Shuru
Apke Nagar Ki App…
https://youtu.be/qf66g7VBfPU?si=2k8HIcfFj-YoMMJe 👆👆👆👆👆👆👆 *MP के राज्यमंत्री लखन पटैल पहुंचे आत्मोथान शिविर में सिद्धाश्रम धाम | मीडिया के सामने कह दी बड़ी बात*
Gajendra Sahu BSCP
https://youtu.be/qf66g7VBfPU?si=2k8HIcfFj-YoMMJe 👆👆👆👆👆👆👆 *MP के राज्यमंत्री लखन पटैल पहुंचे आत्मोथान शिविर में सिद्धाश्रम धाम | मीडिया के सामने कह दी बड़ी बात*
More news from Damoh and nearby areas
- शिक्षकों ने बड़ा मिस्टेक कर दिया वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप1
- Post by User50841
- 🔴 जबलपुर में सराफा कारोबारी से बड़ी लूट दुकान बंद कर बेटे के साथ घर जाते वक्त हमला, जेवरात से भरे 3 बैग लूटे 📍 जबलपुर | पनागर थाना क्षेत्र जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ सराफा कारोबारी और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर जेवरात से भरे तीन बैग लूट लिए गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? पनागर मेन रोड स्थित भूरा ज्वेलर्स के संचालक सुनील सोनी मंगलवार रात करीब 8 से 8:30 बजे अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से बेटे संभव सोनी के साथ घर जयप्रकाश नगर जा रहे थे। जैसे ही दोनों सड़क किनारे एक गली में मुड़े, तभी तीन बिना नंबर की बाइकों पर सवार 6 नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। --- 🔫 कट्टा अड़ाकर किया हमला बदमाशों ने पहले कट्टा तानकर पिता-पुत्र को रोका। व्यापारी द्वारा विरोध करने पर एक बदमाश ने कट्टे की बट से सुनील सोनी के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद चाकू से पिता और बेटे दोनों पर हमला किया गया। लहूलुहान हालत में दोनों को सड़क पर छोड़कर बदमाश सोने-चांदी के जेवरात से भरे तीन बैग लेकर फरार हो गए। --- 🚑 हालत गंभीर, निजी अस्पताल में भर्ती घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। --- 👀 प्रत्यक्षदर्शी का बयान एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना से पहले 4 से 5 लोग तीन बाइकों के साथ करीब आधे घंटे तक सड़क पर खड़े थे। उन्हें अंदेशा नहीं हुआ कि वे किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। अचानक व्यापारी की “बचाओ-बचाओ” की आवाज सुनाई दी, और बदमाश कट्टे की बट से हमला करते नजर आए। --- 👮♂️ पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह और टीआई विपिन ताम्रकार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि पिता-पुत्र फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए लूटे गए जेवरात की कीमत का आकलन अभी नहीं हो सका है। --- ❓ उठते सवाल क्या सराफा कारोबारियों की सुरक्षा पर्याप्त है? बदमाशों को पहले से व्यापारी की जानकारी कैसे मिली? बिना नंबर की बाइक से आए आरोपी कब तक पकड़ में आएंगे? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- पन्ना गौरा बराछ खरीदी केंद्र में अव्यवस्था चरम पर, प्रबंधक की मनमानी जारी पन्ना जिले के पन्ना तहसील अंतर्गत सहकारी समिति गौरा बराछ खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि केंद्र में खरीदी व्यापारियों द्वारा स्वयं कराई जा रही है, जबकि समिति की ओर से मजदूर उपलब्ध ही नहीं कराए गए हैं। इससे संपूर्ण प्रक्रिया पर सवाल उठने लगे हैं। किसानों के अनुसार जहाँ नियम अनुसार एक बोरी का वजन 40 किलो 7 600 ग्राम होना चाहिए, वहीं केंद्र में 41 .100 किलो तक का वजन लिया जा रहा है। यह अतिरिक्त वजन किसानों की उपज का सीधा नुकसान करा रहा है। हर किसानों से₹100 प्रति कुंटल के हिसाब से लिया जा रहा है अब देखना यह है किसने की सुनवाई होती है या केंद्र प्रबंधन की मनमानी चलती है2
- सागर जिले अंतर्गत गौरझामर ग्राम पंचायत कार्यालय में नहीं मिलते कर्मचारी ग्रामीण रहते परेशान1
- सतना–रीवा: अब पीछे नहीं, आगे चलेंगे यह इलाका अब सीखने वाला नहीं, अब बनाने वाला है। देखते रहिए 🔥 #Satna #Rewa #YouthPower #SocialMedia #CreatorIndia1
- जंगल में बसे आदिवासियों को क्यों हटाया जा रहा वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप1
- 🔴 जबलपुर में प्रेम विवाद में हत्या दूसरे युवक से बातचीत पर नाराज प्रेमी ने युवती के दोस्त को उतारा मौत के घाट 📍 जबलपुर | आधारताल थाना क्षेत्र जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ले में प्रेम विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना भी था। --- ⚠️ जेल से छूटते ही रची साजिश करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि युवती हरिलाल यादव से बात कर रही है। इस बात से नाराज होकर राहुल झारिया ने अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। --- 🗡️ घात लगाकर किया हमला सोमवार की शाम राहुल झारिया ने हरिलाल यादव को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही हरिलाल बाइक से मौके पर पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। --- 🚑 अस्पताल में तोड़ा दम आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े हरिलाल को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। --- 👮♂️ पुलिस कार्रवाई आधारताल थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल क्या प्रेम विवाद अब हत्या तक पहुँच चुका है? क्या सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जानलेवा बनती जा रही है? क्या जेल से छूटने के बाद आरोपियों की निगरानी जरूरी नहीं? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- पवई में खंड स्तरीय जनसुनवाई मैं पन्ना कलेक्टर से मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव जी एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र पांडे जी सहित एक दर्जन पत्रकारों ने शाहनगर में पिछले मार्च मे जिला पंचायत श्रीमती मीना पुष्पराज सिंह द्वारा हमारे एक कार्यक्रम में पत्रकार भवन के लिए ₹8 लाख की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक जमीन आवंटित नहीं हुई आज हमारे साथी पन्ना कलेक्टर से मिले तब पन्ना कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि आप लोग शाहनगर तथा पवई में श्रमजीवी पत्रकार भवन आवंटन के लिए आवेदन करें हम तुरंत कार्यवाही करेंगे मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिंदाबाद1