Shuru
Apke Nagar Ki App…
नौहट्टा थाना ने खोया चार मोबाइल लौटाए। नौहट्टा थाना परिसर में शुक्रवार को शाम क़रीब 4 बजे पुलिस ने खोया हुआ चार मोबाइल को नौहट्टा थाना अध्यक्ष के अगुआई में लौटाया गया। बताया गया कि रोहतास पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल खोने के बाद खोज कर उसके धारक को सौंपती है । इसी ऑपरेशन के तहत नौहट्टा थाना ने भी चार मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल सत्यापन के बाद सौंप दिया। नौहट्टा थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस खोया हुआ मोबाइल को ट्रेस कर तत्काल खोजने का काम कर रही है उसी के तहत नौहट्टा में भी चार लोगों को मोबाइल सौंपा गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी का मोबाइल खो जाए तो घबराए नहीं बल्कि अपने नजदीकी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराए। मोबाइल की खोज पुलिस कर लेगी।
Pushpa kumari
नौहट्टा थाना ने खोया चार मोबाइल लौटाए। नौहट्टा थाना परिसर में शुक्रवार को शाम क़रीब 4 बजे पुलिस ने खोया हुआ चार मोबाइल को नौहट्टा थाना अध्यक्ष के अगुआई में लौटाया गया। बताया गया कि रोहतास पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल खोने के बाद खोज कर उसके धारक को सौंपती है । इसी ऑपरेशन के तहत नौहट्टा थाना ने भी चार मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल सत्यापन के बाद सौंप दिया। नौहट्टा थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस खोया हुआ मोबाइल को ट्रेस कर तत्काल खोजने का काम कर रही है उसी के तहत नौहट्टा में भी चार लोगों को मोबाइल सौंपा गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी का मोबाइल खो जाए तो घबराए नहीं बल्कि अपने नजदीकी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराए। मोबाइल की खोज पुलिस कर लेगी।
More news from बिहार and nearby areas
- Post by Sujeet chandravanshi Ji1
- ग्राम-सम्हरिया, थाना एवं अंचल-कलेर, जिला-अरवल, बिहार में स्थित सरकारी सर्वे गली 3914 खाता संख्या-562, रकबा-08 डिसमिल पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिया गया है जिसकी शिकायत इंद्रेश कुमार के द्वारा राजस्व विभाग के हर स्तर के राजस्व अधिकारियों के पास की I परंतु अंचल कार्यालय से जिला स्तर के अधिकारियों के मिलीभगत से उल्टा-पुल्टा मापी कर और गलत रिपोर्ट बनाकर जिसमें सिर्फ 2.5 डिसमिल सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को रिपोर्ट में दिखाकर 5.5 डिसमिल सरकारी गली के सौदा भूमि माफिया विजय शंकर राय के साथ कर लिया गया और निजी ख़ासरा 3920 के बदलेंन रजिस्ट्री पेपर में सरकारी गली को ही चौहद्दी में मधेशवर राय दिखाकर सरकारी गली पर ही अपना निजी स्वामित्व कायम कर रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है जिसकी जानकारी लिखित और मौखिक रूप से वर्तमान अंचल अधिकारी, कलेर को दिए जाने पर जवाब दिया गया कि ये काम मेरा नहीं रजिस्ट्रार का है I क्या ये जवाब उचित है अगर कोई सरकारी जमीन को दूसरे विभाग के अधिकारी बेंच दे तो क्या इसका संज्ञान लेना एक आम जनता का काम है या राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारी का काम है I1
- Post by गौतम चंद्रवंशी जी1
- औरंगाबाद बच्चों के साथ खेल खेल के विवाद में भैसुर ने अपने परिजनों के साथ मिलकर भावा का गला घोंटकर किया मारने का प्रयास औरंगाबाद:- दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर में एक भैसुर द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर भावा का गला घोंटकर मारने का प्रयास का मामला सामने आया है। घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए दाउदनगर अस्पताल लाया गया जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल महिला की पहचान चांदनी देवी के रूप में की गई है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल महिला ने बताया कि बच्चों के बीच खेल खेल ने विवाद हुआ।उसी को लेकर मामला बढ़ गया। बस फिर क्या था भैसुर, जेठानी, ससुर एवं सास ने गला दबाकर मारने का प्रयास किया। मेरी छह साल की बच्ची ने इस स्थिति को देखा और दौड़कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना पा कर पहुंचे ग्रामीणों ने जान बचाई। महिला ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। बाईट चांदनी देवी घायल महिला1
- Cosmetics, Parlor, Jewellery and Undergarments Business1
- Post by Awaaz -e-Bharat1
- Cosmetics, Parlor, Jewellery and Undergarments Business1
- गोह(औरंगाबाद) देवकुंड थाना परिसर में शुक्रवार की दोपहर करीब 2:00 बजे दो दिवसीय देवकुंड महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अमित राजन की। बैठक में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी,बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर, सीओ संजय कुमार, महंत कन्हैयानंद पुरी, थानाध्यक्ष मनीष कुमार,पंचायत जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एसडीओ अमीत राजन ने बताया कि जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं बिहार कला संस्कृति विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय देवकुंड महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 16 व 17 फरवरी को प्रस्तावित तिथि निर्धारित की गई है। यह आयोजन देवकुंड स्थित रामशरण सिंह यादव कॉलेज के खेल मैदान आयोजित की जाएगी। इसके प्रचार प्रसार के चौक चौराहों पर होडिंग लगाए जाएंगे। बैठक में स्थानीय कलाकारों के चयन पर विशेष चर्चा की गई। एसडीओ ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। नौरंगा मोड़, दुलार बिगहा मोड़, हॉस्पिटल मोड़, हथियारा-बनतारा एवं अन्य मार्गों पर ड्रॉप गेट बनाएं जायेंगे। मुख्य1
- Post by Awaaz -e-Bharat1