मौसमी बीमारी के शिकार हो रहे मासूम बच्चे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ का सैलाब। खंडार नगर पालिका मुख्यालय पर ऑन रोड से लेकर मुख्य मार्ग , गली मोहल्ले, में बड़ी भारी स्थिति पर गंदगियों के जमावड़े हो रहे हैं। यहां तक की मुख्य मार्गों के नाले एवं गली मोहल्लों की नालियां भी गंदगियों से भरी हुई है। जगह-जगह पर अत्यधिक गंदगियों के जमावड़े होने से बारिश के मौसम में चारों तरफ बदबू एवं दुर्गंध फैल रही है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। गंदगी की बदबू एवं दुर्गंध से ऑन रोड एवं कई मुख्य मार्ग से आमजन को आवागमन में बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर बारिश के मौसम के दौर के चलते अत्यधिक गंदगियों के जमावड़े होने से मौसमी बीमारी के कीटाणु पनप रहे हैं। जिससे मौसमी बीमारी बड़ी भारी स्थिति पर फैल रही है। मौसमी बीमारी के शिकार छोटे-छोटे मासूम बच्चे हो रहे हैं। मासूम बच्चों के मच्छर एवं मक्खी के डंक लगाने से लाल फुंसी एवं पीली फुंसी हो रही है। जिससे मासूम बच्चों का सहन करना बहुत मुश्किल हो रहा है। यहां तक की मौसमी बीमारी के चर्म रोग के कारण कई बच्चे बुखार, खांसी, घबराहट, शरीर में कंपन आदि रोग पीड़ा से गुजर रहे हैं। इसी प्रकार से बुजुर्ग नवयुवक यहां तक की पालतू पशु भी मौसमी बीमारी के शिकार हो रहे हैं। जिससे खंडार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों की भीड़ का सैलाब उमड़ रहा है। खंडार समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक एवं स्टाफ की अभी के हालातो में कमी चल रही है। लेकिन उसके पश्चात भी मौजूद चिकित्सक एवं स्टाफ रात दिन सहलग्नता से रोगियों की सेवा में कार्यरत है। लेकिन उसके पश्चात भी खंडार नगर पालिका के स्टाफ द्वारा साफ सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गंदगियों की परेशानी को लेकर आम जनता बड़ी परेशानी से गुजर रही है। लेकिन उसके पश्चात भी खंडार नगर पालिका का स्टाफ मुखदर्शक बना हुआ है। इसलिए खंडार नगर पालिका की आम जनता की गंदगियों की परेशानी जस की तस बनी हुई है। खंडार नगर पालिका की आम जनता ने स्वच्छ भारत अभियान का हवाला देते हुए। राजस्थान सरकार से साफ सफाई एवं खंडार समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए गुहार लगाई है।
मौसमी बीमारी के शिकार हो रहे मासूम बच्चे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ का सैलाब। खंडार नगर पालिका मुख्यालय पर ऑन रोड से लेकर मुख्य मार्ग , गली मोहल्ले, में बड़ी भारी स्थिति पर गंदगियों के जमावड़े हो रहे हैं। यहां तक की मुख्य मार्गों के नाले एवं गली मोहल्लों की नालियां भी गंदगियों से भरी हुई है। जगह-जगह पर अत्यधिक गंदगियों के जमावड़े होने से बारिश के मौसम में चारों तरफ बदबू एवं दुर्गंध फैल रही है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। गंदगी की बदबू एवं दुर्गंध से ऑन रोड एवं कई मुख्य मार्ग से आमजन को आवागमन में बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर बारिश के मौसम के दौर के चलते अत्यधिक गंदगियों के जमावड़े होने से मौसमी बीमारी के कीटाणु पनप रहे हैं। जिससे मौसमी बीमारी बड़ी भारी स्थिति पर फैल रही है। मौसमी बीमारी के शिकार छोटे-छोटे मासूम बच्चे हो रहे हैं। मासूम बच्चों के मच्छर एवं मक्खी के डंक लगाने से लाल फुंसी एवं पीली फुंसी हो रही है। जिससे मासूम बच्चों का सहन करना बहुत मुश्किल हो रहा है। यहां तक की मौसमी बीमारी के चर्म रोग के कारण कई बच्चे बुखार, खांसी, घबराहट, शरीर में कंपन आदि रोग पीड़ा से गुजर रहे हैं। इसी प्रकार से बुजुर्ग नवयुवक यहां तक की पालतू पशु भी मौसमी बीमारी के शिकार हो रहे हैं। जिससे खंडार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोगियों की भीड़ का सैलाब उमड़ रहा है। खंडार समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक