर साल की भांति इस वर्ष भी भव्य शिव विवाह शोभायात्रा महाशिवरात्रि के अवसर पर 15 फरवरी को निकाले जाने का निर्णय सर्वसम्मति से हुआ। पिछले वर्ष का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता में रखा। सभी सदस्यों ने शोभायात्रा को भव्य बनाने पर अपने विचार रखें। आज की बैठक में संरक्षक ज्ञानेश्वर प्रसाद जायसवाल संस्थापक अरुण पुरोहित, विनोद कुमार सिंह डायरेक्टर सारण आईटीआई , कृपानाथ सिंह,अजय कुमार सिंह पूर्व बजरंग दल संयोजक, समाजसेवी जयशंकर सिंह, अरुण कुमार सिंह गुड्डू ,रविंद्र सिंह, कुणाल सिंह ,अवधेश राय गिरधारी प्रसाद स्वर्णकार, आलोक कुमार हकीम, संजय राय माधवेंद्र कुमार सिंह , भोला शर्मा ,पुजारी महेश मिश्रा, गोपाल मिश्रा ,सोमू बाबा वगैरह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ! #follwer #CrimeNews #follwers #localnewspaper #2026 #NewsUpdate #BBN #bbnmedialive #nonfollowers #bbnaijaupdates #BiharNews #news
- छपरा के अमनौर में दिल दहला देने वाली वारदात: 12 वर्षीय किशोर शिवम की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी 👉वीरेंद्र शाह मुखिया ( सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष ) ने की कार्रवाई की मांग ।। बिहार के छपरा जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ 12 वर्षीय किशोर शिवम की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवम बीते दिन घर से बाहर निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। अगले दिन सुबह स्थानीय लोगों ने एक स्थान पर किशोर का शव देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और भी गहरा गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे सुनियोजित हत्या मान रही है। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। परिजनों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी तेजी से हत्यारों तक पहुंच पाती है और पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाती है। #follwer #CrimeNews #follwers #localnewspaper #2026 #NewsUpdate #BBN #bbnmedialive #nonfollowers #bbnaijaupdates #BiharNews #news1
- आरा के सांसद सुदामा प्रसाद मनरेगा के बारे में प्रेस वार्ता में बहुत कुछ बोले सुनिए1
- आरा से संजय श्रीवास्तव स्लग। किसानों ने धान के साथ 3 घंटे से ऊपर सड़क किया जाम, आरा सांसद सुदामा प्रसाद बोले नीतीश कुमार को नहीं है किसानो की चिंता एंकर। इन दिनों किसानों के धान काफी संख्या में सड़ रहे हैं, धान की बिक्री नहीं हो रही है। उसको लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक शिव प्रकाश रंजन के नेतृत्व में किसानों ने आरा पीरो मुख्य मार्ग सीआडीह के पास 3 घंटे से ऊपर तक जाम कर दिया । जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई । सरकार विरोधी नारे किसानों ने लगाई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय प्रशासन के समझाने पर जाम समाप्त हुआ। वहीं दूसरी तरफ सड़क जाम मामले पर आरा में आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा है कि किसान मर रहे है। धानों की खरीदारी नहीं हो रही है। 1700 रुपये क्विंटल धान को कोई नहीं पूछ रहा है। समर्थन मूल 2368 रुपये, उत्तरदाहा गांव के किसानों का धान सड़ गया है। बिहार की जनता से कोई नीतीश कुमार को मतलब नहीं है। बाइट। आरा सांसद सुदामा प्रसाद2
- **मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग भोजपुर द्वारा मद्यनिषेध इकाई पटना, बिहार के संयुक्त छापामारी में एक 10 चक्का कंटेनर से लगभग 60 लाख का आवैध विदेशी शराब बरामद एक तस्कर गिरफ्तार ।* जिलापदाधिकारी भोजपुर श्री तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के बिरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध श्री रजनीश को गुप्त सूचना मिली की पंजाब कि ओर से ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब मुजफ्फरपुर बिहार की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। दिनांक 12-01-2026 को वाहन जांच के क्रम में मद्यनिषेध इकाई पटना, बिहार के सहयोग से बक्सर आरा मेन रोड पर इटवा मोड के पास, थाना-शाहपुर, जिला-भोजपुर से एक 10 (दस) चक्का कंटेनर में रखे बिस्किट पैकेट के आड़ में छिपा कर रखे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। कंटेनर पर निबंधन संख्या UP38AT-7282 अंकित पाया गया, कंटेनर के चालक सुनील राय, पे०-किशोर राय, सा०-बहिलवाड़ा, वर्ड नंबर-02, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर, बिहार को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त वाहन से *Officer’s choice Whisky 750 ml का 1200 पीस, Officer’s choice Whisky 375 ml का 2400 पीस, Old habit XXX Rum 750 ml का 1512 पीस, Old habit XXX Rum 375 ml का 240 पीस, Blue stroke whisky 180 ml 9600 पीस जो कुल 14,952 पीस में 4752.000 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 60 लाख के करीब आँका गया।* जप्त शराब को चंडीगढ़ से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था। छापेमारी दल में निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक श्री राजकुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक श्री धीरज कुमार, के साथ साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान सामिल थे। *मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।*1
- पटना के कारगिल चौक बना रणक्षेत्र, पुलिस और परिजनों की सीधी भिड़ंत1
- बेटी पढ़ाओ बेटीबचाओ संत जेवियर्स स्कूल प्लस 2 के द्वारा 51 बेटियों का निशुल्क एडमिशन।धोबहा बाजार आरा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ST. XAVIER'S 2 ACADEMY 651 बेटियों का निःशुल्क नामांकन प्रारंभ है। * ST. XAVIER'S +2 ACADEMY Dhobahan Bazar, Ara (Bihar)1
- इस प्रकार का वीडियो एडिट के लिए कमेंट करें ❤️🔥💥🎧 #ratanchandra1
- युवा दिवस विशेष। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर छपरा प्रेक्षा गृह में युवा संगम सह प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छपरा इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. याज्ञवल्क्य शुक्ल , क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार–झारखंड क्षेत्र ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सर्वोपरि है। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपनाते हुए शिक्षा, सेवा और संगठन के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन आज के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक है, जो उन्हें आत्मनिर्भर, चरित्रवान और राष्ट्रनिष्ठ बनने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में चंदन जी (विभाग प्रचारक, सारण विभाग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), डॉ. जया पांडेय (नगर अध्यक्ष), सुश्री आदिति कुमारी (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य) एवं आशीष कुमार(नगर मंत्री) की गरिमामय उपस्थिति रही। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। आयोजन ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर चलकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। #follwer #CrimeNews #follwers #localnewspaper #2026 #NewsUpdate #BBN #bbnmedialive #nonfollowers #bbnaijaupdates #BiharNews #news1