*अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस पर पुलिस लाइन सीहोर में कार्यक्रम का आयोजन* मध्यप्रदेश पुलिस में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक महोदय ने पूरे प्रदेश की पुलिस लाइंस, प्रशिक्षण केंद्रों एवं विसबल वाहिनियों में अधिकाधिक स्टाफ को ध्यान के लिए उपस्थित रहने के निर्देश पर पुलिस लाइन सीहोर में संयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा ध्यान और इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में मनाया गया। पुलिस बल में लगातार कार्य की परिस्थितियों से उपजे तनाव में ध्यान के माध्यम से अवसाद/तनाव प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नचितता, कार्य के प्रति समर्पण, सामाजिक प्रतिबद्धता, संवाद कौशल, पारिवारिक सामंजस्य एवं सकारात्मकता जैसे गुणों का विकास करना संभव है। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ग्राउंड में समस्त स्टाफ एवं श्री राम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक हर्षित पुरोहित ने ध्यान कराया और ध्यान के लाभ बताये ध्यान सत्र का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था एवं भारतीय योग संघ के संयुक्त तत्वावध्यान में आयोजित किया गया जिसमें हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक श्री हर्षित पुरोहित, श्रीमती रीता बग्गा, नेहा पुरोहित सहित अन्य प्रशिक्षक ने ध्यान शिविर में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, डीएसपी विजय अंभोरे, एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा, रक्षित निरीक्षक उपेंद्र यादव सहित थाना प्रभारी दोराहा, इछावर, कोतवाली, सिद्धिकगंज,अहमदपुर, बिलकिसगंज, पार्वती एवं जिले के पुलिस थानों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय,रक्षित केंद्र के लगभग 200 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया गया ।
*अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस पर पुलिस लाइन सीहोर में कार्यक्रम का आयोजन* मध्यप्रदेश पुलिस में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक महोदय ने पूरे प्रदेश की पुलिस लाइंस, प्रशिक्षण केंद्रों एवं विसबल वाहिनियों में अधिकाधिक स्टाफ को ध्यान के लिए उपस्थित रहने के निर्देश पर पुलिस लाइन सीहोर में संयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा ध्यान और इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में मनाया गया। पुलिस बल में लगातार कार्य की परिस्थितियों से उपजे तनाव में ध्यान के माध्यम से अवसाद/तनाव प्रबंधन, बेहतर स्वास्थ्य, प्रसन्नचितता, कार्य के प्रति समर्पण, सामाजिक प्रतिबद्धता, संवाद कौशल, पारिवारिक सामंजस्य एवं सकारात्मकता जैसे गुणों का विकास करना संभव है। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन
ग्राउंड में समस्त स्टाफ एवं श्री राम चंद्र मिशन हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक हर्षित पुरोहित ने ध्यान कराया और ध्यान के लाभ बताये ध्यान सत्र का आयोजन हार्टफुलनेस संस्था एवं भारतीय योग संघ के संयुक्त तत्वावध्यान में आयोजित किया गया जिसमें हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक श्री हर्षित पुरोहित, श्रीमती रीता बग्गा, नेहा पुरोहित सहित अन्य प्रशिक्षक ने ध्यान शिविर में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, डीएसपी विजय अंभोरे, एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा, रक्षित निरीक्षक उपेंद्र यादव सहित थाना प्रभारी दोराहा, इछावर, कोतवाली, सिद्धिकगंज,अहमदपुर, बिलकिसगंज, पार्वती एवं जिले के पुलिस थानों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय,रक्षित केंद्र के लगभग 200 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया गया ।
- शाजापुर मंडी प्याज भाव | शाजापुर मंडी भाव | प्याज भाव में तेजी|l |shajapur mandi bhav|shajapur mandi1
- SK aleria Kheri mp sehore ichhawar1
- पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर नहीं प्रदेश सरकार8
- 1768वा नि, शुल्क स्वास्थ कैम्प टी पॉइंट निजामुद्दीन कॉलोनी भोपाल में कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी एवं अभय हयात सोसाइटी के द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया3
- *देवास जिले कन्नौद वन उपमंडल के ननासा के पास वन विभाग का तालाब खुद रहा है!जिसकी मुरम और पत्थर बिंदल डेवलपर्स पर जाने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल हुआ है!माफिया राज दिनदहाड़े दादागिरी कर रहा स्थानीय स्तर पर इस लुट का सरकारी नौकरशाह तमाशा देखते हैं उन्हें शर्म भी नहीं आ रही है!खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में माफिया गुंडों के संरक्षक बन कर इनकी हिफ़ाज़त करने में भाजपा की छवि देश भर में धुमिल कर रही है!मौके पर कन्नौद तहसीलदार अंजली गुप्ता पहुंचने की सूचना!इसके लुट के सरकारी जवाबदारों और सत्ताधारियों पर यह वीडियो सवाल है!देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और DFO देवास ने इन वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर शासन हित में कार्यवाही सुनिश्चित करना चाहिए! खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने भी इस प्रकार के अपराध पर लगाम लगाने के लिए पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए अनुशंसा करना चाहिए!तहसीलदार अंजली गुप्ता ने संदिग्ध ब्लास्टिंग गाड़ी की पड़ताल की,इस ब्लास्टिंग की गाड़ी में क्या मिला और क्या कार्रवाई हुई?इसका अभी खुलासा नहीं हुआ,SDM का वाहन चालक भी वीडियो बनाता हुआ दिखाई दे रहा है!...RD*5
- अमित शाह माफी मांगों 😡1
- हापुड़ में 5 साल के लड़के के साथ हुआ ग़लत काम! अब लड़के भी safe नहीं?1
- Madhya Pradesh: Bhopal में Income Tax Department को कार से मिले 52 किलो सोना। News 241
- भोपाल में लोकायुक्त के छापे के दौरान पूर्व कांस्टेबल के घर से 40KG चांदी और Cash बरामद किया - BK1