एवं स्टाफ की अभी के हालातो में कमी चल रही है। लेकिन उसके पश्चात भी मौजूद चिकित्सक एवं स्टाफ रात दिन सहलग्नता से रोगियों की सेवा में कार्यरत है। लेकिन उसके पश्चात भी खंडार नगर पालिका के स्टाफ द्वारा साफ सफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गंदगियों की परेशानी को लेकर आम जनता बड़ी परेशानी से गुजर रही है। लेकिन उसके पश्चात भी खंडार नगर पालिका का स्टाफ मुखदर्शक बना हुआ है। इसलिए खंडार नगर पालिका की आम जनता की गंदगियों की परेशानी जस की तस बनी हुई है। खंडार नगर पालिका की आम जनता ने स्वच्छ भारत अभियान का हवाला देते हुए। राजस्थान सरकार से साफ सफाई एवं खंडार समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए गुहार लगाई है।
- ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के विद्यालयों में करीब 600 बच्चे रोड पर स्थित विद्यालयों में पढ़ने के लिए आते हैं जो बच्चे पढ़ने से भयभीत है2
- Post by Mahendar.merotha1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री के दो वर्ष के कार्यकाल का जश्न कल से शुरू। आज प्रगति के रथ कोटा बूंदी झालावाड़ बारा में हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए। कोटा अभिभाषक परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारत सिंह अडसेला विजई रहे। महासचिव पद पर शंभू सोनी। दिल्ली में होने वाली रैली में कोटा से हजारों कार्यकर्ता प्रदेश महासचिव अमित धारीवाल शहर अध्यक्ष राखी गौतम ग्रामीण अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में रवाना हुए। कल राहुल गांधी द्वारा आयोजित रैली में शिरकत करेंगे।1
- गैस एजेंसी वालों की लापरवाही जान मान कीप वॉशर कमी गैस सिलेंडर भरवाने से पहले देखें1
- best mobile chip leval repairing course in jaipur Rajasthan contact 9982055449 #mobilerepairingcourseinjaipur3
- Post by Osho rajneesh1
- mobile repairing course in jaipur Rajasthan contact 📞9982055449@Hkitjaipur #Hkitjaipur1
- लियोने मेसी ने की राहुल गांधी को अर्जेंटीना वाली टीशर्ट गिफ्ट, अमित शाह बोले हमने लाल आतंक खत्म किया, पंकज चौधरी होंगे उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री गोपी ने किया भाजपाई डांस और थल सी अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने लगाई डिप्स... देखिए 6 बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- जौरा शहर में एमएस रोड पर तिकोनिया पार्क के पास अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना हजारों रुपए का मन किया पार। जौरा शहर में एमएस रोड पर तिकोनिया पार्क के पास नगर पालिका के सामने और रावत मेडिकल स्टोर एवं श्री मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर की दुकान से रखे हुए माल एवं नगदी को अज्ञात चोर चुरा ले गए सुबह दुकानदार मौके पर पहुंचे तो पता लगा की दुकान की शटर फोड़ कर अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान में रखा हुआ हजारों रुपए का माल एवं नगदी सहित सामान चुरा लिया है वहीं पर स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि जहां पर चोरी हुई है अक्सर पुलिस का ग्रस्त भी वही लगता है फिर भी चोरीयां कैसे हो रही हैं जौरा में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उनको पुलिस का कोई भय नहीं है कुछ लोगों का तो उसमें यह भी कहना था कि पुलिस की मिली भगत के साथ ही जौरा में चोरीयां हो रही है इसी तरह जौरा शहर के न्यू बस स्टैंड के पास राकेश गुप्ता एवं एक अन्य दुकान की शटर तोड़कर वहां से भी हजारों रुपए का माल आज रात में ही चोरी हुआ है सार्वजनिक जगह न्यू बस स्टैंड जहां पर सारी रात रोड चालू रहती है बावजूद इसके भी दे रहे हैं चोरी की घटनाओं को अंजाम पुलिस के ग्रस्त पर हो रहे हैं सवालिया निशान खड़े Pramod Kumar Amar M.L. Amar #Morena #MPNews #morena2025 #indian #journal1