महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सातल खेड़ी खान में वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सातल खेड़ी खान में वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में कक्षा 5,8 वी कक्षा 10 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में भामाशाह मेहरबान सिंह को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शक्ति सिंह सोलंकी ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच सुषमा गोठवाल एवं शांतिबाई पूर्व सरपंच रहे विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि राकेश वर्मा , निर्मल कुमार, सुगना बाई ,मुकेश गोठवाल,लेखराज ठेकेदार, कमल ठेकेदार, राजकुमारी चांदवानी,राजू ठेकेदार रहे कार्यक्रम का संचालन सुभाष तंवर एवं महावीर वर्मा ने किया छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्हें भामाशाह द्वारा उत्साह वर्धन हेतु विभिन्न परितोषित एवं नगद इनाम दिए गए ।इस अवसर पर विद्यालय में सेवानिवृत हुई राजकुमारी चांदवानी ने ₹11000 तथा लेखराज भाटिया ने 5100, सुषमा गोठवाल,शांतिबाई ठेकेदार ,कमल महावर, राजू ठेकेदार सभी ने ₹2100और नयन अखंड ,महेश यादव, मांगीलाल चारण ,मांगीलाल ठेकेदार सभी ने ₹1100 विद्यालय विकास में देने की घोषणा की, सुगना बाई ने 5 दरी पट्टी विद्यालय को देने की घोषणा की व युवा शक्ति संगठन सातलखेड़ी ने सभी विद्यार्थियों को पेन पेंसिल दी। इस अवसर पर विद्यालय से राजेंद्र कुमार, सलोनी शर्मा ,शांति जैन, ललित कुमार ,पवन शर्मा ,राकेश कंसोटिया ,कपिल पाटीदार ,राकेश कुमार, कंवलजीत उगमसिंह , SDMC सदस्य अभिभावक और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सातल खेड़ी खान में वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सातल खेड़ी खान में वार्षिकोत्सव भामाशाह सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में कक्षा 5,8 वी कक्षा 10 के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों एवं सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में भामाशाह मेहरबान सिंह को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शक्ति सिंह सोलंकी ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच सुषमा गोठवाल
एवं शांतिबाई पूर्व सरपंच रहे विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि राकेश वर्मा , निर्मल कुमार, सुगना बाई ,मुकेश गोठवाल,लेखराज ठेकेदार, कमल ठेकेदार, राजकुमारी चांदवानी,राजू ठेकेदार रहे कार्यक्रम का संचालन सुभाष तंवर एवं महावीर वर्मा ने किया छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्हें भामाशाह द्वारा उत्साह वर्धन हेतु विभिन्न परितोषित एवं नगद इनाम दिए गए ।इस अवसर पर विद्यालय में सेवानिवृत हुई राजकुमारी चांदवानी ने ₹11000 तथा लेखराज भाटिया ने 5100, सुषमा गोठवाल,शांतिबाई ठेकेदार ,कमल महावर, राजू
ठेकेदार सभी ने ₹2100और नयन अखंड ,महेश यादव, मांगीलाल चारण ,मांगीलाल ठेकेदार सभी ने ₹1100 विद्यालय विकास में देने की घोषणा की, सुगना बाई ने 5 दरी पट्टी विद्यालय को देने की घोषणा की व युवा शक्ति संगठन सातलखेड़ी ने सभी विद्यार्थियों को पेन पेंसिल दी। इस अवसर पर विद्यालय से राजेंद्र कुमार, सलोनी शर्मा ,शांति जैन, ललित कुमार ,पवन शर्मा ,राकेश कंसोटिया ,कपिल पाटीदार ,राकेश कुमार, कंवलजीत उगमसिंह , SDMC सदस्य अभिभावक और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
- RNRajesh NamaLadpura, Kota👌on 31 January
- ARAnil RobertsDigod, Kota😂on 30 January
- Dance in my blood1
- राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस के सिंह से सीधी बातMrVinaySinghal1
- Rajasthan Budget 2025: बजट में कोटा जिले को क्या-क्या मिला, नई जेल और मिनी सचिवालय सहित जानें सब कुछ1
- छबड़ा। कोटा टीम के कप्तान नाज़ मोहम्मद मैच जीतने के बाद क्या बोले1
- बजट में कोटा- हाड़ौती अंचल के लिए कई घोषणाएं! | Kota | Rajasthan Budget 2025 | Rajasthan Patrika1
- My favourite 😋1
- Live |•Day07•| Shri Mad Bhagwat Katha | Madhav Mukhiya Rajasthani | Saraswati Colony, Kota (Raj.)1
- Post by Bittu malik khan1
- गायक कलाकार रामेश्वर जी गुर्जर और रामसिंह गुर्जर श्रीपुरा केशवरायपाटन1